Bhabi Ji Ghar Par Hai
Angoori Bhabhi negativity spread in locality she was disappointed after defeat will Tiwari ji be able to arrange food Bhabi Ji Ghar Par Hai Update

Overview: मोहल्ले में फैली अंगूरी भाभी की नेगेटिविटी, हार से हुईं मायूस

Bhabi Ji Ghar Par Hai New Episode: भाभी जी घर पर हैं! एंड टीवी के सबसे हिट शोज में से एक है। ये शोज कई सालों से ऑडियंस के दिलों पर राज कर रहा है। आए दिन शो के हर एपिसोड में एक नया ट्विस्ट देखने को मिलता है। हाल ही में मेकर्स ने शो के लेटेस्ट एपिसोड का प्रोमो रिलीज किया है। प्रोमो में अंगूरी भाभी पर फोकस किया गया है।

Bhabi Ji Ghar Par Hai: भाभी जी घर पर हैं! एंड टीवी के सबसे हिट शोज में से एक है। ये शोज कई सालों से ऑडियंस के दिलों पर राज कर रहा है। आए दिन शो के हर एपिसोड में एक नया ट्विस्ट देखने को मिलता है। हाल ही में मेकर्स ने शो के लेटेस्ट एपिसोड का प्रोमो रिलीज किया है। प्रोमो में अंगूरी भाभी पर फोकस किया गया है।

आने वाले एपिसोड में अंगूरी भाभी को नेगेटिव दिखाया जा रहा है। प्रोमो में दिखाया गया कि उनकी नेगेटिविटी से पूरा मोहल्ला कितना परेशान हो जाता है। हर किसी पर उनकी वजह से मुसीबत आने लगती है। वहीं, विभूति कॉलोनी में एक गेम का आयोजन करने वाले हैं। आइए देखें क्या होने वाला है भाभी जी घर पर हैं! के अगले एपिसोड में…

विभूति ने किया गेम का आयोजन

आने वाले एपिसोड का एक क्लिप रिलीज किया गया है, जिसमें विभूति मोहल्ले के मनोरंजन के लिए एक गेम का आयोजन कर रहे हैं। अनीता विभूति से इस गेम के पीछे का कारण पूछती हैं, तो वो कहते हैं, “ये बिजनेस का एक आइडिया है। इसके आगे के बारे में सोचो। लोग इसे खेलने के लिए टिकट खरीदेंगे, तो इससे हमें पैसा मिलेगा।” इस पर अनीता कहती हैं, “वो तो ठीक है, लेकिन जो जीतेगा उसे मेगा प्राइज भी तो देना होगा, वो कौन देगा। तुम दोगे, पर तुम्हारी इनकम तो जीरो है।”

अंगूरी भाभी की हुई हार

विभूति के गेम में अंगूरी भाभी हार जाती हैं, जिसके बाद वो खुद को नेगेटिव समझने लगती हैं और खूब रोती हैं। तिवारी जी विभूति से कहते हैं, “आप अंगूरी को समझाइए वो रो रही है।” इस पर विभूति कहते हैं, “जिस औरत की शादी एक नेगेटिव आदमी से हुई हो, वो पॉजिटिव कैसे रह सकती है।”

तिवारी पर भड़कीं अनीता

वहीं, एक क्लिप में अनीता भाभी तिवारी जी पर भड़कती नजर आईं। अनीता तिवारी से कहती हैं, “अगर आप थोड़ी देर भी यहां और रूके, तो मैं दरवाजा तोड़कर आपको भी तोड़ दूंगी।” इस पर तिवारी कहते हैं, “इसमें हमारी क्या गलती है?” अनीता बोलीं, “इसमें आपकी ही गलती है। आपने अपना नेगेटिव टिकट मुझे दे दिया और मेरा पॉजिटिव टिकट किसी और को ही दे दिया।”

अंगूरी भाभी का रो-रोकर हुआ बुरा हाल

अंगूरी भाभी भी गेम हारने के बाद खुद को ही नेगेटिव समझने लगती हैं और उन्हें लगता है अगर वो कोई भी काम करेंगी, तो उससे दूसरों को नुकसान होने लगेगा। इसी डर से अंगूरी खाना नहीं बनाती। वो तिवारी से कहती हैं, “हमने खाना नहीं बनाया। आप हमारे हाथ का खाना मत खाइए। नहीं तो कुछ गड़बड़ हो सकता है। आपको खाना हजम नहीं होगा, नहीं तो आपके ऊपर नाले बह जाएंगे।”

मेरा नाम निक्की कुमारी है। मैं पिछले 2 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मैंने अब तक कई बड़े मीडिया हाउस के साथ फ्रीलांसर के तौर पर काम किया है। मैंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की है। मुझे...