Winter Velvet Style: विंटर में यूं तो आप कई तरीकों से खुद को स्टाइल कर सकती हैं। लेकिन अगर आप हर बार एक बेहद ही रॉयल व ग्रेसफुल लुक कैरी करना चाहती हैं तो ऐसे में आप वेलवेट को चुन सकती हैं।
नेट के साथ वेलवेट

नेट और ब्रोकेड फैब्रिक का जैकेट वेलवेट के साथ बेहद खूबसूरत लगता है। आप चाहें तो इन दोनों में से किसी भी फैब्रिक का दुपट्टïा भी वेलवेट के साथ पेयर कर सकती हैं। यह ठंड दूर करने के साथ आपको स्टाइल भी देगा।
कुछ यूं पहनें वेलवेट एथनिक वियर

विंटर में अगर आप वेलवेट स्टाइल कर रही हैं तो ऐसे में वेलवेट एथनिक वियर पहनना यकीनन एक अच्छा विचार है। आप वेलवेट एथनिक वियर में लहंगा चोली या को-ऑड ड्रेस को पेयर करने पर विचार कर सकती हैं।
कुछ यूं पहनें वेलवेट ब्लेजर

विंटर में वेलवेट ब्लेजर पहनना यकीनन एक अच्छा आइडिया है। वेलवेट ब्लेजर को पहनते समय आप प्लेन बेसिक टॉप के साथ जींस को पहन सकती हैं। वहीं, इसके साथ कलर कंट्रास्टिंग वेलवेट ब्लेजर को स्टाइल करें।
कुछ यूं पहनें वेलवेट स्कर्ट

विंटर में वेलवेट स्कर्ट को भी स्टाइल किया जा सकता है। आप वेलवेट स्कर्ट को स्पार्कल मैचिंग वेलवेट टॉप के साथ पेयर कर सकती हैं। किसी पार्टी या दोस्तों के साथ आउटिंग के लिए यह एक अच्छा ऑप्शन है।
कुछ यूं पहनें वेलवेट पैंट सूट

विंटर में वेलवेट पैंट सूट बेहद ही स्टाइलिश लगता है। आप इसे ऑफिस पार्टीज में स्टाइल करने पर विचार कर सकती हैं। आप वेलवेट पैंट सूट को पहन रही हैं तो ऐसे में उसके साथ बेल्ट को स्टाइल कर सकती हैं।