Career Options after 12th Commerce: 12वीं कक्षा में कॉमर्स स्ट्रीम चुनने वाले विद्यार्थियों के लिए आगे की पढ़ाई और करियर के ढेर सारे रास्ते खुलते हैं। आज के दौर में केवल पारंपरिक कोर्स ही नहीं, बल्कि स्किल-बेस्ड और इंडस्ट्री-ओरिएंटेड कोर्सेस भी उपलब्ध हैं, जो विद्यार्थियों को जल्दी नौकरी पाने और आत्मनिर्भर बनने में मदद करते हैं। वैसे भी कॉमर्स एक लचीली स्ट्रीम है, जो छात्रों को फाइनेंस, मैनेजमेंट, लॉ, डिजिटल फील्ड और यहां तक कि आर्ट व क्रिएटिव इंडस्ट्री में भी करियर बनाने का मौका देती है। सबसे ज़रूरी बात है अपनी रुचि को पहचानें, जानकारी जुटाएं और आत्मविश्वास के साथ अपने लक्ष्य की ओर बढ़ें।
ये हैं पारंपरिक डिग्री कोर्स
B.Com (बैचलर ऑफ कॉमर्स):
यह सबसे लोकप्रिय और व्यापक रूप से चुना जाने वाला कोर्स है। इसमें अकाउंटिंग, इकोनॉमिक्स, टैक्सेशन और फाइनेंस से जुड़ी बुनियादी और उन्नत जानकारी मिलती है। आगे चलकर विद्यार्थी M.Com, MBA या CA जैसे कोर्स भी कर सकते हैं।
BBA (बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन):
यह कोर्स उन छात्रों के लिए आदर्श है जो भविष्य में बिजनेस मैनेजमेंट, मार्केटिंग या HR जैसे क्षेत्रों में करियर बनाना चाहते हैं।
BA in Economics / Business Economics:
अर्थशास्त्र में रुचि रखने वाले छात्रों के लिए यह एक बढ़िया विकल्प है, जो रिसर्च और पॉलिसी मेकिंग जैसी प्रोफेशनल लाइन की तैयारी करता है।
BMS / BBE / BBI जैसे प्रोफेशनल डिग्री कोर्स:
ये कोर्स मैनेजमेंट, बैंकिंग और फाइनेंस क्षेत्र में स्पेशलाइजेशन की सुविधा देते हैं।
मौजूद हैं प्रोफेशनल कोर्स विकल्प
CA (चार्टर्ड अकाउंटेंट):
यह भारत के सबसे प्रतिष्ठित प्रोफेशनल कोर्स में से एक है। अकाउंटिंग, ऑडिटिंग और टैक्सेशन के क्षेत्र में विशेषज्ञता देता है।
CS (कंपनी सेक्रेटरी):
कॉरपोरेट लॉ और कंपनी के कानूनी कामकाज में रुचि रखने वालों के लिए बेहतरीन विकल्प।
CMA (कॉस्ट एंड मैनेजमेंट अकाउंटिंग):
यह कोर्स मैनेजमेंट और कॉस्टिंग के क्षेत्र में करियर बनाने में सहायक है।
Digital Marketing:
आज के डिजिटल युग में यह एक तेजी से बढ़ता हुआ क्षेत्र है। सर्टिफिकेट कोर्स करके भी इसमें करियर शुरू किया जा सकता है।
स्किल-बेस्ड और क्रिएटिव विकल्प कम नहीं
कॉमर्स स्ट्रीम के छात्रों को केवल अकाउंटिंग या फाइनेंस तक सीमित नहीं रहना चाहिए। यदि किसी को कला, रचनात्मकता या तकनीक में रुचि है, तो ये कोर्स भी उपलब्ध हैं:
ग्राफिक डिजाइनिंग
फोटोग्राफी
इंटीरियर डिजाइनिंग
होटल मैनेजमेंट
इवेंट मैनेजमेंट
फैशन डिजाइनिंग
सरकारी नौकरी की संभावनाएं
कॉमर्स के छात्र बैंकिंग सेक्टर, रेलवे, SSC, UPSC, और अन्य सरकारी परीक्षाओं की तैयारी भी कर सकते हैं। बैंक क्लर्क, प्रोबेशनरी ऑफिसर, इनकम टैक्स ऑफिसर जैसे पदों के लिए तैयारी करना एक अच्छा विकल्प हो सकता है।
उद्यमिता और स्टार्टअप्स की ओर झुकाव
आज के समय में बहुत से कॉमर्स स्टूडेंट्स पढ़ाई के साथ-साथ खुद का छोटा बिज़नेस या स्टार्टअप शुरू करने में रुचि दिखा रहे हैं। सोशल मीडिया, ई-कॉमर्स, कस्टम प्रोडक्ट्स, ऑनलाइन ट्यूशन, डिजिटल सेवाओं जैसे ग्राफिक डिज़ाइन या कंटेंट राइटिंग जैसे क्षेत्रों में कम लागत में शुरुआत की जा सकती है। ऐसे छात्रों के लिए सरकार की स्टार्ट अप इंडिया, मुद्रा लोन और डिजिटल मार्केटिंग सर्टिफिकेशन जैसी योजनाएं मददगार साबित हो सकती हैं।
