भारत की टॉप फाइव ओपन यूनिवर्सिटी: India Open University
India's Top 5 Open University

India Open University: डिस्टेंस लर्निंग के उद्देश्य से जिन यूनिवर्सिटीस की स्थापना की जाती है उन्हें ओपन यूनिवर्सिटीस कहते हैं इन विश्वविद्यालयों में वह छात्र शिक्षा प्राप्ति के लिए प्रवेश लेते है, जो नियमित रूप से किसी कारणवश विश्वविद्यालय में उपस्थित नहीं हो सकते है जैसे विकलांगता, नौकरी, घर की जिम्मेदारी आदि lइन विश्वविद्यालयों में प्रवेश /नामांकन की नीति खुली होती है अर्थात किसी भी छात्र को बिना किसी आयु सीमा और पूर्व शिक्षा की आवश्यकता के स्वीकार करते हैं l

प्रत्येक विश्विद्यालय में प्रवेश प्राप्त करने के कुछ निश्चित मापदंड होते है | प्रवेश स्तर की परीक्षा को उत्तीर्ण कर आसानी से प्रवेश प्राप्त किया जा सकता है l विश्वविद्यालय छात्रों को अलग-अलग बैचलर डिग्री,मास्टर डिग्री और अन्य प्रमाणन और डिप्लोमा पाठ्यक्रम प्रदान करते हैं l मुक्त विश्वविद्यालय पर भारत देश के साथ यूके तथा अन्य देशो में भी यह कार्यक्रम चल रहा है |

ओपन यूनिवर्सिटी कैसे कार्य करती हैं

Open University
e-learning education concept, learning online with webinar, video tutorial, internet lessons

इस शिक्षा प्रणाली में शिक्षक तथा छात्र को विशेष स्थान तथा समय पर उपस्थित होने की आवश्यकता नहीं होती है | इस शिक्षा प्रणाली में पत्राचार के द्वारा तथा ऑनलाइन माध्यम से शिक्षा उपलब्ध कराई जाती है | इस शिक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत छात्र को योग्यता प्रदर्शित करने के अवसर प्रदान किये जाते है तथा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्रों के लिए सुविधा प्रदान की जाती है | मुक्त विश्वविद्यालय शिक्षा प्रणाली के अंतर्गत अधिक खर्च नहीं आता है l पिछड़े इलाकों के छात्र भी इस शिक्षा प्रणाली के द्वारा शिक्षा प्राप्त कर सकते है | मूल रूप से यह पत्राचार पर आधारित होती है और संचार के माध्यमों का इस्तेमाल करके शिक्षा के क्षेत्र में भी इन सुविधाओं का लाभ उठाया जा सकता है l

भारत के टॉप फाइव ओपन यूनिवर्सिटीस

• दिल्ली विश्वविद्यालय का दूरस्थ शिक्षा संस्थान- स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (SOL)

delhi university
Delhi, university

शिक्षा चाहने वाले छात्रों के लिए स्कूल ऑफ लर्निंग उनकी पसंद में से एक संस्थान है l जो लोग किसी कारणवश फिजिकली प्रजेंट नहीं हो सकते हैं लेकिन फिर भी प्रतिष्ठित केंद्रीय विश्वविद्यालय में अध्ययन करना चाहते हैं वह स्कूल ऑफ लर्निंग में प्रवेश ले सकते हैं जो विश्वस्तरीय दूरस्थ शिक्षा प्रदान करता है l एस ओ एल में बीए और बीकॉम बहुत लोकप्रिय कोर्स हैं l

इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी, नई दिल्ली (IGNOU)

Best Commerce College
Top Commerce College

इग्नू 1985 में स्थापित हुआ था l 4 मिलियन से अधिक छात्रों के साथ यह दुनिया का सबसे बड़ा विश्वविद्यालय है l इस केंद्रीय विश्वविद्यालय का लक्ष्य है कि जो दूरस्थ क्षेत्रों के निवासी हैं,और फाइनेंशली स्ट्रांग भी नहीं है लेकिन क्वालिटी एजुकेशन लेना चाहते हैं ऐसे पेशेवरों के लिए इग्नू अच्छी शिक्षा प्रदान करता है l

सिंबोसिस सेंटर फॉर डिस्टेंस लर्निंग पुणे

सिंबोसिस सेंटर फॉर डिस्टेंस लर्निंग दुनिया भर में अपने छात्रों को डिस्टेंस क्वालिटी एजुकेशन प्रदान करता है l यहां पर छात्रों को कई अनुकूल सुविधाएं दी जाती हैं जैसे ऑनलाइन क्लासेस वेब आधारित समर्थन सेवाएं, इंटरएक्टिव ई मॉड्यूल और विशेषज्ञ शिक्षाविदों द्वारा ई-परामर्श l स्कूल कला, प्रबंधन और प्रशासन सहित कई विषयों में कई डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा और प्रमाणन पाठ्यक्रम लेकर आया है l

सिक्किम मणिपाल विश्वविद्यालय दूरस्थ शिक्षा निदेशालय

manipal university
Manipal, India – February 24, 2020: two person entrering at a gate of the Manipal Acedemy of Higher Education.

SMUDDE सिक्किम के गैंगटोक में स्थित है l यह एक शीर्ष निजी क्षेत्र का आभासी शिक्षा संस्थान है ।SMUDDE मैनेजमेंट, कॉमर्स, जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन , बैंकिंग और फाइनेंस, इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी , रिलेशनशिप हेल्थ साइंस, बायोटेक और बायोइनफॉर्मेटिक्स विज्ञान, कला, फैशन डिजाइन और हॉस्पिटैलिटी के क्षेत्रों में व्यापक पाठ्यक्रम प्रदान करता है।

डॉ बी आर अंबेडकर ओपन यूनिवर्सिटी

Ambedkar university
ambedkar university

डॉक्टर बी आर अंबेडकर ओपन यूनिवर्सिटी हैदराबाद में स्थित एक स्टेट ओपन यूनिवर्सिटी है ।विश्वविद्यालय एक मल्टीमीडिया-आधारित शिक्षण दृष्टिकोण को अपनाता है जिसमें स्व-शिक्षण प्रिंट अध्ययन सामग्री, ऑडियो और वीडियो पाठ शामिल हैं।आकाशवाणी और दूरदर्शन के क्षेत्रीय चैनलों के माध्यम से पाठों का नियमित प्रसारण भी किया जाता है।कला, वाणिज्य और विज्ञान में यूजी, पीजी और डिप्लोमा पाठ्यक्रमों की एक विस्तृत श्रृंखला पेश की जाती है।

Leave a comment