फैंस की फेवरेट बनने से पहले स्ट्रगल भरा रहा आएशा सिंह का करियर, देने पड़े थे 100 ऑडिशन: Ayesha Singh Life Journey
Ayesha Singh Life Journey

Ayesha Singh Life Journey: टेलीविजन के चर्चित शो गुम है किसी के प्यार में सई का किरदार निभा कर आए आयशा सिंह घर घर में मशहूर हो चुकी हैं। यह उनका दूसरा टीवी शो है जिसने उन्हें जनता के बीच बहुत ज्यादा फेमस बना दिया है। आज हम आपको एक्ट्रेस के एक्टिंग स्ट्रगल के बारे में जानकारी देते हैं और बताते हैं कि आखिरकार उन्होंने किस तरह से अपना करियर बनाया है।

एक्टिंग डेब्यू

आयशा ने साल 2016 में जिंदगी अभी बाकी है मेरे दोस्त शो से टेलीविजन की दुनिया में अपना एक्टिंग करियर शुरू किया था। साल 2017 में उन्हें फिल्म अदृश्य में भी देखा गया था।

एक्ट्रेस ने दिए 100 ऑडिशन

एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस को यह कहते हुए देखा गया था कि गुम है किसी के प्यार का हिस्सा बनने से पहले उन्होंने तकरीबन 100 ऑडिशन दिए थे। इसके बाद कहीं जाकर उनका शो में सिलेक्शन हुआ था जिसने उन्हें घर-घर में फेमस बना दिया। 26 साल की उम्र में एक्ट्रेस को मां का किरदार निभाते हुए भी देखा गया था। उन्होंने ऐसा इसलिए किया क्योंकि उन्हें बच्चे बहुत पसंद है।

इतनी है फीस

आयशा टेलीविजन इंडस्ट्री की चर्चित एक्ट्रेस हैं और उन्हें दर्शक एक्टिंग के चलते बहुत पसंद करते हैं।जानकारी के मुताबिक एक्ट्रेस को सई के किरदार के लिए 80 हजार रूपए फीस दी जाती है।

वकालत छोड़ बनी एक्ट्रेस

आयशा एक्ट्रेस और मॉडल होने के साथ आयशा पेशे से वकील भी हैं। उन्होंने वकालत छोड़ कर एक्टिंग की दुनिया में नाम कमाया है। जब वो एक्टिंग करियर शुरू कर रही थी, तो उन्होंने ये बात अपने पेरेंट्स को नहीं बताई थी। ऐसा इसलिए क्योंकि कोई भी इस फील्ड में उनके परिवार से नहीं था।

सेट पर बुरा एक्सपीरियंस

सई ने खुद ये बताया था कि जब उनका गुम है किसी के प्यार में सिलेक्शन हुआ यह कि वो पहली बार सेट पर पहुंची, तो उन्हें बहुत अजीब लगा क्योंकि सब उन्हें संदेह भरी नजरों से देख रहे थे। एक्ट्रेस के मुताबिक वो दूसरे दिन सेट पर ना जाने के बारे में सोच रही थी लेकिन वहां कर सब कुछ बिल्कुल बदल गया था।

मैं रिचा मिश्रा तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट...