Overview: Happu सिंह को मजाक पड़ा भारी, राजेश के दिल में हुआ छेद
Happu Ki Ultan Paltan New Episode: एंड टीवी का फेमस शो हप्पू की उलटन पलटन इन दिनों फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है। शो में आए दिन एक नया धमाका देखने को मिलात है। पिछले एपिसोड में दिखाया गया कि हप्पू और बेनी बहुत ही चालाकी से एक-दूसरे की दोस्ती का टेस्ट लेने की कोशिश करते हैं। परीक्षा में हप्पू पास हो जाते हैं। बेनी हप्पी सिंह से कहते हैं कि उनसे एक मर्डर हो गया है। देर रात को भी हप्पू सिंह अपने दोस्त का साथ देने के लिए उनके पास पहुंच जाते हैं।
Happu Ki Ultan Paltan Update: एंड टीवी का फेमस शो हप्पू की उलटन पलटन इन दिनों फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है। शो में आए दिन एक नया धमाका देखने को मिलात है। पिछले एपिसोड में दिखाया गया कि हप्पू और बेनी बहुत ही चालाकी से एक-दूसरे की दोस्ती का टेस्ट लेने की कोशिश करते हैं। परीक्षा में हप्पू पास हो जाते हैं। बेनी हप्पी सिंह से कहते हैं कि उनसे एक मर्डर हो गया है। देर रात को भी हप्पू सिंह अपने दोस्त का साथ देने के लिए उनके पास पहुंच जाते हैं।
वहीं, इस सब के बाद हप्पू भी बेनी की दोस्ती को टेस्टी को परखने का प्लान बनाते हैं, लेकिन सारी प्लानिंग के बारे में बेनी छुपकर सुन लेता है और किसी भी बात पर रिएक्ट नहीं करता। इसके आगे के एपिसोड का लेटेस्ट प्रोमो भी मेकर्स ने जारी कर दिया है। आइए जानें क्या होने वाला है अगला ट्विस्ट…
बिमलेश ने किया प्रैंक
बेनी और बिमलेश मिलकर हप्पू पर प्रैंक करते हैं। बिमलेश लाश बनकर हप्पू को डराने की कोशिश करती हैं, लेकिन जैसे ही वो उसका चेहरा देखते हैं बिमलेश हंसने लगती है। जिससे सारी सच्चाई सामने आ जाती है। इसके बाद हप्पू अपने परिवार और साली बिमलेश के साथ मिलकर बेनी की दोस्ती को टेस्ट करने की प्लानिंग करते हैं।
इस पर अम्माजी कहती हैं, “टेस्ट लेना है तो ले लो। वैसे भी सब बोरिंग हो रहा है। एक बात हम पहले बता दें तेरे 100 नंबर आए दोस्ती में तो मेरे बेनी के 101 नंबर आएंगे।” इस पर पूरा परिवार हंसते हुए कहता है अम्मा तुम्हें लाइफ में फन चाहिए।
बिमलेश ने खोला बेनी का राज
हप्पू सिंह सोचते हैं कि बेनी की परीक्षा भले कैसे ली जाए। इस पर बेनी की पत्नी बिमलेश कहती है, “देखो जीजू बेनी के पास पूरे 5 लाख रुपए हैं। पूरी फीस मिली है उसे। जीजू कैसे भी करके बेनी से वो निकलवा लो। दोस्ती साबित हो जाएगी, लेकिन हां बिना हाथ-पैर तुड़वाए।” इस पर बेनी छुपकर कहते हैं, “बिन पैंदी की लोटी। हम भी बेनी प्रसाद हैं।”
बेनी ने किया अनदेखा
हप्पू सिंह प्लान के मुताबिक बेनी से कहते हैं, “यार रज्जो बेहोश हो गई इसका कुछ तो कारण होगा।” इस पर बेनी उन्हें टालते हुए बोले, “तुम ज्यादा घबरा रहे हो फालतू में उसे कुछ नहीं हुआ है।” इसके बाद हर बार राजेश की तबीयत का जिक्र करने पर बेनी बात को काट देते हैं।
इस मजाक के बीच डॉक्टर साहब एक ऐसा ट्वीस्ट लेकर आते हैं, जो सभी की धरती हिला देता है। डॉक्टर बताते हैं कि राजेश के दिल में सचमुच छेद है, लेकिन इसके बाद भी बेनी प्रसाद इस बात को मजाक और झूठ ही समझते हैं। उन पर इस बात का कोई असर नहीं पड़ता।
