How To Filter Unwanted Content
Google Setting To Filter Content

Filter Unwanted Content: आजकल छोटे बच्चों से लेकर हर प्रोफेशन और बड़े लोगों तक सभी अपनी छोटी-छोटी रोजमर्रा की जरूरतों के लिए गूगल पर निर्भर हैं। ऐसे में आप भी अपने घर और घर के आसपास छोटे-छोटे बच्चों को छोटी-मोटी होमवर्क क्वेरीज, महिलाओं को किचन से संबंधित टिप्स और बुजुर्गों को खासकर हेल्थ के लिए गूगल को इस्तेमाल करते जरूर देखते होंगे। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है, कई बार गूगल पर उनकी जरूरत के कॉन्टेंट के अलावा भी अलग-अलग तरह के अश्लील और खून खराबे वाले फोटोज और विडियोज मौजूद होते हैं। जिसे देखने से वे डिस्टर्ब हो सकते हैं। और उनपर गलत असर पड़ सकता है। ऐसे में आपको बता दें अब आप इस तरह का डिस्टर्बिंग कॉन्टेंट आसानी से फिल्टर या ब्लर कर सकते हैं। आइए आज इसके बारे में जानते हैं।

डिस्टर्बिंग कॉन्टेंट को फिल्टर

Filter Disturbing Content
Filter Disturbing Content

आजकल टेक्नोलॉजी को सही तरह इस्तेमाल करने के साथ-साथ उसे ठीक प्रकार से मैनेज करना भी सीखना जरूरी है। जैसा कि हम सभी जानते हैं, आजकल गूगल सर्च एप्लीकेशन का इस्तेमाल हर उम्र के व्यक्ति द्वारा किया जा रहा है। ऐसे में सबसे ज्यादा जरूरी गूगल पर उपलब्ध अनचाहे कॉन्टेंट को फिल्टर करना होता है। जिसके लिए आज हम आपको कुछ आसान टिप्स बताने वाले हैं। जिन्हें फॉलो कर आप अनचाही हिंसक या अश्लील किसी भी तरह की इमेजेस और विडियोज को ब्लर या ब्लॉक कर सकते हैं।

गूगल एप्लिकेशन में ऐसे करती है, गूगल सेफ सर्च सेटिंग काम

गूगल एप्लिकेशन में अनचाहे कॉन्टेंट को फिल्टर करने और खासकर बच्चों के लिए सुरक्षित करने के लिए आप गूगल एप्लिकेशन पर जाकर कुछ आसान स्टेप्स में सर्च सेटिंग को चेंज कर सकते हैं।
इसके लिए आपको अपने एंड्रॉयड मोबाइल फोन या टैबलेट पर गूगल एप्लिकेशन को ओपन करना है। और उसके बाद इन बेहद आसान स्टेप्स को फॉलो करना है।

स्टेप 1 : सबसे पहले स्टेप 1 में अपने मोबाइल फोन पर सेटिंग्स में जाकर गूगल एप्लीकेशन सर्विसेज पर क्लिक करें।
स्टेप 2 : अब गूगल सर्विसेज में जाकर सर्च असिस्टेंट पर क्लिक करें और प्राइवेसी एंड सेफ्टी पर जाकर सेफ सर्च पर टेप करें।
स्टेप 3 : सेफ सर्च पर क्लिक करने के बाद आपके सामने फिल्टर, ब्लर और ऑफ ये तीन ऑप्शन होंगे। जिनपर क्लिक करके आप आसानी से सेटिंग चेंज कर सकते हैं।

फिल्टर पर क्लिक करने से आपके सर्च इंजन पर इस तरह का अनवांटेड कॉन्टेंट नहीं आएगा और वहीं अगर आप ब्लर ऑप्शन को चुनते हैं। तो किसी भी तरह का अनवांटेड कॉन्टेंट जैसे अश्लील और डिस्टर्बिंग फोटोज और विडियोज अपने आप ब्लर होजाएगा। जिससे आपका सर्च सिस्टम अनवांटेड कॉन्टेंट से सेफ रहेगा।

मैं रेनुका गोस्वामी, विगत पांच वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। डिजिटल पत्रकारिता में एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और हेल्थ पर लेखन का अनुभव और रुचि है, वर्तमान में गृहलक्ष्मी टीम का हिस्सा हूं। पत्रकारिता में स्नातक...