आज से ही पीपीएफ में शुरू करें निवेश
इसमें निवेश से आप रिटायरमेंट के समय तक करोड़पति बन सकते हैं और फिर बहुत ही शानदार तरीके से बिता सकते हैं रिटायरमेंट की लाइफ।
PPF: अगर आप रिटायरमेंट के बाद का जीवन किसी के भी ऊपर निर्भर हुए बिना बहुत अच्छे से बिताना चाहते हैं, तो उसके लिए आपको आज से ही सेविंग की आदत डालकर अपने पैसों को सही जगह पर निवेश करना होगा। यूं तो आज के समय में निवेश के तमाम विकल्प मौजूद हैं, लेकिन अगर आप ऐसा इनवेस्टमेंट चाहते हैं जिससे आपको गारंटीड रिटर्न मिले, तो आप अपने पैसों को निवेश करने के लिए एफडी की जगह पब्लिक प्रोविडेंट फंड का विकल्प चुनें क्योंकि इसमें निवेश से आप रिटायरमेंट के समय तक करोड़पति बन सकते हैं और फिर बहुत ही शानदार तरीके से बिता सकते हैं रिटायरमेंट की लाइफ। जानते हैं क्या मिलेगा पीपीएफ में निवेश करने से फायदा-

अधिक ब्याज दर
पीपीएफ में अभी भी 7.1% के हिसाब से ब्याज मिल रहा है जबकि एफडी या आरडी में यह ब्याज कम है। इसमें कंपाउंडिंग इंटरेस्ट का फायदा मिलता है। अगर आपने 23 साल की उम्र से पीपीएफ योजना में निवेश करना शुरू किया, तो जब आप 60 वर्ष की उम्र पूरी करेंगे तब आपके पास इससे 1 करोड़ रुपए का फंड आसानी से बन जाएगा।

टैक्स सेविंग
पब्लिक प्रोविडेंट फंड में निवेश करने पर अच्छा ब्याज तो मिलता ही है, साथ ही टैक्स बचत भी होती है। इसलिए अगर पीपीएफ में सही तरीके से निवेश किया जाए, तो रिटायरमेंट के वक्त आपके हाथ में करोड़ों रुपये का टैक्स फ्री फंड हो सकता है ।

1 करोड़ का फंड
अगर आप 23 साल की उम्र में पीपीएफ में हर महीने 5,000 रुपए का निवेश करते हैं और इसे लगातार 37 साल तक जारी रखते हैं तो 60 की उम्र पर आप आसानी से 1 करोड़ से ज्यादा फंड जोड़ सकते हैं। पीपीएफ स्कीम 15 साल में मैच्योर हो जाती है, लेकिन आप पीपीएफ को 5-5 साल के लिए एक्सटेंड करवा सकते हैं।

63 साल की उम्र पर होगा और भी फायदा
एक करोड़ के फंड के लिए आपको पीपीएफ एक्सटेंशन 5 बार करवाना होगा क्योंकि पीपीएफ के 15 साल तो 38 साल की उम्र पर पूरे हो जाएंगे । चूंकि पीपीएफ का एक्सटेंशन एक बार में 5 साल के लिए होता है, ऐसे में पांचवां एक्सटेंशन 63 साल में पूरा होगा। हालांकि आप खाते से बीच में भी पैसा निकालना चाहें तो निकाल सकते हैं । लेकिन अगर आप तीन साल और रुककर यानी 63 साल की उम्र तक इस इनवेस्टमेंट को जारी रखते हैं तो 40 सालों में आपका कुल निवेश 24,00,000 रुपए होगा। आपको 1,07,63,864 रुपए ब्याज के तौर पर मिलेंगे और मैच्योरिटी पर आपको कुल 1,31,63,864 रुपए मिलेंगे।

अगर आप भी सुरक्षित निवेश करके रिटायरमेंट के बाद का जीवन सुकून से बिताना चाहते हैं, तो पीपीएफ में निवेश करना शुरू कर दीजिये।
