ODL Courses
ODL Courses-DEB-ID mandatory

Free Education: महंगी होती एजुकेशन के बीच हायर स्‍टडी का सपना पूरा करना बहुत महंगा साबित हो रहा है। यही वजह है कि बढ़ती और महंगी होती फीस के कारण हजारों बच्‍चों का इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने का सपना अधूरा रह जाता है। लेकिन क्‍या आप जानते हैं कि दुनिया में ऐसा इंजीनियरिंग कॉलेज भी हैं,जो इंजीनियरिंग की पढ़ाई एकदम मुफ्त करवाता है। जहां अच्‍छी एजुकेशन के साथ स्‍टूडेंट्स को रहने की जगह भी मुहैया कराई जाती है। आज हम आपको ऐसे ही इंजीनिय‍रिंग कॉलेज के बारे में बताएंगे। साथ ही भारत के कुछ ऐसे इंजीनियरिंग कॉलेज के बारे में जानकारी देंगे, जहां आप बहुत कम फीस पर इंजीनियर बनने का अपना सपना साकार कर सकते हैं।

टेक्‍नीकल यूनिवर्सिटी ऑफ म्‍यूनिख

Free Education
Technical University of Munich

जर्मनी के म्‍यूनिख शहर में सन 1868 में टेक्‍नीकल यूनिवर्सिटी ऑफ म्‍यूनिख की स्‍थापना की गई थी। ये दुनिया की संभवत: अकेली ऐसी यूनिवर्सिटी है, जहां आज भी छात्रों से कोई फीस नहीं ली जाती है। इस यूनिवर्सिटी से कई बेहतर इंजीनियर निकले हैं। टेक्‍नीकल यूनिवर्सिटी ऑफ म्‍यूनिख में हर साल करीब 50 हजार छात्र प्रवेश करते हैं। इस यूनिवर्सिटी की खास बात ये है कि यहां प्रवेश पाने के लिए छात्रों को कोई भी एंट्रेस एग्‍जाम नहीं देना होता है। यहां पढ़ने वाले छात्रों से किसी भी तरह की फीस भी नहीं ली जाती है। यहां एडमिशन लेने के लिए छात्रों को इंग्लिश प्रोफि‍सिएंसी टेस्‍ट पास करना अनिवार्य होता है। टेक्‍नीकल यूनिवर्सिटी ऑफ म्‍यूनिख जर्मनी का नंबर वन इंजीनियरिंग इंस्‍टीट्यूट है। शैक्षणिक सत्र 2022-23 में यहां 50,484 छात्रों ने प्रवेश लिया है, जिसमें से 41 फीसदी छात्र विदेशी हैं। यहां प्रवेश पाने के लिए यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करना होता है।

भारत के सस्‍ते इंजीनियरिंग कॉलेज की लिस्‍ट

सस्‍ते इंजीनियरिंग कॉलेज
list of cheap engineering colleges in India

जादवपुर यूनिवर्सिटी : कोलकाता में स्थिति जादवपुर यूनिवर्सिटी देश में शीर्ष इंजीनियरिंग संस्‍थानों में शामिल है। NIRF की रैंकिंग में 2023 में इसका 17वां स्‍थान है। जादवपुर यूनिवर्सिटी की स्‍थापना 1955 में हुई थी। यहां बीटेक कोर्स की एक साल की ट्यूशन फीस करीब 10,000 रुपए है। चार साल के बीटेक कोर्स की पढ़ाई की पूरी फीस 1 लाख 20 हजार रुपए तक है। यहां प्रवेश पाने के लिए वेस्‍ट बंगाल ज्‍वॉइंट एंट्रेंस एग्‍जाम देना होता है।

महाराजा सयाजीराव गायकवाड़ यूनिवर्सिटी : बड़ौदा में स्‍थापित महाराजा सयाजीराव गायकवाड़ यूनिवर्सिटी का फैकल्‍टी ऑफ टेक्‍नोलॉजी एंड इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट देश का प्रीमियम हायर लर्निंग एंड रिसर्च इंस्‍टीट्यूट है। इस यूनिवर्सिटी की स्‍थापना 1949 में हुई थी। यहां बीटेक कोर्स की एक साल की फीस करीब 35 हजार रुपए है। यहां प्रवेश JEE Main  एग्‍जाम के जरिय होता है।

यह भी देखे-इन फलों को खाने से कोसो दूर रहती है डाइबिटीज, डाइट में करें शामिल: Diabetes Control Fruits

नेशनल डेयरी इंस्‍टीट्यूट : हरियाणा के करनाल स्थित नेशनल डेयरी इंस्‍टीट्यूट की स्‍थापना 1955 में की गई थी। यहां डेयरी टेक्‍नोलॉजी में बीटेक कोर्स की पढ़ाई करवाई जाती है। यहां प्रवेश पाने के लिए AIEEA की परीक्षा उत्‍तीण करनी होती है। यहां बीटेक कोर्स की एक साल की फीस करीब 32,000 रुपए है।

सस्‍ते इंजीनियरिंग कॉलेज
College..

अगप्‍पा चेटि्टयार कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्‍नोलॉजी : तमिलनाडु के कराईकुडी में स्थित ये एक सरकारी कॉलेज है। अगप्‍पा चेटि्टयार कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्‍नोलॉजी, अन्‍ना यूनिवर्सिटी से एफि‍लेटेड है। यहां एडमिशन लेने के लिए स्‍टेट लेवल एंट्रेंस एग्‍जाम TNEA में बैठना होता है। बीटेक के लिए यहां एक साल की फीस करीब 40,000 रुपए है।

जामिया मिलिया इस्‍लामिया : ये एक सेंट्रल यूनिवर्सिटी है। इसे देश की टॉप यूनिवर्सिटी में से एक माना जाता है। जामिया मिलिया इस्‍लामिया की स्‍थापना 1920 में अलीगढ़ में की गई थी। लेकिन पांच साल बाद 1925 में इसे दिल्‍ली में स्‍थानांतरित कर दिया गया। जामिया मिलिया इस्‍लामिया में इंजीनियरिंग के सभी कोर्स करवाए जाते हैं। इन कोर्स में प्रवेश के लिए JEE Main की परीक्षा उत्‍तीर्ण करनी होती है। यहां बीटेक की एक साल की फीस लगभग 44,000 रुपए है।