Overview: भाभियों ने शुरू की न्यू ईयर पार्टी की तैयारी, विभूति दिखाएंगे अपने जादू का कमाल
Bhabi Ji Ghar Par Hai: फेमस टीवी शो भाबीजी घर पर हैं! में रोज एक नया धमाका देखने को मिल रहा है। शो में आए दिन कुछ नया देखने को मिलता है। एंड टीवी का फेमस शो भाबीजी घर पर हैं! सालों से दर्शकों के दिलों पर राज कर रहा है। हाल ही में शो का नया प्रोमो रिलीज हुआ है। प्रोमो में पूरा मोहल्ला नया साल मनाने की तैयारी कर रहा है। मोहल्ले में खड़े होकर अंगूरी भाभी और अनीता नए साल के प्लान्स के बारे में बात करती नजर आ रही हैं। अब नए साल की तैयार के साथ शो में और कौन-सा नया बवाल आने वाला है, ये तो आपको हमारे इस आर्टिकल में पता लगेगा?
Bhabi Ji Ghar Par Hai: फेमस टीवी शो भाबीजी घर पर हैं! में रोज एक नया धमाका देखने को मिल रहा है। शो में आए दिन कुछ नया देखने को मिलता है। एंड टीवी का फेमस शो भाबीजी घर पर हैं! सालों से दर्शकों के दिलों पर राज कर रहा है। हाल ही में शो का नया प्रोमो रिलीज हुआ है। प्रोमो में पूरा मोहल्ला नया साल मनाने की तैयारी कर रहा है। मोहल्ले में खड़े होकर अंगूरी भाभी और अनीता नए साल के प्लान्स के बारे में बात करती नजर आ रही हैं। अब नए साल की तैयार के साथ शो में और कौन-सा नया बवाल आने वाला है, ये तो आपको हमारे इस आर्टिकल में पता लगेगा?
भाभियों ने की नए साल की प्लानिंग
भाभी जी के मोहल्ले में नए साल की प्लानिंग शुरू हो चुकी है। अनीता और अंगूरी एक-दूसरे के नए साल के प्लान के बारे में बता कर रही होती हैं। तभी दोनों बताती हैं कि उनके पतियों का तो कोई प्लान ही नहीं है। इस पर अनीता कहती हैं, “मेरे तो बहुत सारे प्लान हैं, लेकिन विभू का ही मन नहीं है।” इस पर विभूति पलट जाते हैं और कहते हैं, “मैं, तो तैयार हूं।”
जादुई शो दिखाएंगे विभूति
एक तरफ विभूति मोहल्ले में जादुई शो करने की तैयारी कर रहे हैं। शो के लिए विभूति अंगूरी भाभी की मदद मांगते हैं और अपने साथ परफॉर्म करने कहते हैं। विभूति कहते हैं, “भाभी जी आप मल्लिका-ए-हुस्न हैं। आपकी जैसी खूबसूरत अदाकारा स्टेज पर रहेगी, तो सभी देखेंगे। मुझे जैसे को तो कोई देखेगा नहीं। आप मेरे साथ रहेंगी, तो मैं ज्यादा अच्छा परफॉर्म कर पाऊंगा।”
तिवारी ने दी अनीता को नए साल की तैयारी की सलाह
प्रोमो के एक दूसरे क्लिप में तिवारी जी अनीता भाभी से पूछते हैं कि वो नए साल की परफॉर्मेंस में क्या करने वाली हैं। इस पर अनीता कहती हैं कि वो इस साल कुछ अलग डांस करना चाहती हैं। इस पर तिवारी उन्हें नेट पर अपने एक्ट के लिए आइडिया ढूंढने की सलाह देते हैं और कहते हैं, “इंटरनेट पर भाभी जी आपको कई खतरनाक एक्ट के आइडिया मिल जाएंगे। आप मुंह में पैट्रोल भरकर आग जलाने वाला एक्ट करिए। सभी की आंखे इसे देखकर फटी रह जाएंगी।” तिवारी की इस पर अनीता गुस्सा हो जाती हैं और कहती हैं, “तिवारी जी आप पागल हैं क्या?”
विभूति के जादू से घबराईं अंगूरी
प्रोमो के और वीडियो क्लिप में अंगूरी और विभूति अपने जादूई शो की तैयारी पर बात करते नजर आ रहे हैं। इसमें अंगूरी बताती हैं कि वो विभूति के शो की तैयारी से काफी डर गई थीं। अब शो में ऐसे ही बहुत सारे धमाके होने वाले हैं, जो नए साल की शुरुआत के साथ सभी को खूब एंटरटेन करने वाले हैं।
