Rekha Airport Incident Viral Video
Rekha Airport Incident Viral Video

Summery- रेखा एयरपोर्ट वायरल वीडियो

रेखा एयरपोर्ट पर फैन को धक्का देते हुए नजर आईं। वीडियो वायरल हुआ और यूज़र्स ने उन्हें जया बच्चन 2.0 कहकर ट्रोल किया।

Rekha Airport Incident Viral Video: बॉलीवुड इंडस्ट्री में सितारों का व्यवहार हमेशा फैंस के लिए चर्चा का विषय रहता है। जया बच्चन के पब्लिक प्लेस और पैपराजी के साथ कड़े रवैये के बाद अब रेखा का नाम भी इस सूची में शामिल हो गया है। हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें रेखा एक महिला फैन को पीछे धकेलती हुईं और सेल्फी देने से इंकार करती नजर आईं।

पपाराजी अकाउंट वायरल भयानी द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में रेखा और उनकी सेक्रेट्री फरजाना एयरपोर्ट से बाहर निकलते हुए दिखाई दे रहे हैं। तभी एक महिला फैन, जो अभिनेत्री के साथ फोटो लेना चाहती थी, उनके करीब पहुंचती है। रेखा मुस्कुराते हुए उसे हल्का पीछे धक्का देती हैं और आगे बढ़ जाती हैं। महिला फैन हाथ हिलाते हुए वहां से चली जाती है, जबकि रेखा पैप्स को पोज़ देने के लिए भी नहीं रुकतीं।

इस वीडियो के वायरल होते ही यूज़र्स ने रेखा के व्यवहार पर प्रतिक्रिया देना शुरू कर दिया। एक यूज़र ने लिखा, “फिर जया और रेखा में क्या अंतर रह गया?” वहीं दूसरे ने कहा, “हे भगवान, जया बच्चन की तरह करने लगीं ये तो।” कुछ लोगों ने फैन के लिए चिंता जताई और लिखा कि ऐसे स्टार्स अपने फैंस के प्रति थोड़ा और समय निकाल सकते हैं। एक यूज़र ने तो सीधे कहा, “इस उम्र में इतना एटीट्यूड। जया बच्चन 2.0।”

रेखा के एयरपोर्ट व्यवहार को लेकर यूज़र्स ने तुरंत जया बच्चन का नाम जोड़ दिया। हाल ही में एक समारोह में जया बच्चन ने पैपराजी पर जमकर गुस्सा किया था और उन्हें खरी-खोटी सुनाई थी। कई मौकों पर मीडिया ने उनके गुस्से की झलक भी कैप्चर की थी। रेखा के वीडियो को देखने के बाद यूज़र्स ने कहा कि दोनों में अब कोई खास अंतर नहीं बचा, और इस तरह उनका नाम सोशल मीडिया चर्चाओं में छा गया।

एक यूज़र ने लिखा, “मुझे उस महिला के लिए बुरा लग रहा है… क्या मुश्किल थी कुछ सेकंड देने में, जो आपको अपना फैन मानता है?” तो वहीं कुछ यूज़र्स ने रेखा का पक्ष लिया और कहा, “यार…हम भी कई बार फोटो नहीं खिंचवाते, समझो, वह भी इंसान है।” एक ने लिखा, “फोटोग्राफ के चक्कर में उनकी फ्लाइट निकल जाए, बस लोग नेगेटिव बोलते हैं।”

रेखा का यह बर्ताव दर्शाता है कि बड़े सितारे भी कभी-कभी सामान्य फैंस की अपेक्षाओं को पूरा नहीं कर पाते। एयरपोर्ट जैसे सार्वजनिक स्थान पर यह छोटी-सी घटना सोशल मीडिया के लिए बड़ी बन जाती है। फैंस की प्रतिक्रियाएं यह दर्शाती हैं कि उनकी नज़र में सितारे हमेशा आदर्श और विनम्र बने रहें।

रेखा की यह हरकत सोशल मीडिया पर बहस का विषय बनी हुई है। वीडियो वायरल होते ही यूज़र्स ने उसे ट्रोल किया और अपनी राय जाहिर की। चाहे यह आलोचना हो या मजाक, इस घटना ने दर्शकों को सितारों और उनके व्यवहार पर ध्यान देने के लिए मजबूर कर दिया है।

प्रतिमा 'गृहलक्ष्मी’ टीम में लेखक के रूप में अपनी सेवाएं दे रही हैं। डिजिटल मीडिया में 10 सालों से अधिक का अनुभव है, जिसने 2013 में काशी विद्यापीठ, वाराणसी से MJMC (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की। बीते वर्षों...