Fashion hacks
Fashion hacks

अपने बजट में ही दिखें स्टाइलिश, यह हैं इसके लिए कुछ फैशन हैक्स

स्टाइलिश और रिच दिखने के लिए आपके लिए बहुत अधिक पैसा खर्च करने की जरूरत नहीं है। आप स्मार्ट सोच कर अपने बजट में यह लुक क्रिएट कर सकते हैं। जानिए ऐसे कुछ तरीकों के बारे में।

Fashion hacks: आजकल अच्छा दिखना एक जरूरत सी बनता जा रहा है। हर कोई फैशनेबल, क्लासी और अमीर दिखना चाहता है। इसके लिए कुछ लोग लाखों रुपए खर्च करते हैं। लेकिन, आप हर बार फैशन फ्रेंडली शॉपिंग नहीं कर सकते। इसके साथ ही बहुत अधिक खर्च करना न तो समझदारी है न ही हर किसी के लिए संभव है। किंतु, इसका मतलब यह भी नहीं है कि स्टाइलिश और क्लासी दिखना बहुत मुश्किल है। थोड़ा सा स्मार्ट बन कर आप अपनी इस मुश्किल को कम कर सकते हैं। यानी, कुछ स्मार्ट फैशन स्ट्रेटेजीज को अपना कर आप कम बजट में स्टाइलिश और क्लासी लग सकते हैं। अपने बजट में ही स्टाइलिश दिखने के फैशन हैक्स इस प्रकार हैं।

स्मार्ट तरीके से शॉपिंग करें

अगर आप कुछ बहुत अधिक कीमती खरीदते हैं, तो जरूरी नहीं है कि वो चीज स्टाइलिश भी दिखे। कई बार कीमती चीज पहनने पर कीमती भी नहीं लगती। ऐसे में, आपको स्मार्ट तरीके से शॉपिंग करनी चाहिए। लोकल मार्केट्स में भी बहुत अच्छी चीजें मिलती हैं जैसे ड्रेसेस, एसेसरीज आदि। आपको बस अपनी पसंद और पर्सनालिटी के अनुसार सही चीजों को चुनना है। लेकिन, इनकी क्वालिटी पर खास ध्यान दें।

यह भी पढ़ें। Fashion Tips : फैशन के मामले में हिना खान ने छोड़ा सबको पीछे, आप भी सीखें बहुत कुछ

सही ज्वेलरी 

हमेशा गोल्ड-टोन ज्वेलरी में ही इंवेस्ट करें। यह गहने आपके लुक को पूरी तरह से बदल सकते हैं। आप इस तरह की ज्वेलरी को आसानी से लोकल मार्किट से खरीद सकते हैं। गोल्ड प्लेट कानों की बालियां, गले के हार आदि को अपनी कलेक्शन में रखना न भूलें। लेकिन, इन्हें खरीदते हुए ख्याल रखें कि इससे आपको किसी तरह से एलर्जी न हो और यह चीप न लगे। मिक्स और मैच कर के आप इन्हें पहनें और ट्रेंडी व स्टाइलिश लुक पाएं।

Right jewelry
Right jewelry

रंगों का चुनाव

ब्राइट रंगों के साथ ही कुछ हल्के रंगों का इस्तेमाल करें। कुछ न्यूट्रल शेड जैसे बैज, क्रीम, पीच आदि रंगों को शामिल कर के आप क्लासी और एक्सपेंसिव लुक क्रिएट कर सकते हैं। इसके अलावा काला, स्लेटी, हल्का ग्रीन रंग भी अच्छा लुक देते हैं। सही रंगों के इस्तेमाल से ही आप सही बजट में अच्छा लुक खुद को दे सकते हैं। 

मिक्स और मैच

कोई भी व्यक्ति बार-बार एक ही कपडे पहनना पसंद नहीं करता है। लेकिन, रोजाना नए कपडे पहनना भी संभव नहीं है। ऐसे में आप स्टाइलिश दिखने के लिए आप कपड़ों को मिक्स और मैच कर के पहन सकते हैं। जैसे एक ही कुर्ते को विभिन्न बॉटम्स के साथ पहनें। ऐसे ही आप जीन्स और ज्वेलरी को भी स्टाइल कर सकते हैं। इससे आपका खर्चा भी नहीं होगा और आप अच्छे भी लगेंगे।

Mix and match
Mix and match

स्टाइलिंग 

अगर आप स्टाइलिश और रिच दिखना चाहते हैं, तो ऐसे कपड़ें चुनें, जिनका फैशन कभी पुराना नहीं होता। जैसे सफेद और काले रंग की टी-शर्ट या पेंट्स कभी भी आउट-ऑफ-फैशन नहीं होते। ऐसे में, इन्हें अवश्य अपनी अलमारी में रखें। इससे आपको स्टाइलिंग के कई मल्टीपल विकल्प भी मिलेंगे और आपके पैसे भी बचेंगे। ऐसे ही कुछ प्रिंट और पैटर्न भी कभी पुराने नहीं होते। ऐसे कपड़ों को चुनें, जो पहनने में आरामदायक हों। कपड़ों की गुणवत्ता पर ध्यान दें, कॉटन, सिल्क, ऊन और लिनन आदि को चुनना अच्छा रहता है।

फुटवेयर का भी रखें ध्यान 

हमारी अलमारी में कभी भी पर्याप्त फुटवेयर नहीं हो सकते। इसका अर्थ है कि आपके पास अपने सभी कपड़ों के लिए मैचिंग फुटवेयर नहीं हो सकते। ऐसे में, आप अपनी फुटवेयर कलेक्शन में स्नीकर्स, न्यूड हील्स, काले रंग की वैज आदि को अवश्य रखें। इसके साथ ही आप कुछ सोबर जूतों को भी इसमें अवश्य शामिल करें। ऐसा करने से आप सभी कपड़ों और जूतों को मैच कर के पहन सकते हैं। आप इनमें न्यूट्रल रंग के फ्लैट्स भी रखें। यही नहीं, सुनहरे और सिल्वर रंग के सैंडल भी आपको स्टाइलिश और रिच लुक दे सकते हैं।

Right footwear
Right footwear