Education Loan
Education Loan

Summary: बच्चों की हायर स्टडीज़ के लिए PPF स्कीम: सुरक्षित निवेश और टैक्स फ्री रिटर्न

पोस्ट ऑफिस की PPF योजना में निवेश करके आप बच्चों की उच्च शिक्षा के लिए 6.78 लाख रुपये तक का सुरक्षित फंड बना सकते हैं। यह योजना टैक्स फ्री रिटर्न और लोन की सुविधा के साथ दीर्घकालिक बचत का बेहतरीन विकल्प है।

Daily Savings Plan: हर माता-पिता अपने बच्चों को अच्छी से अच्छी शिक्षा दिलवाकर इस लायक़ बनाना चाहते हैं कि वो समाज में अच्छी पोजीशन हासिल कर सकें। लेकिन, आजकल पढ़ाई-लिखाई का खर्चा जिस तरीक़े से बढ़ता जा रहा है उसके लिये आपको बच्चे के शुरुआती स्कूली दिनों से ही एक तय राशि जमा करनी ज़रूरी है, जिससे बाद में आप हायर स्टडीज़ के खर्चे को लेकर तनाव में नहीं आएं। चलिए अगर आप भी अपने बच्चों की पढ़ाई को लेकर परेशान हैं तो हम आपको आज एक ऐसी स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें निवेश करके आप अपने बच्चों का भविष्य सुनिश्चित कर सकते हैं। यह योजना है पोस्ट ऑफिस की पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) योजना, जो बच्चों की उच्च शिक्षा के लिए सुरक्षित और टैक्स छूट वाला फंड तैयार करने में आपकी मदद कर सकती है।

क्या है पोस्ट ऑफिस की PPF योजना

PPF स्कीम एक दीर्घकालिक निवेश योजना है, जिसे पोस्ट ऑफिस और बैंकों में संचालित किया जाता है। इसमें आप हर साल न्यूनतम ₹500 और अधिकतम ₹1.5 लाख तक निवेश कर सकते हैं। इस पर फिलहाल 7.1% सालाना ब्याज मिलता है, जो तिमाही आधार पर सरकार तय करती है। इस स्कीम की मैच्योरिटी अवधि 15 साल की होती है और इसे 5-5 साल के ब्लॉक में आगे बढ़ाया भी जा सकता है।

70 रुपए की बचत से कैसे मिलेगा 6.78 लाख रुपए

Daily Savings Plan-Money New Rules
Money New Rules

यदि आप प्रतिदिन सिर्फ 70 रुपए बचाते हैं और हर महीने 2,100 रुपए PPF खाते में जमा करते हैं, तो एक साल में आप 25,200 रुपए का निवेश करेंगे। 15 वर्षों में यह निवेश कुल 3.75 रुपए लाख होगा। ब्याज के साथ 15 साल बाद आपको 6,78,035 रुपए की परिपक्वता राशि मिल सकती है। यह फंड आपके बच्चे की कॉलेज फीस, कोचिंग, हॉस्टल खर्च या अन्य शिक्षा से जुड़ी ज़रूरतों के लिए उपयोग किया जा सकता है।

टैक्स लाभ और लोन की सुविधा भी

PPF स्कीम की सबसे बड़ी खासियत है इसकी ट्रिपल टैक्स छूट (EEE) – यानी निवेश की राशि, ब्याज और परिपक्वता राशि तीनों टैक्स फ्री होती हैं। यह आयकर अधिनियम की धारा 80C के अंतर्गत टैक्स छूट देता है। इसके अलावा, खाता खोलने के सातवें साल से कुछ शर्तों के साथ आंशिक निकासी और लोन की सुविधा भी मिलती है। यह इसे बच्चों के भविष्य के लिए आदर्श निवेश बनाता है।

निवेश पर रिटर्न का अनुमान कैसे लगाएं

पोस्ट ऑफिस का PPF कैलकुलेटर एक ऑनलाइन टूल है, जिसकी मदद से आप यह जान सकते हैं कि एक निश्चित राशि को कितने समय तक निवेश करने पर आपको कितना रिटर्न मिलेगा। इसमें आप हर साल जमा की जाने वाली राशि, ब्याज दर और निवेश अवधि दर्ज करके अपने निवेश की परिपक्वता राशि जान सकते हैं। यह वित्तीय योजना बनाते समय बेहद उपयोगी होता है।

तो, आप भी बच्चे के जन्म लेने से ही उसकी शिक्षा की प्लानिंग करना शुरू कर दें, जिससे उसके बड़े होने तक आप उसकी हायर स्टडीज़ के लिए एक अच्छा-ख़ासा फण्ड तैयार कर सकते हैं।

अभिलाषा सक्सेना चक्रवर्ती पिछले 15 वर्षों से प्रिंट और डिजिटल मीडिया में सक्रिय हैं। हिंदी और अंग्रेज़ी दोनों भाषाओं में दक्षता रखने वाली अभिलाषा ने करियर की शुरुआत हिंदुस्तान टाइम्स, भोपाल से की थी। डीएनए, नईदुनिया, फर्स्ट इंडिया,...