सुधा और नारायण मूर्ति की बेटी अक्षता के बजट फ्रेंडली आउटफिट्स ने खींचा दुनियाभर की मीडिया का ध्यान: G7 Summit 2023
G7 Summit 2023

G7 Summit 2023: भारत के मशहूर बिजनेसमैन और सॉफ्टवेयर कंपनी इंफोसिस टेक्नोलॉजीज के संस्थापक नागवार रामाराव नारायण मूर्ति और मशहूर लेखिका व इंफोसिस की अध्यक्ष सुधा मूर्ति हमेशा से ही जमीन से जुड़े हुए रहते हैं। वे युवाओं को हमेशा सादगी से रहने की सीख देते हैं। अपने टॉक शोज में सुधा मूर्ति हमेशा यही कहती हैं कि आप किसी के स्टैंडर्ड को कपड़ों से नहीं आंक सकते। आपकी उपलब्धियां और आचरण आपका स्तर तय करता है। अपनी मां की यह बात उनकी बेटी अक्षता मूर्ति ने ग्लोबल लेवल पर साबित की है।

करीब 63 बिलियन डॉलर नेटवर्थ

G7 Summit 2023
Apart from being the wife of the Prime Minister of Britain, Akshata belongs to a big industrialist family whose net worth is around 63 billion dollars.

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता हाल ही में  G7 समिट में शामिल होने जापान पहुंचे। अक्षता, नारायण मूर्ति व सुधा मूर्ति की बेटी हैं। इस समिट में जहां दुनियाभर के राजनेता और उनकी पत्नियों ने लाखों के आउटफिट्स वियर किए, वहीं अक्षता ने किसी महंगे लग्जरी ब्रांड की जगह अपने देश के लोकल ब्रांड पर फोकस कर बजट फ्रेंडली कपड़ों को चुना।​ ब्रिटेन के पीएम की पत्नी होने के साथ ही अक्षता एक बड़े उद्योगपति घराने से हैं, जिसकी नेटवर्थ करीब 63 बिलियन डॉलर्स है। इसके बावजूद अक्षता का यह कदम दुनियाभर के मीडिया में छा गया है। अक्षता ने फैशन इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन एंड मर्चेंडाइजिंग से वस्त्र निर्माण में डिप्लोमा किया है। साथ ही स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन किया है।  

लोकल ब्रांड पर दिखाया विश्वास

43 वर्षीय अक्षता ने टोक्यो में जोसेफ मिडी ड्रेस वियर की।
Akshata, 43, wore a Joseph midi dress in Tokyo.

लाखों के हैंडबैग्स और लाखों की ड्रेसेज की सुर्खियों के बीच अक्षता सिंपल रहने का संदेश देती दिखीं। 43 वर्षीय अक्षता ने टोक्यो में जोसेफ मिडी ड्रेस वियर की। इस ड्रेस की कीमत करीब 675 पाउंड यानी करीब 69 हजार रुपए बताई जा रही है। इस ड्रेस की कीमत आम लोगों को भले ही बहुत ज्यादा लगे, लेकिन अन्य राजनेताओं की पत्नियों और यहां तक की बॉलीवुड—हॉलीवुड सेलेब्स की एक ड्रेस से इसकी कीमत काफी कम है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ब्रिटेन की मिडिल क्लास महिलाएं भी खास अवसरों के लिए इस रेंज के कपड़े खरीद लेती हैं। ऐसे में अक्षता के सिंपल लुक सुर्खियों में है।  

नजर आए अक्षता के संस्कार

अक्षता ने अपनी कई ड्रेसेज ब्रिटिश हाई स्ट्रीट के ब्रांड्स से ली, न ​कि किसी लग्जरी ब्रांड से।
Akshata sources many of her dresses from British high street brands and not from any luxury brand.

अक्षता ने अपनी कई ड्रेसेज ब्रिटिश हाई स्ट्रीट के ब्रांड्स से ली, न ​कि किसी लग्जरी ब्रांड से। नारायण मूर्ति और सुधा मूर्ति की शिक्षाएं व संस्कार अक्षता में साफ नजर आए। अपने घर के कार्यक्रमों में शामिल होने वाले मेहमानों को खुद खाना परोसने की बात हो या फिर जी7 समिट के कार्यक्रमों में आम लोगों के साथ सादगी भरे अंदाज में चर्चा करने की कोशिश, अक्षता ने हर बार भारतीय परंपरा को प्रदर्शित किया। हिरोशिमा में आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचीं अक्षता ने 295 पाउंड यानी 30 हजार रुपए की पिंक साटन ड्रेस वियर की। इस दौरान अक्षता हमेशा की तरह सिंपल लुक में बिना मेकअप के नजर आईं। उनकी सादगी ने सभी को इंप्रेस किया। 

फील गुड फैक्टर ड्रेस

जी7 समिट में शामिल होने पति ऋषि सुनक के साथ पहुंची अक्षता बहुत ही सिंपल लुक में नजर आईं।
Akshata, who arrived with husband Rishi Sunak to attend the G7 Summit, was seen in a very simple look.

हिरोशिमा में ही हुए एक श्रद्धांजलि कार्यक्रम में अक्षता ने जोसेफ ब्रांड का 350 पाउंड यानी 36 हजार रुपए का टॉप, 150 पाउंड यानी करीब 15 हजार रुपए की स्कर्ट के साथ वियर किया। टर्टलनेक के इस पीच एंड व्हाइट टॉप और मैचिंग स्कर्ट में अक्षता काफी एलिगेंट लग रही थीं। जी7 समिट में शामिल होने पति ऋषि सुनक के साथ पहुंची अक्षता बहुत ही सिंपल लुक में नजर आईं। अक्षता ने गुलाबी शर्ट के साथ ग्रीन ट्राउजर वियर किया। इस पिंक शर्ट की कीमत करीब नौ हजार रुपए थी, वहीं पैंट करीब 17 हजार रुपए की थी। अक्षता का यह ड्रेस फील गुड फैक्टर माना जा रहा है। यह ड्रेस भी ब्रिटेन की हाई स्ट्रीट ब्रांड से ली गई थी, जो काफी बजट फ्रेंडली बताई जा रही है।