googlenews
दीपक जलाते वक्त ध्यान रखें ये बातें
पूजा के दौरान दीपक जलाना भी जरूरी माना गया है और ऐसा करने के पीछे भी यही मान्यता सदियों से चली आ रही है कि ऐसा करने से भगवान की अति शीघ्र कृपा प्राप्त होती है। पर अगर इसके पीछे छुपे वैज्ञानिक और व्यवहारिक कारण की बात करें तो, असल में दीपक अंधेरे को दूर करने के लिए जलाते हैं और चूंकि अंधेरा नकारात्मक शक्ति का प्रतीक होता हैं, ऐसे में पूजा के दौरान दीपक के माध्यम से नकारात्मक शक्ति या ऊर्जा को दूर करने का प्रयास किया जाता है। ऐसे में दीपक जलाते वक्त कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। जैसे कि…
  1. पूजा का दीपक अगर आप घी से जला रहे हैं तो उसे भगवान की प्रतिमा के बाएं तरफ रखें और अगर आप इसे तेल से जला रहे हैं तो फिर उसे दाहिने तरफ रखें। 
  2. पूजा की दीपक जलाते वक्त ये बात हमेशा ध्यान रखें कि वो पूजा के बीच में न बुझने पाएं। दरअसल, पूजा के बीच में दीपक बुझना अशुभ शकुन माना जाता है। साथ ही ये पूजा की असफलता का घोतक है। इसलिए दीपक प्रजवल्लित करने के बाद उसे ऐसी जगह रखें जहां वो बुझने न पाएं और अगर फिर भी गलती ये वो बुझ जाता है, तो फिर उसके लिए भगवान से क्षमा अवश्य मांग लें।
  3. वहीं माना जाता है कि घी के दीपक के लिए सफेद रुई की बत्ती और तेल के दीपक के लिए लाल धागे की बत्ती शुभ रहती है। इसलिए इस बात का भी ध्यान रखें।
  4. इस बात का भी ध्यान रखें कि पूजा के लिए जिस दीपक का आप इस्तेमाल कर रहे हैं, वो कहीं से खंडित न हो, क्योंकि पूजा-पाठ में कभी भी कोई खंडित चीज प्रयोग में नहीं लाई जाती है।

ये भी पढ़ें –

ऐसे सपने देतें हैं शीघ्र विवाह का संकेत

शनिदोष से मुक्ति चाहते हैं, तो शनिवार को कर लें ये उपाय

पूजा के नारियल का खराब निकलना, देता है ये बड़ा संकेत

आप हमें फेसबुकट्विटरगूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकती हैं।