Aaradhya Bachchan Fake News: बॉलीवुड स्टार्स के बच्चे किसी ना किसी बात को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं। इस समय बच्चन फैमिली की आराध्या बच्चन चर्चा में हैं। अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या बच्चन की बेटी आराध्या बच्चन ने उनकी हेल्थ के बारे में ग़लत और भ्रामक जानकारी देने वाले वीडियो को लेकर दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया है। इस पर कोर्ट ने गूगल को नोटिस जारी किया है।
क्या है मामला

दिल्ली उच्च न्यायालय ने सर्च इंजन गूगल को आराध्या बच्चन की सेहत के बारे में ग़लत जानकारी प्रसारित करने के मामले में नोटिस जारी किया है। 13 वर्षीय आराध्या बच्चन ने कोर्ट में याचिका दायर करते हुए कई वेबसाइटों से उनके स्वास्थ्य के बारे में ग़लत और भ्रामक जानकारी हटाने का अनुरोध किया है। आराध्या का कहना है कि कोर्ट के आदेश के बाद भी सोशल मीडिया से उनके बारे में दी गई ग़लत जानकारियाँ हटायी नहीं गई हैं। आराध्या की याचिका में यह कहा गया है कि इन वीडियो में मोर्फ की गई तस्वीरों का इस्तेमाल किया गया है और इससे उनके बारे में गलत जानकारी फैल रही है। इन वीडियो में दर्शकों से सब्सक्रिप्शन के लिए भी कहा जाता है, जो कि उनके गोपनीयता के अधिकार का उल्लंघन है।
अगली सुनवाई मार्च में
आराध्य की याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट में अगली सुनवाई 17 मार्च को होगी। इसके पहले अप्रैल 2023 में भी दिल्ली हाईकोर्ट ने सर्च इंजन गूगल, इंटरटेनमेंट सोशल मीडिया अकाउंट बॉलीवुड टाइम्स और अन्य वेबसाइट्स को अराध्या बच्चन के स्वास्थ्य को लेकर विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर डाली गई फेक जानकारी हटाने का आदेश दिया था। लेकिन अभी भी आराध्या का कहना है कि अभी भी उनके स्वास्थ्य बारे मे ग़लत जानकारी सोशल मीडिया से पूरी तरह से नहीं हटाई गई है। इसी वजह से उन्होंने नयी याचिका लगायी है।
कोर्ट का क्या मानना है
दिल्ली हाईकोर्ट ने चिंता ज़ाहिर करते हुए कहा है कि सोशल मीडिया पर इस तरह की फेक जानकारी का प्रसार एक नाबालिग बच्चे के प्रति असंवेदनशीलता को दर्शाता है। अदालत ने यह भी कहा कि इस प्रकार के वीडियो इन्हें साझा करने वाले व्यक्तियों की मानसिकता पर सवाल उठाते हैं। यह समाज में बच्चों के प्रति संवेदनशीलता को भी उजागर करता है। अदालत ने कहा कि हर व्यक्ति को, चाहे वह सेलिब्रिटी हो, सम्मान का अधिकार है, खासकर जब बात उसके शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य की हो।
हेल्थ से जुड़ी ग़लत जानकारी
यूट्यूब के कुछ वीडियोज में आराध्या बच्चन को गंभीर रूप से बीमार दिखाया गया है जबकि ऐसा कुछ भी नहीं है। कुछ वीडियो में तो यह भी दावा किया गया था कि उनकी मौत हो गई। बच्चन फैमिली का कहना है कि इन वीडियोज को हटा दिया जाए और सारी गलत जानकारी को डिलीट किया जाए।
लाइमलाइट में रहती हैं आराध्या
आराध्या हमेशा किसी ना किसी बात को लेकर सुर्ख़ियों में बनी रहती हैं। वे उनकी मां ऐश्वर्या बच्चन के साथ इवेट से इवेंट्स और ट्रैवल करते हुए नज़र आती हैं। हाल ही में उनके स्कूल के एक कार्यक्रम में पूरा बच्चन परिवार साथ नजर आया था।
