बैंक
Education Loan Credit: Istock

Commerce College: जो लोग कुछ अलग हटकर अपना करियर बनाने के इच्छुक होते हैं, उन्हे अक्सर अपने करियर के लिए बेस्ट ऑप्शन चुनने में काफी कन्फ्यूजन होता है। करियर चुनने के बाद बेस्ट कॉलेज चुनने की रेस में भी दौड़ना पड़ता है, ऐसे में आज हम इस आर्टिकल से आपके कन्फ्यूजन को दूर करने वाले हैं। अगर आप कक्षा बारहवीं में कॉमर्स के छात्र रहे हैं और आगे भी कॉमर्स में ही अपनी पढ़ाई करना चाहते हैं, तो आप बिल्कुल सही राह पर चल रहे है।

आप कॉमर्स की फील्ड में अपनी हायर स्टडी करके एक बेहतरीन करियर बना सकते हैं, जिसके बाद न सिर्फ आपके पास जॉब सिक्योरिटी होगी, बल्कि साथ ही आप लाखों कमा पाएंगे। इस आर्टिकल में आप जानेंगे कि आप अपना करियर कॉमर्स की फील्ड में किन कॉलेजों से पढ़कर बना सकते हैं, पर उससे पहले जानते हैं कि कॉमर्स की फील्ड में कौन कौन से कोर्स किए जा सकते हैं।

Commerce College: ये हैं कोर्स ऑप्शंस

Commerce College
Commerce College in India

अगर आपने हाल ही में कॉमर्स से बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण की है तो आपके पास कई सारे कोर्सेज के ऑप्शंस हैं, जिनमे से आप किसी को भी चुन सकते हैं। बता दें कॉमर्स के छात्र होने के नाते आप B Com, BBA, BMS, BCA, BBA LLB, BBA MBA, चार्टेड अकाउंटेंट, CS (कंपनी सेक्रेटरी) आदि को अपने करियर ऑप्शन के रूप ने चुन सकते हैं।

कौन सा कॉलेज है बेस्ट

स्टूडेंट्स को कक्षा 12 वीं उत्तीर्ण करने के बाद कॉलेज में हायर स्टडीज के लिए जाने का इंतजार रहता है। स्टूडेंट्स हमेशा बेहतर से बेहतर कॉलेज में पढ़ने की इच्छा रखते हैं ऐसे में कौन सा कॉलेज बेस्ट है, इसको चुनना काफी मुश्किल हो जाता है। इसको लेकर समय समय पर कई परिमापों के आधार पर संस्थाएं सर्वे करती हैं, जिनके हिसाब से कॉलेजों को रैंकिंग दी जाती है।

ये हैं टॉप 10 कॉलेज

Best Commerce College
Top Commerce College

अगर आप कक्षा बारहवीं के बाद अपना करियर कॉमर्स सब्जेक्ट में बनाने वाले हैं, तो आप इनमे से किसी भी कॉलेज का चुनाव कर सकते हैं। बेहतरीन शिक्षा प्रणाली के साथ अच्छे प्लेसमेंट बैकग्राउंड वाले कॉलेजों की श्रेणी इस प्रकार है।

श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स, नई दिल्ली

कॉमर्स में हायर एजुकेशन करने के इच्छुक छात्रों के लिए पहले नंबर पर दिल्ली विश्वविद्यालय का श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स है। श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स को वर्ष 1926 में स्थापित किया गया था, जिसे आज भी भारत के सबसे प्रतिष्ठित संस्थानों में से एक माना जाता है।

हिंदू कॉलेज, नई दिल्ली

कॉमर्स के टॉप टेन कॉलेज की श्रेणी में दूसरे नंबर पर दिल्ली विश्वविद्यालय का हिंदू कॉलेज है। बता दें हिंदू कॉलेज का एकेडमिक हिस्ट्री काफी अच्छा रहा है।

हंसराज कॉलेज, नई दिल्ली

India Commerce College
Hansraj College

इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हंसराज कॉलेज, दिल्ली का नाम शुमार है। यह भी एक बेहतरीन कॉलेज है, जिसको आप अपनी हायर स्टडी के लिए चुन सकते हैं। हंसराज कॉलेज दिल्ली यूनिवर्सिटी में बेहतरीन कैम्पस और अच्छी सुविधाओं के लिए जाना जाता है, जहां पढ़ाई के साथ कई अलग-अलग चीजें सीखने का मौका मिलता है।

यह भी देखे-होली के मौके पर इन आइडिया संग रीस्टाइल करें आउटफिट्स

लेडी श्रीराम कॉलेज फॉर विमेन्स, नई दिल्ली

चौथे नंबर पर दिल्ली का लेडी श्री राम कॉलेज फॉर वूमेन है, जहां से कॉमर्स में अपनी ग्रेजुएशन कर निश्चित तौर पर आपका बेहतरीन करियर बनेगा।

किरोड़ीमल कॉलेज, नई दिल्ली

दिल्ली का किरोड़ी मल कॉलेज कॉमर्स की पढ़ाई के लिए शामिल सूची में पांचवे स्थान पर है। यह एक बेहतरीन कॉलेज है, जिसमे आप अपनी पढ़ाई कर अपना करियर बना सकते हैं।

अन्य कॉलेज

Other Best Colleges
Other Best Colleges

इसके अलावा छठे स्थान पर लोयोला कॉलेज – चेन्नई, सातवे पर स्कूल ऑफ फाइनेंस एंड अकाउंटेंसी, क्राइस्ट (डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी)- बेंगलुरु, आठवें स्थान पर चेन्नई का मद्रास क्रिश्चियन कॉलेज, नवें स्थान पर दिल्ली में स्थित रामजस कॉलेज और दसवें स्थान पर एसवीकेएम’स नरसी मोंजी कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स (स्वायत्त), मुंबई शामिल है।

मैं रेनुका गोस्वामी, विगत पांच वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। डिजिटल पत्रकारिता में एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और हेल्थ पर लेखन का अनुभव और रुचि है, वर्तमान में गृहलक्ष्मी टीम का हिस्सा हूं। पत्रकारिता में स्नातक...