Education Loan
Education Loan

Summary: सरकार ने बदली एजुकेशन लोन की प्रक्रिया, जानें कैसे मिलेगा फायदा

वित्त मंत्रालय ने एजुकेशन लोन प्रक्रिया को तेज़ और पारदर्शी बनाने के लिए नए निर्देश जारी किए हैं। अब छात्रों को 15 दिनों में लोन स्वीकृति और कम दस्तावेज़ी झंझट का लाभ मिलेगा।

Education Loan Process: हर पैरेंट अपने बच्चे को अच्छी से अच्छी एजुकेशन दिलवाना चाहता है, लेकिन कई बार कमजोर आर्थिक स्थिति के चलते यह संभव नहीं हो पाता है। ऐसे में लोग एजुकेशन लोन का सहारा लेते हैं, लेकिन कई बार जटिल प्रक्रियाओं के चलते लोन अप्रूव होने में काफी समय लग जाता है। इस दौरान ना सिर्फ़ बच्चे बल्कि माता-पिता भी काफ़ी हताश हो जाते हैं। लोगों की इसी समस्या को गंभीरता से लेते हुए हाल ही में वित्त मंत्रालय ने एजुकेशन लोन की प्रक्रिया को आसान और पारदर्शी बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए हैं। इन नए निर्देशों का उद्देश्य छात्रों और अभिभावकों को बैंकों की जटिलताओं से राहत दिलाना है और समय पर लोन स्वीकृति सुनिश्चित करना है। जानते हैं इस बारे में सब कुछ-

एजुकेशन लोन को लेकर क्या हैं नई गाइडलाइंस

वित्त मंत्रालय द्वारा बैंकों और गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्थानों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि वे छात्रों को जल्द से जल्द ऋण मुहैया कराएं। नए दिशा-निर्देशों के अनुसार:

  • छात्रों को एजुकेशन लोन देने की प्रक्रिया अधिक डिजिटल और दस्तावेज-सरलीकृत होगी।
  • लोन आवेदन की स्वीकृति या अस्वीकृति 15 कार्यदिवस के भीतर करनी होगी।
  • धोखाधड़ी या जमानत की अनावश्यक मांग करने वाले बैंकों पर निगरानी रखी जाएगी।
  • विदेशी शिक्षा के लिए लोन में अधिकतम राशि की सीमा बढ़ाने पर भी विचार किया जा रहा है।

छात्रों को मिलेंगे ये लाभ

Education Loan Process
Education Loan can bring happiness on students’ life

नई व्यवस्था से छात्रों को कई तरह के लाभ मिलेंगे:

  • पहले जहां एजुकेशन लोन के लिए छात्रों को महीनों इंतजार करना पड़ता था, अब वो प्रक्रिया तेज और पारदर्शी होगी।
  • गारंटर या संपत्ति की मांग कम होने से आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्र भी आसानी से लोन प्राप्त कर पाएंगे।
  • डिजिटल सिस्टम से आवेदन और स्टेटस ट्रैकिंग आसान होगी।

विधा लक्ष्मी पोर्टल

वित्त मंत्रालय ने बैंकों से आग्रह किया है कि वे अधिक से अधिक छात्रों को Vidya Lakshmi पोर्टल का उपयोग करने के लिए प्रेरित करें। यह पोर्टल छात्रों को एक ही जगह पर तीन बैंकों से लोन के लिए आवेदन करने की सुविधा देता है। इस पोर्टल पर:

  • छात्रों को आवेदन करने के लिए एक सरल फॉर्म भरना होता है।
  • बैंक सीधे छात्र के ईमेल या पोर्टल पर अपडेट भेजते हैं।
  • सभी प्रक्रिया ऑनलाइन और ट्रैक योग्य होती है।

ये डॉक्युमेंट्स रखें तैयार

हालांकि दस्तावेजों की प्रक्रिया सरल की गई है, फिर भी कुछ जरूरी दस्तावेज छात्रों को तैयार रखने होंगे, जैसे-

  • छात्र का आधार कार्ड और पैन कार्ड
  • पिछली योग्यता की मार्कशीट
  • संस्थान का एडमिशन लेटर
  • कोर्स का खर्च और फीस स्ट्रक्चर
  • परिवार की आय प्रमाण पत्र या IT रिटर्न

बैंकों को निर्देश दिया गया है कि वे छात्रों को केवल आवश्यक दस्तावेजों तक ही सीमित रखें और अनावश्यक कागजी कार्यवाही से बचें।

एजुकेशन लोन को लेकर वित्त मंत्रालय के ये नए निर्देश छात्रों के लिए एक बड़ी राहत लेकर आए हैं। यह कदम न केवल देश में शिक्षा का स्तर बढ़ाएगा, बल्कि युवाओं को आत्मनिर्भर बनने में मदद करेगा। यदि आप या आपका कोई जानकार उच्च शिक्षा के लिए लोन चाहता है तो यह सही समय है एजुकेशन लोन के लिए आवेदन करने का।

अभिलाषा सक्सेना चक्रवर्ती पिछले 15 वर्षों से प्रिंट और डिजिटल मीडिया में सक्रिय हैं। हिंदी और अंग्रेज़ी दोनों भाषाओं में दक्षता रखने वाली अभिलाषा ने करियर की शुरुआत हिंदुस्तान टाइम्स, भोपाल से की थी। डीएनए, नईदुनिया, फर्स्ट इंडिया,...