Summary: बिना क्रेडिट हिस्ट्री के भी मिलेगा लोन, जानिए RBI की नई गाइडलाइन
अब CIBIL स्कोर न होने पर भी लोन मिल सकेगा। नई नीति के तहत बैंक अब डिजिटल ट्रांजैक्शन, आय और भुगतान क्षमता के आधार पर ग्राहकों की क्रेडिट योग्यता तय करेंगे।
Loan without CIBIL Score: अगर आप पहली बार लोन लेने की सोच रहे हैं लेकिन कम या न के बराबर क्रेडिट स्कोर के कारण बैंक से निराश होकर लौटे हैं, तो अब आपके लिए एक अच्छी खबर है। भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) और देश के प्रमुख वित्तीय संस्थान अब न्यू-टू-क्रेडिट (New-to-Credit) ग्राहकों के लिए नियमों में लचीलापन ला रहे हैं। यानी अब CIBIL स्कोर या क्रेडिट हिस्ट्री की कमी लोन मिलने में बाधा नहीं बनेगी।
CIBIL स्कोर क्या होता है और क्यों है महत्वपूर्ण

CIBIL स्कोर एक तीन अंकों की संख्या होती है, जो 300 से 900 के बीच होती है। यह आपकी क्रेडिट योग्यता बताती है यानी आपने पहले लिए गए लोन या क्रेडिट कार्ड का भुगतान समय पर किया या नहीं। आम तौर पर 750 या उससे अधिक का स्कोर अच्छा माना जाता है और बैंकों के लिए यह तय करने का आधार होता है कि ग्राहक को लोन देना सुरक्षित है या नहीं। लेकिन देश में अभी भी बड़ी संख्या में लोग ऐसे हैं जिनका कोई क्रेडिट इतिहास नहीं है खासकर युवा, ग्रामीण इलाकों के लोग और पहली बार लोन लेने वाले कर्मचारी।
RBI और NBFCs का नया कदम
RBI ने हाल ही में बैंकों और NBFCs (Non-Banking Financial Companies) को यह निर्देश दिया है कि वे नए ग्राहकों का मूल्यांकन केवल CIBIL स्कोर के आधार पर न करें।
इसके बजाय, ब्याज दर, आय, खर्च, डिजिटल ट्रांजैक्शन, मोबाइल डेटा और भुगतान क्षमता जैसे वैकल्पिक संकेतकों का उपयोग किया जाएगा। यह कदम वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देगा और उन करोड़ों लोगों को औपचारिक वित्तीय प्रणाली से जोड़ देगा जो अब तक बाहर रह गए थे।
पहली बार लोन लेने के लिए कैसे मददगार होगा
अब नहीं होगी CIBIL स्कोर की बाधा: अगर आपका स्कोर बहुत कम है, तब भी बैंक और फिनटेक कंपनियां आपको लोन ऑफर कर सकती हैं।
नई क्रेडिट प्रोफाइल बनेगी: जैसे ही आप समय पर भुगतान करेंगे, आपका CIBIL स्कोर बनना शुरू हो जाएगा, जिससे भविष्य में होम लोन या बिजनेस लोन लेना आसान होगा।
छोटे लोन से शुरुआत: बैंकों और फिनटेक कंपनियां अब माइक्रो लोन या पर्सनल लोन जैसे छोटे क्रेडिट उत्पादों से ग्राहकों को जोड़ेंगी, जिससे जोखिम भी कम रहेगा।
डिजिटल डेटा का उपयोग: आपकी UPI ट्रांजैक्शन हिस्ट्री, बिजली-पानी के बिल, ऑनलाइन पेमेंट रिकॉर्ड, और सैलरी अकाउंट एक्टिविटी को भी अब क्रेडिट मूल्यांकन में शामिल किया जा सकता है।
फिनटेक कंपनियां बना रही हैं नए रास्ते

आज कई फिनटेक कंपनियां ऐसे लोगों को भी लोन दे रही हैं जिनका कोई क्रेडिट स्कोर नहीं है। ये कंपनियां AI और मशीन लर्निंग एल्गोरिद्म की मदद से आपके मोबाइल नंबर, बैंक अकाउंट व्यवहार, और खर्च पैटर्न का विश्लेषण करती हैं। इससे उन्हें आपकी भुगतान क्षमता का अंदाजा लग जाता है और वे बिना पारंपरिक CIBIL जांच के लोन स्वीकृत कर देती हैं।
इन बातों का रखें ध्यान
- लोन लेने से पहले सभी शर्तें ध्यान से पढ़ें।
- समय पर ईएमआई चुकाना जरूरी है, वरना भविष्य में लोन लेना मुश्किल हो सकता है।
यह पहल उन लाखों युवाओं और नए कर्मचारियों के लिए राहत की खबर है जो पहली बार बैंक लोन लेना चाहते हैं। इस बदलाव से भारत में क्रेडिट एक्सेस आसान होगा और नए ग्राहकों के लिए वित्तीय दरवाजे खुलेंगे।
