एन आई आर एफ 2023 :कॉलेज की सूची
एनआईआरएफ से मिली रैंकिंग कॉलेज, संस्थानों और यूनिवर्सिटी के लिए बहुत महत्व रखती है साथ ही स्टूडेंट के लिए भी यह बहुत मायने रखता है कि किस यूनिवर्सिटी ,कॉलेज और संस्थान को क्या रैंक मिली है जिससे वो अपने ड्रीम कॉलेज का चुनाव कर सकें l अब क्युकि 2023 में एडमिशन के लिए बच्चे तैयार हैं 12th बोर्ड के रिजल्ट आ चुके हैं ऐसे में हर स्टूडेंट एक बेहतर कॉलेज की तलाश में है lभारत के शैक्षणिक संस्थानों को मिलने वाली एनआईआरएफ रैंकिंग केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की ओर से 2023 में कुछ इस तरह है I
मिरांडा हाउस,दिल्ली, रैंक 1
Miranda house,Delhi
लगातार 7 सालों की तरह इस बार भी मिरांडा हाउस को नंबर वन रैंक मिली है l यह डीयू के नॉर्थ कैंपस का एक प्रतिष्ठित गर्ल्स कॉलेज है जो कि 7 मार्च 1948 में स्थापित हुआ था l इस विद्यालय का परिसर लाल ईंटो से बना हुआ है l इस कॉलेज के छात्र मिरांडियन के रूप में जाने जाते हैँ l
हिंदू कॉलेज, दिल्ली ,रैंक 2
Hindu College,Delhi
हिंदू कॉलेज की स्थापना 1899 में हुई थी l यह दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रसिद्ध महाविद्यालयों में से एक है l विज्ञान और कला के लिए सबसे पुराने कॉलेज में से एक है और हाल ही में इंडिया टुडे द्वारा इसे प्रथम स्थान दिया गया है l इस कॉलेज ने कई वर्षों से अपना 95% प्लेसमेन्ट स्कोर का रिकॉर्ड बनाया हुआ है l
प्रेसीडेंसी कॉलेज, चेन्नई, रैंक 3
Presidency College ,Chennai
तमिलनाडु के चेन्नई शहर में स्थित यह एक कला, वाणिज्य और विज्ञान का कॉलेज है l यह भारत के सबसे पुराने सरकारी कला महाविद्यालय में से एक है l 1840 में ब्रिटिश भारत सरकार ने इस कॉलेज की स्थापना की थी तब से यह अनुसंधान और शिक्षा पर अंतरराष्ट्रीय प्रतिष्ठा के साथ भारत के शीर्ष 10 कॉलेजों में से एक के रूप में विकसित हुआ है l यह एक स्वायत्त संस्थान है और मद्रास विश्वविद्यालय से संबंधित है l यहां पर स्नातक डिग्री, बीएससी ,बीकॉम, मैथ्स में बीएससी और स्नात्तकोत्तर डिग्री ,मास्टर डिग्री, एमसीए, एमकॉम आदि और मैथ्स में एमएससी प्रदान किया जाता है l
पीएसजीआर कृष्णम्मल कॉलेज फॉर वूमेन, कोईमबटूर ,रैंक 4
PSGR Krishnammal College for women,Coimbatore
यह वूमेन कॉलेज श्री जी आर गोविंदराजुलू और श्रीमती चंद्रकांत गोविंदराजुलू द्वारा स्थापित किया गया था l यह उच्च शिक्षा के लिए एक प्रतिष्ठित और प्रसिद्ध संस्थान के रूप में जाना जाता है l
साल 2004 से यह एक स्वायत्त संस्थान है I 2016 में यूजीसी के द्वारा इसे कॉलेज को एक्सिलेंस का दर्जा मिला l कॉलेज के आठों साइंस डिपार्टमेंट को डीबीटी भारत सरकार द्वारा स्टार स्टेटस की मान्यता प्राप्त हुई है l यहां पर प्रबंधन, प्रशासन,व्यवसाय,वाणिज्य विज्ञान,कला और कंप्यूटर विज्ञान में 36 UG,14 PG और 13 म Phil /Phd कार्यक्रम उपस्थित हैँ l
सेंट जेवियर्स महाविद्यालय, कोलकाता, रैंक 5
St. Xaviers college,Kolkata
भारत के पश्चिम बंगाल कोलकाता में स्थित यह एक स्वायत्त संस्थान है जिसकी स्थापना 1860 ईस्वी में हुई थी l कॉलेज का नाम एक जेसूइट संत फ्रांसिस जेवियर के नाम पर रखा गया जो सोहलवी शताब्दी में भारत भ्रमण के लिए आए थे l
आत्मा राम सनातन धर्म कॉलेज, दिल्ली, रैंक 6
Atma Ram Sanatan Dharma College ,Delhi
यह दिल्ली विश्वविद्यालय का एक सह शिक्षा महाविद्यालय है जिसकी स्थापना 3 अगस्त 1959 को दिल्ली की सनातन धर्म सभा ने की थी l पूर्व में यह सनातन धर्म कॉलेज के नाम से जाना जाता था l
लोयोला कॉलेज,चेन्नई ,रैंक 7
Loyala College ,Chennai
कॉलेज की स्थापना 1925 में फ्रांसिसी जेसुइट पुजारी, फ्रांसिस बट्रार्म द्वारा अन्य यूरोपीय जेसुइट्स के साथ की गई थी l यह भारत में सोसाइटी ऑफ जीसस द्वारा संचालित एक निजी कैथोलिक उच्च शिक्षा संस्थान है l यह एक स्वायत्त जेसुइट कॉलेज है जो मद्रास विश्वविद्यालय से संबंधित है l
रामकृष्ण मिशन विवेकानंद सैंटनरी कॉलेज,कोलकाता, रैंक 8
Ramkrishna Mission Vivekananda Centenary College,Kolkata
यह कॉलेज भारत के पश्चिम बंगाल राज्य में रहरा खरदाहा, उत्तर 24 परगना जिले में स्तिथ है और रहरा वी सी कॉलेज के नाम सी जाना जाता है l यह पश्चिम बंगाल के सर्वश्रेष्ठ कॉलेजों में से एक है और एक स्वायत्त कॉलेज है lपहले यह कॉलेज कोलकाता विश्वविद्यालय से संबंधित था पर अब पश्चिम बंगाल राज्य विश्वविद्यालय से संबंधित है l इस कॉलेज का नाम स्वामी विवेकानंद के नाम पर रखा गया है l
किरोरी मल कॉलेज दिल्ली, रैंक 9
यह एक प्रतिष्ठित महाविद्यालय है जो कि दिल्ली विश्वविद्यालय के उत्तरी परिसर में स्थित है l इसमें पढ़े छात्राएं और छात्र अनेक ऊँचे पदों पर देश विदेशों में कार्यरत हैं l
लेडी श्री राम कॉलेज फॉर वूमेन ,न्यू दिल्ली ,रैंक 10
Lady Shri Ram College for Women ,New Delhi
यह एक महिला कॉलेज है जो दिल्ली यूनिवर्सिटी से संबंधित है l इसकी स्थापना सन् 1956 में लाला श्रीराम द्वारा की गई थी l इसके 5 एकड़ के कैंपस में लगभग 5000 छात्र हैं l कॉलेज कंप्यूटर विज्ञान,अंग्रेजी, अर्थशास्त्र आदि सहित कई विभागों में यूजी और पीजी पाठ्यक्रम प्रदान करता है l
श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स, नई दिल्ली, रैंक 11
Shri Ram college Of Commerce,New Delhi
यह दिल्ली में स्थित 1926 में स्थापित एक प्रतिष्ठित संस्थान है जिसमें 2 यू जी और 3 पी जी पाठयाक्रमों सहित डिग्री और डिप्लोमा पाठ्यक्रम भी उपलब्ध है l बीए ओनर्स बीकॉम ऑनर्स एम कॉम एम ए पीजी डिप्लोमा आदि कार्यक्रमों को चुनकर छात्र उच्च अध्ययन में अपना करियर बना सकते हैं l
NIRF College List: एनआईआरएफ से मिली रैंकिंग कॉलेज, संस्थानों और यूनिवर्सिटी के लिए बहुत महत्व रखती है साथ ही स्टूडेंट के लिए भी यह बहुत मायने रखता है कि किस यूनिवर्सिटी ,कॉलेज और संस्थान को क्या रैंक मिली है जिससे वो अपने ड्रीम कॉलेज का चुनाव कर सकें l अब क्युकि 2023 में एडमिशन के लिए बच्चे तैयार हैं 12th बोर्ड के रिजल्ट आ चुके हैं ऐसे में हर स्टूडेंट एक बेहतर कॉलेज की तलाश में है lभारत के शैक्षणिक संस्थानों को मिलने वाली एनआईआरएफ रैंकिंग केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की ओर से 2023 में कुछ इस तरह है I
मिरांडा हाउस,दिल्ली, रैंक 1

लगातार 7 सालों की तरह इस बार भी मिरांडा हाउस को नंबर वन रैंक मिली है l यह डीयू के नॉर्थ कैंपस का एक प्रतिष्ठित गर्ल्स कॉलेज है जो कि 7 मार्च 1948 में स्थापित हुआ था l इस विद्यालय का परिसर लाल ईंटो से बना हुआ है l इस कॉलेज के छात्र मिरांडियन के रूप में जाने जाते हैँ l
हिंदू कॉलेज, दिल्ली ,रैंक 2

हिंदू कॉलेज की स्थापना 1899 में हुई थी l यह दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रसिद्ध महाविद्यालयों में से एक है l विज्ञान और कला के लिए सबसे पुराने कॉलेज में से एक है और हाल ही में इंडिया टुडे द्वारा इसे प्रथम स्थान दिया गया है l इस कॉलेज ने कई वर्षों से अपना 95% प्लेसमेन्ट स्कोर का रिकॉर्ड बनाया हुआ है l
प्रेसीडेंसी कॉलेज, चेन्नई, रैंक 3

तमिलनाडु के चेन्नई शहर में स्थित यह एक कला, वाणिज्य और विज्ञान का कॉलेज है l यह भारत के सबसे पुराने सरकारी कला महाविद्यालय में से एक है l 1840 में ब्रिटिश भारत सरकार ने इस कॉलेज की स्थापना की थी तब से यह अनुसंधान और शिक्षा पर अंतरराष्ट्रीय प्रतिष्ठा के साथ भारत के शीर्ष 10 कॉलेजों में से एक के रूप में विकसित हुआ है l यह एक स्वायत्त संस्थान है और मद्रास विश्वविद्यालय से संबंधित है l यहां पर स्नातक डिग्री, बीएससी ,बीकॉम, मैथ्स में बीएससी और स्नात्तकोत्तर डिग्री ,मास्टर डिग्री, एमसीए, एमकॉम आदि और मैथ्स में एमएससी प्रदान किया जाता है l
पीएसजीआर कृष्णम्मल कॉलेज फॉर वूमेन, कोईमबटूर ,रैंक 4

यह वूमेन कॉलेज श्री जी आर गोविंदराजुलू और श्रीमती चंद्रकांत गोविंदराजुलू द्वारा स्थापित किया गया था l यह उच्च शिक्षा के लिए एक प्रतिष्ठित और प्रसिद्ध संस्थान के रूप में जाना जाता है l
साल 2004 से यह एक स्वायत्त संस्थान है I 2016 में यूजीसी के द्वारा इसे कॉलेज को एक्सिलेंस का दर्जा मिला l कॉलेज के आठों साइंस डिपार्टमेंट को डीबीटी भारत सरकार द्वारा स्टार स्टेटस की मान्यता प्राप्त हुई है l यहां पर प्रबंधन, प्रशासन,व्यवसाय,वाणिज्य विज्ञान,कला और कंप्यूटर विज्ञान में 36 UG,14 PG और 13 म Phil /Phd कार्यक्रम उपस्थित हैँ l
सेंट जेवियर्स महाविद्यालय, कोलकाता, रैंक 5

भारत के पश्चिम बंगाल कोलकाता में स्थित यह एक स्वायत्त संस्थान है जिसकी स्थापना 1860 ईस्वी में हुई थी l कॉलेज का नाम एक जेसूइट संत फ्रांसिस जेवियर के नाम पर रखा गया जो सोहलवी शताब्दी में भारत भ्रमण के लिए आए थे l
आत्मा राम सनातन धर्म कॉलेज, दिल्ली, रैंक 6

यह दिल्ली विश्वविद्यालय का एक सह शिक्षा महाविद्यालय है जिसकी स्थापना 3 अगस्त 1959 को दिल्ली की सनातन धर्म सभा ने की थी l पूर्व में यह सनातन धर्म कॉलेज के नाम से जाना जाता थाl
लोयोला कॉलेज,चेन्नई ,रैंक 7

कॉलेज की स्थापना 1925 में फ्रांसिसी जेसुइट पुजारी, फ्रांसिस बट्रार्म द्वारा अन्य यूरोपीय जेसुइट्स के साथ की गई थी l यह भारत में सोसाइटी ऑफ जीसस द्वारा संचालित एक निजी कैथोलिक उच्च शिक्षा संस्थान है l यह एक स्वायत्त जेसुइट कॉलेज है जो मद्रास विश्वविद्यालय से संबंधित है l
रामकृष्ण मिशन विवेकानंद सैंटनरी कॉलेज,कोलकाता, रैंक 8

यह कॉलेज भारत के पश्चिम बंगाल राज्य में रहरा खरदाहा, उत्तर 24 परगना जिले में स्तिथ है और रहरा वी सी कॉलेज के नाम सी जाना जाता है l यह पश्चिम बंगाल के सर्वश्रेष्ठ कॉलेजों में से एक है और एक स्वायत्त कॉलेज है lपहले यह कॉलेज कोलकाता विश्वविद्यालय से संबंधित था पर अब पश्चिम बंगाल राज्य विश्वविद्यालय से संबंधित है l इस कॉलेज का नाम स्वामी विवेकानंद के नाम पर रखा गया है l
किरोरी मल कॉलेज दिल्ली, रैंक 9

यह एक प्रतिष्ठित महाविद्यालय है जो कि दिल्ली विश्वविद्यालय के उत्तरी परिसर में स्थित है l इसमें पढ़े छात्राएं और छात्र अनेक ऊँचे पदों पर देश विदेशों में कार्यरत हैं l
लेडी श्री राम कॉलेज फॉर वूमेन ,न्यू दिल्ली ,रैंक 10

यह एक महिला कॉलेज है जो दिल्ली यूनिवर्सिटी से संबंधित है l इसकी स्थापना सन् 1956 में लाला श्रीराम द्वारा की गई थी l इसके 5 एकड़ के कैंपस में लगभग 5000 छात्र हैं l कॉलेज कंप्यूटर विज्ञान,अंग्रेजी, अर्थशास्त्र आदि सहित कई विभागों में यूजी और पीजी पाठ्यक्रम प्रदान करता है l
श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स, नई दिल्ली, रैंक 11

यह भी देखें-पीजी या रूम किराये पर लेने से पहले इन बातों का रखें खास ध्यान: Things To Check Before Renting A House
यह दिल्ली में स्थित 1926 में स्थापित एक प्रतिष्ठित संस्थान है जिसमें 2 यू जी और 3 पी जी पाठयाक्रमों सहित डिग्री और डिप्लोमा पाठ्यक्रम भी उपलब्ध है l बीए ओनर्स बीकॉम ऑनर्स एम कॉम एम ए पीजी डिप्लोमा आदि कार्यक्रमों को चुनकर छात्र उच्च अध्ययन में अपना करियर बना सकते हैं l