Overview: आरुष भोला ने दी अशनीर को राइज एंड फॉल छोड़ने की धमकी
रियलिटी शो 'राइज एंड फॉल' का पारा हर गुजरते एपिसोड के साथ चढ़ता ही जा रहा है। आरुष भोला और होस्ट अशनीर ग्रोवर के बीच तीखी जुबानी जंग छिड़ गई।
Aarush Bhola Threatens Ashneer to Leave Reality Show: रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल‘ का पारा हर गुजरते एपिसोड के साथ चढ़ता ही जा रहा है। घर के अंदर कंटेस्टेंट्स के बीच के ड्रामे और टकराव में अब एक नया अध्याय जुड़ गया है, जब कंटेस्टेंट आरुष भोला और होस्ट अशनीर ग्रोवर के बीच तीखी ज़ुबानी जंग छिड़ गई।
अशनीर के अपशब्द पर भड़के आरुष
हाल ही में रिलीज हुए प्रोमो ने दर्शकों के बीच खलबली मचा दी है। इसमें आरुष भोला सरेआम अशनीर ग्रोवर को चुनौती देते नजर आ रहे हैं और उन्हें सख्ती से कह रहे हैं कि वह अपने खिलाफ किसी भी तरह की अभद्र भाषा या अपमानजनक टिप्पणी बर्दाश्त नहीं करेंगे। हालांकि, अपने बेबाक और कड़े अंदाज के लिए मशहूर अशनीर ग्रोवर ने भी पलटवार करने में देर नहीं लगाई।
आरुष के इस कड़े रुख पर, अशनीर ने उन्हें तंज कसते हुए ‘बाली का चेला’ कह दिया। यह सुनते ही आरुष का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। उन्होंने सीधे तौर पर शो छोड़ने की धमकी दे डाली, यह कहते हुए कि अगर उनका अपमान इसी तरह जारी रहा, तो वह शो में नहीं रहेंगे।
क्या सच में शो छोड़ देंगे आरुष
इस गरमागरम बहस ने घर के बाकी सभी कंटेस्टेंट्स को हैरान कर दिया। अब दर्शकों की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि क्या आरुष अपनी धमकी पर कायम रहेंगे और वाकई ‘राइज एंड फॉल’ से बाहर हो जाएंगे।
अरबाज से भी भिड़ चुके हैं अशनीर
यह पहली बार नहीं है जब अशनीर को घर के अंदर किसी तीखी बहस या झगड़े में दखल देना पड़ा हो। इससे पहले, वीकेंड के एपिसोड में, अशनीर का सामना अरबाज पटेल से हुआ था। अरबाज ने आरुष के साथ हुई एक फिजिकल झड़प के बाद माफी मांगने से इनकार कर दिया था। अशनीर ने अरबाज को समझाते हुए कहा था कि एक छोटा-सा ‘आई एम सॉरी’ इस मामले को सुलझा सकता था, लेकिन अरबाज ने बेहद आक्रामक तरीके से जवाब दिया और कहा, “जो उखाड़ना है उखाड़ लो।”
अरबाज को दी थी अशनीर ने धमकी
अरबाज के इस ‘चुनौतीपूर्ण’ रवैये पर, अशनीर का गुस्सा भी फूट पड़ा। उन्होंने भी तीखे शब्दों में जवाब देते हुए कहा, “चल उखाड़ लेंगे तेरे को।” अशनीर ने अरबाज को कड़ी चेतावनी देते हुए साफ कर दिया कि ‘राइज एंड फॉल’ में शारीरिक हिंसा किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने धमकी भरे लहजे में कहा कि वह वीकेंड का इंतजार नहीं करेंगे, बल्कि वीक-डे में आकर गले से पकड़कर बाहर निकाल देंगे।
घर में जारी है वर्कर्स बनाम रूलर्स का खेल
फिलहाल, ‘राइज एंड फॉल’ में खेल अपने चरम पर है, जहां घर को दो खेमों में बांटा गया है, वर्कर्स और रूलर्स। वर्कर्स टीम में अर्जुन बिजलानी, कुब्रा सैत, अनाया बांगर, आरुष भोला, आकृति नेगी और नूरिन शा जैसे नाम शामिल हैं। वहीं, रूलर्स की टीम में कीकू शारदा, धनश्री वर्मा, आदित्य नारायण, अहाना कुमरा, बाली, नयनदीप रक्षित और अरबाज पटेल जैसे कंटेस्टेंट्स हैं। बढ़ते गुस्से, आपसी दुश्मनी और अशनीर ग्रोवर के सख्त तेवरों के साथ, ‘राइज एंड फॉल’ आने वाले एपिसोड्स में और भी जबरदस्त ड्रामा और बड़े टकराव के साथ फैंस को एंटरटेन करने वाला है।
