Can I know if someone is using my Gmail account: आज के समय में एक फोन को ऑपरेट करने के लिए सबसे जरूरी चीज है Gmail Account। ईमेल अकाउंट व्यक्तिगत पहचान योग्य और संवेदनशील जानकारी के लिए एक दरवाजा है। आप अपने ईमेल का इस्तेमाल वीडियो स्ट्रीमिंग सेवाओं में लॉग इन करने, ऑनलाइन शॉपिंग और सोशल मीडिया के लिए करते हैं। यहीं से आपको बैंक स्टेटमेंट और यूटिलिटी बिल मिलते हैं, जिनमें पता, पूरा नाम और यहां तक कि सोशल सिक्योरिटी नंबर (SSN) भी दिखाई देते हैं।
