इन 4 टिप्स से आप कम सैलरी में भी कर सकते हैं बचत
अगर आप भी ग्रहणी है और घर की बचत का जिम्मा आपके सर हैं तो आप इन कुछ टिप्स के जरिए सेविंग्स कर सकती हैं। इसके साथ ही अगर आपकी सैलरी भी कम है और आप सभी खर्चों को निकलने के बाद उसमें से बचत करना चाहती है तो भी आप इन टिप्स के जरिए कम सैलरी में भी बचत कर सकती हैं।
Saving Money from Salary: ज्यादातर घरों की महिलाएं ही घर के फाइनेंस का लेखा जोखा रखती है। परिवार और घर की जरूरतों और खर्चों को उनसे बेहतर कोई नहीं समझ सकता वहीं इनकम से बचत करना भी उन्हें भली भांति ही आता है। वैसे रोजाना के खर्चों के अलावा बचत बहुत जरूरी है जो भविष्य की जरूरतों में काम आती है। ऐसे में अगर आप भी ग्रहणी है और घर की बचत का जिम्मा आपके सर हैं तो आप इन कुछ टिप्स के जरिए सेविंग्स कर सकती हैं। इसके साथ ही अगर आपकी सैलरी भी कम है और आप सभी खर्चों को निकलने के बाद उसमें से बचत करना चाहती है तो भी आप इन टिप्स के जरिए कम सैलरी में भी बचत कर सकती हैं।
Also read: उबले हुए अमरुद के पत्तों से धोएं बाल, बालों की चमक देखकर लोग पूछने लगेंगे सवाल
घर के राशन की लिस्ट करें तैयार

सबसे पहले घर के राशन और छोटे छोटे खर्चे जो जरूरी है उनकी एक लिस्ट तैयार करें। जैसे पूरे महीने का राशन, फल सब्जी, दूध, स्नैक्स सभी खर्चों की एक लिस्ट बना लें।
बजट करें तैयार
आप अपने सैलरी के अनुसार पूरे महीने का बजट तैयार करें। घर के जरूरी खर्चे जैसे राशन और जरूरी समान का पैसा पहले ही अलग कर दें। इसके बाद ट्रैवलिंग और बाकी खर्चों के लिए पैसा अलग कर लें। इसके बाद जो पैसे बचें उसे बचत में रखें और उसमें से कुछ अमाउंट को उठाकर बचत में निवेश कर दें और बाकी को सेविंग्स में रख लें।
जेनेरिक प्रोडक्ट खरीदें
बाजार में ब्रांड के नाम पर कंपनी लोगों से बहुत पैसा खींचती है। जबकि उसी कैटेगरी में आपको मार्केट में जेनेरिक प्रोडक्ट भी मिल जाते है जिसका दाम ब्रांड्स प्रोडक्ट के मुकाबले काफी कम होता है। तो खाने पीने के नामी ब्रांड्स की जगह पर जेनेरिक प्रोडक्ट लेकर सेविंग करें।
बिजली बिल में भी कर सकते हैं बचत

छोटी छोटी बचाव आपकी सैलरी से अच्छी बचत कर देती हैं। इसलिए आपको अपने घर में बिजली की फिजूलखर्ची को भी बचाना चाहिए। घर में बिना मतलब के जलने वाली लाइट को बंद रखें। ऐ सी का कम इस्तेमाल कर आप बिजली के बिल में बचत कर अच्छी खासी सेविंग्स भी कर सकते हैं।
निवेश
सैलरी के कुछ हिस्सा का भाग बचत का होना चाहिए। इसके लिए बैंक में एफडी में इन्वेस्ट करें। जो फ्यूचर में आपके बड़े खर्चों और जरूरत पर काम आता है। इसके अलावा आप स्टॉक मार्केट, म्यूचुअल फंड या फिर सेविंग्स फंड में भी निवेश कर सकते हैं। जबकि ये निवेश दूसरों निवेश के मुकाबले ज्यादा सेफ है और यहां पर प्रॉफिट भी अधिक मिलता हैं।
फिजूलखर्ची कम करें
अगर आप अपने शौक जैसे बाहर घूमने खाने पीने का शौक ज्यादा रखते है तो आपको इसपर लगाम लगाने की जरूरत है। महीने का एक प्लान बनाए। किस दिन आपको बाहर खाना है और कब घूमने का प्लान करना है। फिजूलखर्ची से बचें और कम से कम पैसे खर्च करें।
सैलरी से कितनी बचत करना चाहिए

आपकी सैलरी कितनी भी हो लेकिन आपको अपनी सैलरी का कम से कम 20% भाग बचत का लक्ष्य रखना चाहिए। वहीं आपको कम से कम हर महीने 10% बचत तो करनी हो चाहिए और इस बचत को कही न कही निवेश भी करना चाहिए जिससे आपको इसपर इंट्रेस्ट भी मिलें और आपका पैसा सिक्योर भी रहें।
