बैंक
Education Loan Credit: Istock

Education Loan- हर मां-बाप अपने बच्‍चे को बेहतर और हाई क्‍वालिटी एजुकेशन दिलाना चाहता है। लेकिन समय बदलने के साथ आज शिक्षा महंगी होती जा रही है, जिसका खर्च उठा पाना हर किसी के बस में नहीं है। इसलिए अधिकांश पेरेंट्स बच्‍चे की उच्‍च शिक्षा को लेकर चिंतित रहते हैं। लेकिन अब आपको बच्‍चे की कॉलेज फीस को लेकर चिंता करने की बिल्‍कुल जरूरत नहीं है, क्‍योंकि भारतीय बैंक बच्‍चे की शिक्षा में मदद करने के लिए आगे आ रहे हैं। बैंक देश में या विदेश में पढ़ाई के लिए सस्ती ब्‍याज दर पर लोन मुहैया कराते हैं। बैंक की मदद से उच्‍च शिक्षा का सपना साकार करना बहुत आसान हो गया है। अगर आप भी एजुकेशन लोन लेना चाहते हैं तो ये जानकारी आपके लिए मददगार साबित हो सकती है। तो चलिए जानते हैं कैसे आप बच्‍चे की पढ़ाई के लिए बैंक से मदद ले सकते हैं।

एजुकेशन लोन के फायदे

बैंक करेंगे मदद
Benefits of education loan

हायर स्‍टडी के लिए किसी बैंक या वित्‍तीय संस्‍थान से जो लोन लिया जाता है, उसे स्‍टूडेंट लोन या एजुकशन लोन कहते हैं। एजुकेशन लोन अन्‍य लोन से भिन्‍न होता है और इसकी ब्‍याज दर भी भिन्‍न होती है। बैंक देश और विदेश दोनों जगह शिक्षा ग्रहण करने के लिए एजुकेशन लोन देते हैं। मध्‍यम वर्ग के परिवारों के लिए देश और विदेश के टॉप कॉलेज में बच्‍चे का एडमिशन करवाना बहुत मुश्किल होता है। ऐसे परिवारों की जरूरतों को पूरा करने के लिए बैंक कई तरह के एजुकेशन लोन ऑफर करते हैं। एजुकेशन लोन लेने से आपको अपनी बचत से समझौता नहीं करना पड़ता है। इसके साथ आप अपनी बचत को भविष्‍य की जरूरतों जैसे रिटायरमेंट और शादी के लिए सुरक्षित रख सकते हैं। एजुकेशन लोन कुल खर्च का 90 प्रतिशत तक कवर करता है।

एजुकेशन लोन के प्रकार

बैंक करेंगे मदद
Types of Education Loan

भारतीय बैंक अलग-अलग प्रकार के एजुकेशन लोन देते हैं। कोर्स और लोकेशन के आधार पर एजुकेशन लोन उपलब्‍ध होते हैं। बैंक डिप्‍लोमा कोर्स से लेकर व्‍यावसायिक पाठ्यक्रम के लिए कॉलेट्रल और नॉन-कॉलेट्रल लोन देते हैं। कॉलेट्रल लोन में आपको कुछ गारंटी के तौर पर बैंक के पास गिरवी रखना होता है। कॉलेट्रल लोन साढ़े सात लाख रुपए से अधिक की राशि के लिए होता है। वहीं साढ़े सात लाख रुपए तक की राशि बैंक नॉन-कॉलेट्रल के रूप में देते हैं। इसके लिए आपको किसी तरह की गारंटी नहीं देनी होती है।

यह भी देखे-सावधान! क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के चक्कर में हो सकते हैं कंगाल: Credit Card Scam

एजुकेशन लोन के लिए योग्‍यता

बैंक करेंगे मदद
Eligibility for Education Loan

एजुकेशन लोन लेने के लिए पहली योग्‍यता है कि आवेदन करने वाला छात्र भारत का निवासी होना चाहिए। इसके अलावा उसके पास भारत या विदेश में मान्‍यता प्राप्‍त शैक्षणिक संस्‍थान में ए‍डमिशन के लिए कन्‍फर्मेशन लैटर होना चाहिए। लोन के लिए आवेदन करते वक्‍त छात्र की आयु 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए।  लास्‍ट एजुकेशन क्‍वालिफिकेशन की मार्कशीट और सर्टिफिकेट होना चाहिए। एजुकेशन लोन के लिए आवेदन करने वाले छात्र के पास एक सह-आवेदक होना चाहिए, जो माता-पिता/अभिभावक हो सकते हैं। 

एजुकेशन लोन के लिए आवेदन प्रक्रिया

बैंक करेंगे मदद
Application Process for Education Loan

सबसे पहले आपको शैक्षणिक संस्‍थान से एडमिशन कन्‍फर्मेशन लैटर हासिल करना होगा। इसके बाद बैंक में एजुकेशन लोन के लिए आवेदन करना होगा। इसके बाद लोन से संबंधित सभी दस्‍तावेज बैंक में जमा करने होंगे। इसमें लोन एप्‍लीकेशन फॉर्म, पहचान प्रमाण पत्र और पते का प्रमाणपत्र, पासपोर्ट आकार के फोटो, आय का प्रमाण पत्र, माता-पिता के 6 महीने का बैंक अकाउंट स्‍टेटमेंट, तीन साल का इनकम टैक्‍स रिटर्न, संपत्ति और देनदारियों का विवरण, स्‍कॉलरशिप लैटर की कॉपी, एक्‍सपेक्‍टेड स्‍पेसिफाइड कोर्स की लिस्‍ट। बैंक वेरिफिकेशन के बाद लोन एप्‍लीकेशन प्रोसेस होगा। एप्‍लीकेशन अप्रूव होते ही राशि बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाती है।

एजुकेशन लोन के लिए आवश्‍यक दस्‍तावेज

बैंक करेंगे मदद
Documents required for education loan

एजुकेशन लोन लेने के लिए कई सारे डॉक्‍यूमेंट्स जमा करने होते हैं। इसमें पिछली परीक्षा की मार्कशीट, कोर्स के खर्चों का प्रमाणपत्र, छह महीने का बैंक स्‍टेटमेंट, एंट्रेज एग्‍जाम, स्‍कॉलरशिप के दस्‍तावेज, माता-पिता के पिछले दो साल का आईटीआर प्रमाणपत्र, पैन कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, निवास प्रमाणपत्र, वैध पासपोर्ट, वोटर आईडी कार्ड, शिक्षा संबंधी डॉक्‍यूमेंट्स जैसे हाईस्‍कूल मार्कशीट, हायरसेकेंडरी मार्कशीट, स्‍नातक उत्‍तीर्ण करने की मार्कशीट, डिप्‍लोमा सर्टिफिकेट, स्‍कॉलरशिप या अवॉर्ड सर्टिफिकेट, यूनिवर्सिटी/कॉलेज में प्‍लेसमेंट का रिकॉर्ड, कंडीशनल लैटर, एडमिशन लैटर और फॉरेन एजुकेशन लोन दस्‍तावेज, आईइएलटीएस/जीमैट/टीओइएफएल/जीआरई आदि की परीक्षा का स्कोरकार्ड, एंट्री परमिट, किसी खास देश के लिए एक्सचेंज विजिट आरएस फॉर्म या स्टूडेंट एक्सचेंज फॉर्म।

Leave a comment