सरकारी कॉटेज किसी शानदार होटल से कम नहीं है
हम आपको आज कुछ ऐसे सरकारी गेस्ट हाउस के बारे में बताने वाले हैं, जो आपके बजट में भी हैं और उसके खूबसूरत नजारे आपका दिल खुश कर देंगे।
Government Guest House: हमारी भागदौड़ भरी जिंदगी में कुछ समय के लिए हमें सुकून के पल चाहिए होते हैं। लोगों को जब भी मौका मिलता है, वह हिल स्टेशन घूमने के लिए चले जाते हैं। पहाड़ों की सैर करना एक खूबसूरत थेरेपी है। प्रदूषण से दूर पहाड़ आपको खुली हवा में सांस लेना सिखाता है। यहां आकर आप सब कुछ भूल जाते हैं और सिर्फ छोटे-छोटे पलों का आनंद लेना पसंद करते हैं। पहाड़ों में सुकून के पल बिताने के लिए गेस्ट हाउस से अच्छा कुछ भी नहीं है। हम आपको आज कुछ ऐसे सरकारी गेस्ट हाउस के बारे में बताने वाले हैं, जो आपके बजट में भी हैं और उसके खूबसूरत नजारे आपका दिल खुश कर देंगे।
हडिम्बा स्टे, मनाली

गर्मियों की छुट्टी के लिए मनाली अच्छा ऑप्शन है। अगर आप मनाली घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो आप एक बार हडिम्बा गेस्ट हाउस में जरूर रुकिए। इसका नाम प्रसिद्ध हडिम्बा मंदिर के नाम पर रखा गया है। इस गेस्ट हाउस से आप खूबसूरत वादियों का नजारा देख सकते हैं। यहां आपको बेहद सस्ते दामों पर कमरे मिल जाएंगे, जिसमें अटैच कीचन और बाथरूम की भी सुविधा होगी।
कलिम्पोंग शैलाबास

पश्चिम बंगाल में कलिम्पोंग बेहद खूबसूरत जगह है। यह पूरा शहर पहाड़ों के बीच बसा हुआ है, जिसकी खूबसूरत वादियां आप का मन मोह लेगी। यहां आप सरकारी गेस्ट हाउस कलिम्पोंग शैलाबास को अपना ठिकाना बना सकते हैं। अगर आप इस गेस्ट हाउस में ठहरते हैं, तो आपको यहां एक प्राइवेट गार्डन और कमरे से अटैच एक बॉलकनी की फैसिलिटी भी मिलेगी। कलिम्पोंग शैलाबास गेस्ट हाउस पहाड़ और जंगल से घिरा हुआ है। जो आपको सुकून का एहसास कराएगा।
लॉग हट्स, मनाली

लॉग हट्स मनाली हिल स्टेशन से सिर्फ 2 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। कॉटेज के आसपास की लोकेशन काफी खूबसूरत है। यहां से आप बर्फ से ढके पहाड़ों के नजारे का लुत्फ उठा सकते हैं। यहां आपको मात्र 1500 रुपए में डबल बेड रूम और बाथरूम के साथ डाइनिंग हॉल की फैसिलिटी मिलेगी।
चैल हट्स और कॉटेज

हिमाचल प्रदेश में चैल हट्स और कॉटेज सबसे पुराना होटल है, जिसका निर्माण 1891 में हुआ था। यह पूरा कॉटेज 75 एकड़ जमीन में फैला हुआ है। इस सरकारी कॉटेज में आपको कम बजट में लग्जरी सुइट्स की सुविधा मिलेगी। इस कॉटेज की खास बात यह है कि यहां आपको एक से बढ़कर एक लजीज खाने भी मिलेंगे, जो बिल्कुल मुफ्त होते हैं।
द ऑर्चर्ड हट्स, मनाली

‘द ऑर्चर्ड हट्स’ मनाली का दूसरा सबसे बड़ा सरकारी होटल है, जो बर्फ की खूबसूरत वादियों में बसा हुआ है। यहां से आपको सभी खूबसूरत लोकेशन काफी नजदीक मिलेंगे। आपको कम बजट में बढ़िया कमरे केबल टीवी और खानपान की सुविधा के साथ मिल जाएंगे।
भागसु, मैक्लोडगंज

अगर आप अपनी फैमिली के साथ ट्रेवल कर रहे हैं और सुकून के कुछ वक्त बिताना चाहते हैं, तो आपको एक बार मैक्लोडगंज का सरकारी भागसु गेस्ट हाउस ट्राई करना चाहिए। इस गेस्ट हाउस से आपको पहाड़ों का शानदार नजारा देखने को मिलेगा। इस गेस्ट हाउस में कई सारे कमरे हैं, जो बजट फ्रेंडली हैं। यहां डबल बेड कमरों के दाम 500 रूपये से शुरू होते हैं।
जेकेडीटीसी गेस्ट हाउस, सोनमर्ग

हमारे यहां एक कहावत लोकप्रिय है कि धरती में अगर कहीं स्वर्ग है तो वह कश्मीर में हैं। कश्मीर में भी कई खूबसूरत जगहें हैं, उन जगहों में सोनमर्ग का भी नाम शामिल है। सोनमर्ग में आपको खूबसूरत कई सरकारी गेस्ट हाउस ठहरने के लिए मिलेंगे, जो बजट फ्रेंडली है। इस गेस्ट हाउस में आपको लोगों की भीड़ और शोर शराबा नहीं मिलेगा। हरे-भरे पहाड़ों को देखते हुए कुछ दिन आप यहीं ठहर सकते हैं। जम्मू कश्मीर टूरिज्म की वेबसाइट से इस गेस्ट हाउस में बुकिंग कर सकते हैं। यहां के कमरों की रेट 500 से शुरू होती हैं।
न्यू सर्किट हाउस, काजा

हिमाचल प्रदेश के सबसे खूबसूरत जगहों की लिस्ट में काजा का नाम भी शामिल है। जहां आप छुट्टियों में सुकून और शांति के लिए जा सकते हैं। आप यहां के खूबसूरत न्यू सर्किट हाउस में ठहर सकते है, जो आपके बजट में रहेगा। कम दाम में इतनी अच्छी जगह मिलना वाकई बड़ी बात है। न्यू सर्किट हाउस हिल स्टेशन के काफी पास है, जिस वजह से आप काजा को अच्छी तरह से एक्सप्लोर कर सकते हैं। इस गेस्ट हाउस के कमरों की शुरुआत 500 से लेकर 800 रूपये के बीच में शुरू होती है। यहां आपको कमरों के साथ अटैच बाथरूम और किचन की फैसिलिटी मिलेगी।
जीएमवीएन, औली

अगर आप एडवेंचर के शौकीन हैं, तो आपको औली घूमने जाना चाहिए। आप यहां के सरकारी गढ़वाल मंडल विकास निगम गेस्ट हाउस में रूक सकते हैं। खूबसूरत लोकेशन पर स्थित ये सरकारी गेस्ट हाउस आपके बजट में भी पड़ेगा। औली के जीएमवीएन में 2 सुपर डीलक्स, 4 सेमी डीलक्स और 21 डीलक्स कमरे हैं। आपको यहां 12 बेड की डोमेट्री भी मिलेगी। आप अपने बजट के हिसाब से इसे चुन सकते हैं।
सीपीडब्लूडी सर्किट हाउस, गंगटोक

सिक्किम की राजधानी गंगटोक घूमने वालों की फेवरेट प्लेस है । अगर आप गंगटोक की खूबसूरती एक्सप्लोर करना चाहते हैं, तो आप वहां के सर्किट हाउस में ठहर सकते हैं। यहां के कमरे तो साफ़-सुथरे हैं ही लेकिन बालकनी से जो नजारा दिखाई देता है, वो अद्भुत है। पहाड़ों के बीच शांत और सुकुन और शांति से रहने के लिए ये गेस्ट हाउस बेस्ट हैं। आप इस गेस्ट हाउस की बुकिंग ऑनलाइन और ऑफ़लाइन दोनों तरह से करवा सकते हैं। यहां के कमरों की रेट 800 से शुरू होती हैं।
इन सभी खूबसूरत जगहों पर आपको काफी कम पैसों में सरकारी गेस्ट हाउस ठहरने के लिए मिल जाएंगे। इन सभी गेस्ट हाउस के कमरों के दाम हजार रुपए से कम है। आप चाहे तो इन गेस्ट हाउस की बुकिंग ऑनलाइन या ऑफलाइन भी करा सकते हैं।
