Summary: पराठे के साथ सर्व करने के लिए यूं बनाएं स्वादिष्ट मूली के पत्तों की चटनी
मूली के पत्तों की चटनी हल्की, स्वादिष्ट और पौष्टिक डिश है, जिसे पराठे, रोटी या स्नैक्स के साथ सर्व किया जा सकता है। इसकी ताजगी और हल्की तीखी स्वाद इसे हर उम्र के लोगों के लिए परफेक्ट बनाते हैं।
Mooli Ke Patto Ki Chutney: मूली के पत्तों की चटनी एक स्वादिष्ट और पौष्टिक डिश है, जो हल्की, हरी और झटपट बनने वाली है। इसमें मूली के पत्तों की ताजगी, हल्की तीखी हरी मिर्च, अदरक–लहसुन का फ्लेवर और नींबू का खट्टापन एक साथ मिलकर इसे हर उम्र के लोगों के लिए परफेक्ट बनाते हैं। इसे पराठे, रोटी, नान या स्नैक्स के साथ सर्व किया जा सकता है और यह न केवल स्वाद में लाजवाब है बल्कि सेहत के लिए भी बेहद लाभकारी है। मूली के पत्तों में भरपूर पोषण होता है, और इसे इस तरह इस्तेमाल करना कि स्वाद भी बढ़िया आए, इसे खास बनाता है। तो चलिए जानते हैं इसे कैसे बनाते हैं।

Mooli Ke Patto Ki Chutney
Ingredients
Method
- मूली के पत्तों को अच्छी तरह धो लें ताकि सभी मिट्टी और गंदगी हट जाए। पत्तों को थोड़ा काट लें।

- हरी मिर्च, अदरक और लहसुन के साथ मूली के पत्तों को मिक्सर में डालें। अगर नारियल डाल रहे हैं, तो इसे भी इसी समय डाल सकते हैं।

- सभी सामग्री को अच्छे से पीसकर स्मूदी जैसी चटनी बना लें। इस समय नमक डालें और जरूरत अनुसार थोड़ा पानी डाल सकते हैं ताकि कंसिस्टेंसी स्मूदी जैसी हो जाए।

- पीसी हुई चटनी में नींबू का रस डालें। नींबू का रस हरे रंग को बनाए रखने और स्वाद में ताजगी लाने के लिए जरूरी है।

- यदि आप तड़का देना चाहते हैं, तो पैन में तेल गर्म करें और उसमें राई या जीरा डालें। जब वह चटकने लगे, इसे तुरंत चटनी में डाल दें। यह स्वाद और खुशबू को बढ़ाता है।

- चटनी तैयार है। इसे गरम या ठंडी पराठे, रोटी या स्नैक्स के साथ परोसें। यह हर उम्र के लोगों को पसंद आती है और हेल्दी होने के साथ-साथ स्वादिष्ट भी है।







