Science Education College: अपने कैरियर की अच्छी शुरुआत के लिए एक अच्छे कॉलेज के चयन की भूमिका अहम हैl हर स्टूडेंट और पेरेंट्स के लिए एक अच्छे कॉलेज का चुनाव एक कठिन काम हैl यह जानना आवश्यक है कि जिस कॉलेज में आप एडमिशन लेने जा रहे हैं वह किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से रजिस्टर्ड है या नहींl
आज भारत के कुछ टॉप साइंस कॉलेजेस के बारे में जानकारी दे रहे हैं जो अपनी बेहतर शिक्षा, जॉब प्लेसमेंट, उच्च सैलरी आदि के लिए जाने जाते हैं, जहां से आप अपनी पढ़ाई पूरी करके अपने कैरियर को एक नई दिशा दे सकते हैंl इन कॉलेजेस की सूची में साइंस स्ट्रीम के अलावा आर्ट्स,कॉमर्स के भी कोर्स कराए जाते हैंl
इनमें आप साइंस स्ट्रीम से बैचलर्स,मास्टर्स और इंजीनियरिंग कोर्स भी कर सकते हैं l भारत के इन कॉलेज में साइंस स्ट्रीम के विभिन्न ब्रांच जैसे केमिस्ट्री,फिजिक्स,जूलॉजी, बायोलॉजी, बॉटनी, माइक्रोबायोलॉजी, मैथ्स,साइंस, कंप्यूटर साइंस, प्लांट बायोलॉजी, प्लांट बायोटेक्नोलॉजी, बायोमेडिकल साइंस इत्यादि की पढ़ाई होती है l
मिरांडा हाउस कॉलेज

दिल्ली में स्थित एक प्रतिष्ठित महिला कॉलेज है I इस कॉलेज में अंडर ग्रेजुएट, ग्रेजुएट, पोस्टग्रेजुएट पढ़ाई की व्यवस्था है l नेशनल इंस्टिट्यूट रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) की सूची में यह कॉलेज भारत के टॉप कॉलेज और नंबर वन स्थान पर है l यह कॉलेज कुलपति सर मौरिस ग्वायर द्वारा 1948 में स्थापित किया गया था l यह एक आवासीय कॉलेज है जिसकी गिनती दिल्ली यूनिवर्सिटी के प्रमुख महिला शिक्षण संस्थानों में होती है l
हिंदू कॉलेज, दिल्ली

भारत के टॉप साइंस कॉलेज की सूची में सम्मिलित है l वर्ष 2022 में हिंदू कॉलेज, दिल्ली को भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय के अधीन राष्ट्रीय संस्थान रैंकिंग फ्रेमवर्क, NIRF के लिस्ट में दूसरा स्थान मिला था l करीब 120 स्टाफ और 2000 छात्रों का यह कॉलेज अपनी अकादमिक उत्कृष्टता के लिए प्रसिद्ध है l इसकी स्थापना श्री कृष्ण दास जी द्वारा 1899 ईस्वी में की गई थी l दिल्ली यूनिवर्सिटी के नॉर्थ केंपस एरिया में स्थित यह कॉलेज करीब 25 एकड़ में फैला हुआ है l इस कॉलेज के हॉस्टल में 200 छात्रों के रहने की व्यवस्था है l
प्रेसिडेंसी कॉलेज
चेन्नई में स्थित प्रेसिडेंसी कॉलेज 1840 में ब्रिटिश भारत सरकार द्वारा स्थापित पहला और सबसे पुराना एवं महत्वपूर्ण संस्थान है तब से यह शिक्षा और अनुसंधान पर अंतरराष्ट्रीय प्रतिष्ठा के साथ भारत के टॉप कॉलेजों में नंबर तीन पर विकसित हुआ है l उच्च शिक्षा और अनुसंधान में संपूर्ण दक्षिण भारत का ‘ प्रकाश घर ‘ प्रेसिडेंसी कॉलेज को कहा जाता है l यह कॉलेज बीटेक, एमबीए आदि के लिए विख्यात है I
सेंट स्टीफेंस कॉलेज

सेंट स्टीफेंस कॉलेज ,दिल्ली की गिनती भारत के टॉप प्रतिष्ठित कॉलेज में होती है l 1881 ईस्वी में स्थापित यह कॉलेज दिल्ली का सबसे पुराना कॉलेज है l राष्ट्रीय संस्थान रैंकिंग फ्रेमवर्क की सूची में यह कॉलेज चौथे स्थान पर है l यह कॉलेज उन्नत शिक्षा और बेहतर फैसिलिटी के लिए जाना जाता है l
मद्रास क्रिश्चियन कॉलेज

मद्रास क्रिश्चियन कॉलेज , चेन्नई तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में स्थित भारत का टॉप साइंस कॉलेज है जिसकी स्थापना 1837 ईस्वी में हुई थी l इस कॉलेज में स्नातक और स्नातकोत्तर के साथ-साथ अनुसंधान कार्य की भी व्यवस्था है l इस कॉलेज में 220 से अधिक संकाय सदस्य द्वारा करीब 5000 छात्रों को उन्नत शिक्षा प्रदान की जाती है l
हंसराज कॉलेज

हंसराज कॉलेज नई दिल्ली टॉप साइंस कॉलेज है l दिल्ली यूनिवर्सिटी के अंतर्गत आने वाले इस कॉलेज की स्थापना सन 1948 में की गई थी l यह कॉलेज डीएवी प्रबंध समिति के एक प्रमुख संस्थान के साथ-साथ सबसे बड़ा गैर सरकारी शैक्षिक संगठन भी है l इस कॉलेज का नाम इसके अच्छे रिजल्ट के कारण भारत के टॉप कॉलेजों में शामिल है l यह कॉलेज अपने छात्रों को अनुसंधान और इंटर्नशिप के लिए विशेष रूप से प्रोत्साहित करता है l
लोयोला कॉलेज

लोयोला कॉलेज, चेन्नई, साउथ इंडिया में तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में स्थित इस कॉलेज की गिनती भारत के टॉप साइंस कॉलेजों में की जाती है l इसकी स्थापना 1925 ईस्वी में हुई थी l मद्रास विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाला यह कॉलेज एक स्वायत्त संस्थान के रूप में कार्य करता है l
दौलत राम कॉलेज
दौलत राम कॉलेज, दिल्ली, की स्थापना 1960 ईस्वी में दौलत राम गुप्ता जी द्वारा की गई थी l स्नातक और स्नातकोत्तर की पढ़ाई करने वालों के लिए यह एक अच्छा विकल्प हो सकता है l अन्य कॉलेजों की तरह इस कॉलेज में भी अनुसंधान कार्य के लिए छात्रों को प्रोत्साहित किया जाता है l
किरोड़ीमल कॉलेज, नई दिल्ली की गिनती भारत के टॉप साइंस कॉलेजों में होती है l यह कॉलेज दिल्ली विश्वविद्यालय के अंतर्गत आता है l इसकी स्थापना वर्ष 1954 में हुई थी l स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम के साथ यह कॉलेज अपने अकादमिक उत्कृष्टता के बल पर देश के टॉप कॉलेजों की सूची में शामिल है I
यह भी पढ़ें: बदलना चाहती हैं किस्मत तो घर के मुख्य द्वार पर स्वास्तिक ही नहीं और भी बातों का रखें ध्यान: Main Door Vastu
स्टेला मौरिस कॉलेज

स्टेला मौरिस कॉलेज तमिलनाडु राज्य के चेन्नई शहर में स्थित है भारत के इस टॉप कॉलेज की स्थापना 1947 ईस्वी में हुई l यह कॉलेज महिलाओं के लिए उच्च शिक्षा का एक संस्थान है और मद्रास विश्वविद्यालय से मान्यता प्राप्त है जो कि आंशिक रूप से आवासीय है l यह कॉलेज फ्रांसिस्कैन मिशनरी की सोसाइटी के निर्देशन में काम करता है इस कॉलेज में इस समय 5500 विद्यार्थी शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं l
