Overview: लाफ्टर शेफ में अंकिता लोखंडे की सास ने बहू से की पोते की डिमांड
मोस्ट अवेटेड शो लाफ्टर शेफ्स 2 की शुरुआत होने वाली है। शो के पहले एपिसोड का प्रीमियर 25 जनवरी, 2025 को होने वाला है। शो के मेकर्स ने अब तक कई प्रोमो रिलीज कर दिए हैं। प्रोमो से इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि शो के आने वाले सीजन में कई धमाके होने वाले हैं। दर्शक अपनी सीट को रिमोट को छोड़ नहीं पाएंगे। प्रोमो देखकर फैंस के बीच इसकी एक्साइटमेंट और भी बढ़ गई है। सीजन 2 में भी विक्की जैन और अंकिता लोखंडे की जोड़ी लोगों को एंटरटेन करने वाली है।
मोस्ट अवेटेड शो लाफ्टर शेफ्स 2 की शुरुआत होने वाली है। शो के पहले एपिसोड का प्रीमियर 25 जनवरी, 2025 को होने वाला है। शो के मेकर्स ने अब तक कई प्रोमो रिलीज कर दिए हैं। प्रोमो से इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि शो के आने वाले सीजन में कई धमाके होने वाले हैं। दर्शक अपनी सीट को रिमोट को छोड़ नहीं पाएंगे। प्रोमो देखकर फैंस के बीच इसकी एक्साइटमेंट और भी बढ़ गई है। सीजन 2 में भी विक्की जैन और अंकिता लोखंडे की जोड़ी लोगों को एंटरटेन करने वाली है।
लाफ्टर शेफ 2 के लेटेस्ट प्रोमो में विक्की की मां यानी अंकिता की सासू मां ने सभी के आगे उनसे कुछ ऐसी डिमांड कर दी, जिसे सुनकर हर कोई उनकी चुटकी ले रहा है। रंजना जैन शो में पवित्र रिश्ता स्टार अंकिता से बड़े ही मजाकिया अंदाज में एक पोते का आशीर्वाद देने मांग करती है। वहीं, विक्की जैन भी कहां पीछे रहने वाले थे। उन्होंने ने भी मां की बातों में और तड़का लगाया और मजाकिया अंदाज में इसका कारण बताया कि ऐसा अभी तक नहीं हुआ है।
पोते की कर दी डिमांड
प्रोमो में अंकिता लोखंडे की मां और सास, भारती सिंह और हरपाल सिंह सोखी के साथ बातचीत के लिए शामिल होती हैं। बातचीत के दौरान, रंजना जैन कमेंट करते हुए कहती हैं, “मैं अपनी सोने जैसी बहू को यहां पर छोड़ने आई हूं।” जवाब में, विक्की जैन की मां ने मजाकिया अंदाज में कहा, “पर वो प्यार का प्रसाद ही नहीं मिल रहा।” यह इशारा करते हुए कि कपल ने उन्हें पोता नहीं दिया है।
अंकिता ने दिया ये जवाब
अंकिता लोखंडे की मां ने इस पर कहा, “सारा प्यार इसी को मिल रहा है। जवाब में, विक्की जैन की मां ने मजाकिया अंदाज में कहा, “पर वो प्यार का प्रसाद ही नहीं मिल रहा। अंकिता और विक्की उनकी इस बात से शर्मा जाते हैं। जब भारती सिंह विक्की से एक्टिंग करने कहती हैं, तो अंकिता चुटकी लेती हैं और कहती हैं, “मैं इतने लंबे समय से यहां खुली बाहों के साथ बैठी हूं। बस मुझे बच्चा दे दो!” अंकिता की इस बात पर विक्की ने मजाकिया अंदाज में ऐसा जवाब दिया, जिससे सभी हंस पड़े।
विक्की के जवाब से नहीं रोक पाए दर्शक हंसी
इस पर विक्की आगे जवाब देते हुए कहते हैं, “ऐसे झोली में डलके नहीं होता। कोई समझो इसको। इसके लिए हो नहीं रहा।” प्रोमो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और नेटिज़न्स इसे देखकर खुद को रोक नहीं पा रहे हैं।
ये स्टार्स भी आएंगे नजर
लाफ्टर शेफ्स 2 अपने अपकमिंग सीजन के लिए नई मशहूर हस्तियों की एक रोमांचक लाइनअप लेकर आया है। शो में राहुल वैद्य, रूबीना दिलैक, एल्विश यादव, अब्दु रोज़िक, कश्मीरा शाह, कृष्णा अभिषेक, मन्नारा चोपड़ा, सुदेश लहरी, अभिषेक कुमार और समर्थ जुरेल कंटेस्टेंट के रूप में शामिल होंगे।
