Overview: कोई और तो नहीं चला रहा आपका Facebook Account?
How to check Facebook security: आजकल लोग सोशल मीडिया का खूब इस्तेमाल कर रहे हैं। इसके बिना लाइफ अधूरी सी है। सोशल मीडिया पर लोग अपने जानने वालों से पर्सनल बात करते हैं, जो सिर्फ दो लोगों के बीच रहती हैं। हालांकि बदलते वक्त के साथ हैकर्स काफी एडवांस होते जा रहे हैं। हैकिंग की बढ़ती घटनाएं चिंताजनक है। आजकल पर्सनल चैट्स भी सेफ नहीं है। ऐसे में अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स को सेफ रखना बहुत ही जरूरी होता जा रहा है।
Facebook Account Security Tricks: आजकल लोग सोशल मीडिया का खूब इस्तेमाल कर रहे हैं। इसके बिना लाइफ अधूरी सी है। सोशल मीडिया पर लोग अपने जानने वालों से पर्सनल बात करते हैं, जो सिर्फ दो लोगों के बीच रहती हैं। हालांकि बदलते वक्त के साथ हैकर्स काफी एडवांस होते जा रहे हैं। हैकिंग की बढ़ती घटनाएं चिंताजनक है। आजकल पर्सनल चैट्स भी सेफ नहीं है। ऐसे में अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स को सेफ रखना बहुत ही जरूरी होता जा रहा है।
कई बार हैकर्स आपके अकाउंट को इस तरह से हैक कर लेते हैं कि आपको कानो-कान भी इसकी खबर नहीं लग पाती। अगर आपको शक है कि किसी ने आपके फेसबुक अकाउंट को हैक कर लिया है, तो आप कुछ आसान ट्रिक्स की मदद से इस बात का पता लगा सकते हैं। आइए जानें कैसे पता करें कि कोई और हमारा फेसबुक अकाउंट यूज तो नहीं कर रहा है?
कैसे पता करें कोई और आपका Facebook Account यूज कर रहा है या नहीं?

अगर किसी को आपकी जानकारी के बिना आपके अकाउंट तक पहुंच मिल जाती है, तो स्थिति बहुत जल्दी खतरनाक हो सकती है। फेसबुक ने आपके लॉग-इन डिवाइस की लिस्ट के जरिए इस सच का पता लगाना काफी आसान बना दिया है। Facebook पर अपने एक्टिव सेशन और लॉग-इन डिवाइसों की सूची देखने के लिए आपको नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
- सबसे पहले अपने Account में लॉग इन करें और स्क्रीन के ऊपरी-दाएं कोने में अपने प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपको Settings & Privacy सेटिंग्स के ऑप्शन को क्लिक करना होगा।
- स्क्रीन के बाईं ओर पैनल पर पासवर्ड और सुरक्षा पर क्लिक करें ।
- Account सेटिंग ऑप्शन पर जाएं और पासवर्ड और सेफ्टी पर क्लिक करें ।
- इसके बाद आपके सामने Where you’re logged in का एक ऑप्शन आएगा। इस पर क्लिक करें।
- आपको उन सभी डिवाइस और लोकेशन की लिस्ट दिखाई देगी, जो वर्तमान में आपके अकाउंट को यूज कर रहे हैं। यदि आपको अपरिचित लॉगिन के बारे में कोई सूचना मिलती है, तो Review devices पर क्लिक करें। आप अपनी Facebook प्रोफाइल भी चुन सकते हैं और Logins on other devices सेक्शन देख सकते हैं ।
अगर किसी ने फेसबुक अकाउंट हैक कर लिया, तो क्या करें?

अगर आपको लगता है कि आपके Facebook अकाउंट पर कोई और नजर रख रहा है, तो आपको उस डिवाइस की पहुंच हटा देनी चाहिए। फिर आपको अपना पासवर्ड बदलना चाहिए और सेफ्टी के लिए two-factor authentication (2FA) सेट करना चाहिए। आप अपरिचित लॉगिन के लिए अलर्ट भी सेट कर सकते हैं और सभी डिवाइस से लॉग आउट कर सकते हैं।
