Radish leaf chutney is a light, flavorful, and nutritious dish that can be served with parathas, roti, or snacks. Its fresh and mildly spicy taste makes it perfect for all ages. So, let’s find out how to make it.
Radish leaf chutney is a light, flavorful, and nutritious dish that can be served with parathas, roti, or snacks. Its fresh and mildly spicy taste makes it perfect for all ages. So, let’s find out how to make it.

Summary: पराठे के साथ सर्व करने के लिए यूं बनाएं स्वादिष्ट मूली के पत्तों की चटनी

मूली के पत्तों की चटनी हल्की, स्वादिष्ट और पौष्टिक डिश है, जिसे पराठे, रोटी या स्नैक्स के साथ सर्व किया जा सकता है। इसकी ताजगी और हल्की तीखी स्वाद इसे हर उम्र के लोगों के लिए परफेक्ट बनाते हैं।

Mooli Ke Patto Ki Chutney: मूली के पत्तों की चटनी एक स्वादिष्ट और पौष्टिक डिश है, जो हल्की, हरी और झटपट बनने वाली है। इसमें मूली के पत्तों की ताजगी, हल्की तीखी हरी मिर्च, अदरक–लहसुन का फ्लेवर और नींबू का खट्टापन एक साथ मिलकर इसे हर उम्र के लोगों के लिए परफेक्ट बनाते हैं। इसे पराठे, रोटी, नान या स्नैक्स के साथ सर्व किया जा सकता है और यह न केवल स्वाद में लाजवाब है बल्कि सेहत के लिए भी बेहद लाभकारी है। मूली के पत्तों में भरपूर पोषण होता है, और इसे इस तरह इस्तेमाल करना कि स्वाद भी बढ़िया आए, इसे खास बनाता है। तो चलिए जानते हैं इसे कैसे बनाते हैं।

Radish leaf chutney is a light, flavorful, and nutritious dish that can be served with parathas, roti, or snacks. Its fresh and mildly spicy taste makes it perfect for all ages. So, let’s find out how to make it.

Mooli Ke Patto Ki Chutney

मूली के पत्तों की चटनी एक स्वादिष्ट, पौष्टिक और पारंपरिक देसी चटनी है, जिसे अक्सर अनदेखे रह जाने वाले मूली के हरे पत्तों से तैयार किया जाता है। इसमें मूली के पत्ते, हरी मिर्च, लहसुन, सरसों या जीरा और नींबू/इमली मिलाकर पीसा जाता है। इसका स्वाद हल्का तीखा और ताज़गीभरा होता है। यह चटनी आयरन और फाइबर से भरपूर होती है और पराठे, दाल-चावल या साधारण भोजन के साथ बेहद अच्छी लगती है।
Prep Time 15 minutes
Cook Time 15 minutes
Course: Condiment / Side Dish (Chutney)
Cuisine: Indian Cuisine (North Indian / Traditional Indian)
Calories: 14

Ingredients
  

  • कप मूली के पत्ते अच्छे से धोकर काट लें
  • 2 हरी मिर्च
  • 1 इंच टुकड़ा अदरक
  • 3 कलियाँ लहसुन
  • 1/2 चम्मच राई / जीरा तड़के के लिए
  • 1 चम्मच तेल तड़के के लिए
  • 1 चम्मच नींबू का रस
  • 1 चम्मच नारियल
  • नमक स्वादानुसार

Method
 

स्टेप 1: मूली के पत्ते धोएं
  1. मूली के पत्तों को अच्छी तरह धो लें ताकि सभी मिट्टी और गंदगी हट जाए। पत्तों को थोड़ा काट लें।
    "Fresh radish leaves being washed under running water to remove dirt, then roughly chopped.
स्टेप 2: मसाले भी मिक्सर में डालें
  1. हरी मिर्च, अदरक और लहसुन के साथ मूली के पत्तों को मिक्सर में डालें। अगर नारियल डाल रहे हैं, तो इसे भी इसी समय डाल सकते हैं।
    Radish leaves, green chilies, ginger, garlic, and optional coconut added into a blender for grinding
स्टेप 3: पीसकर चटनी तैयार करें
  1. सभी सामग्री को अच्छे से पीसकर स्मूदी जैसी चटनी बना लें। इस समय नमक डालें और जरूरत अनुसार थोड़ा पानी डाल सकते हैं ताकि कंसिस्टेंसी स्मूदी जैसी हो जाए।
    "All ingredients blended into a smooth, creamy green chutney with salt added and water for consistency
स्टेप 4: चटनी में नींबू डालें
  1. पीसी हुई चटनी में नींबू का रस डालें। नींबू का रस हरे रंग को बनाए रखने और स्वाद में ताजगी लाने के लिए जरूरी है।
    Fresh lemon juice being squeezed into the green chutney to enhance flavor and preserve color
स्टेप 5: चटनी में तड़का लगाएं
  1. यदि आप तड़का देना चाहते हैं, तो पैन में तेल गर्म करें और उसमें राई या जीरा डालें। जब वह चटकने लगे, इसे तुरंत चटनी में डाल दें। यह स्वाद और खुशबू को बढ़ाता है।
    Hot oil in a pan with mustard seeds or cumin seeds being poured over the chutney to add aroma and taste
स्टेप 6: चटनी को पराठे के साथ सर्व करें
  1. चटनी तैयार है। इसे गरम या ठंडी पराठे, रोटी या स्नैक्स के साथ परोसें। यह हर उम्र के लोगों को पसंद आती है और हेल्दी होने के साथ-साथ स्वादिष्ट भी है।
    Radish leaf chutney served alongside hot parathas, ready to enjoy as a healthy and flavorful accompaniment

Notes

कुछ अतिरिक्त टिप्स
मूली के पत्तों को अच्छे से धो लें ताकि सभी मिट्टी और रेत हट जाए।
पत्तों को ज्यादा देर तक पकाएं या गर्म पानी में डालें नहीं, वरना उनका हरा रंग फीका पड़ सकता है।
चटनी पीसते समय थोड़ा पानी डालें ताकि स्मूदी जैसी कंसिस्टेंसी बने, न ज्यादा गाढ़ी न बहुत पतली।
नींबू का रस तुरंत डालें, इससे हरा रंग सुंदर रहता है और स्वाद में ताजगी आती है।
अगर आप नारियल डाल रहे हैं, तो इसे ताजगी के लिए बाद में ही मिलाएं, ताकि स्वाद और टेक्सचर दोनों बरकरार रहें।
फ्रिज में स्टोर करते समय एयरटाइट डिब्बे में रखें, यह 1–2 दिन तक ताजा रहती है।

स्वाति कुमारी एक अनुभवी डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं, जो वर्तमान में गृहलक्ष्मी में फ्रीलांसर के रूप में काम कर रही हैं। चार वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाली स्वाति को खासतौर पर लाइफस्टाइल विषयों पर लेखन में दक्षता हासिल है। खाली समय...