नयनतारा ने अपने जुड़वां बेटों उइर और उलाग के साथ मनाया पहला ओणम: Nayanthara Onam Celebration
Nayanthara Onam Celebration

Onam Celebration: साउथ एक्ट्रेस नयनतारा और उनके पति विग्नेश शिवन ने अपने जुड़वां बच्चों उइर और उलाग के साथ उनका पहला ओणम मनाया। उनके बच्चों ने त्यौहार का जश्न मनाने के लिए मुंडू पहना और केले के पत्तों पर खाना भी खाया। 

एक ऐसी कहानी में जिसने दुनिया भर के फैंस का ध्यान खींचा है, साउथ की स्टार नयनतारा और  फिल्म मेकर विग्नेश शिवन अपने रिलेशनशिप के कई सालों बाद, साल 2022 में शादी के बंधन में बंध गए। अपनी शादी के चार महीने बाद, कपल ने अपने जीवन में एक महत्वपूर्ण बदलाव का अनुभव किया, जब वो जुड़वां बच्चों के माता-पिता बने। और अब 27 अगस्त को उन्होंने पूरे परिवार के साथ अपना पहला ओणम त्योहार मनाया।

विग्नेश शिवन ने शेयर की खास तस्वीरें

नयनतारा और विग्नेश शिवन जो सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं, ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर  अपने जुड़वां बच्चों के साथ उनके पहले ओणम त्यौहार की तस्वीरें शेयर की। उन्होंने अपने प्यारे जुड़वां बच्चों, उइर और उलगम की दिल छू लेने वाली तस्वीरें पोस्ट की, जो केले के पत्तों पर परोसे गए खाने की, सदियों पुरानी परंपरा को निभाते दिखे। जो ओणम त्यौहार की एक पहचान है। इन तस्वीरों के साथ एक दिल छू लेने वाला कैप्शन भी था, जिसमें सभी को ओणम की शुभकामनाएं दीं गई थी।

कुछ और तस्वीरों में विग्नेश शिवन ने एक और प्यारी तस्वीर शेयर की जो उनकी पत्नी नयनतारा की है। इन तस्वीरों में खुशी और ओणम त्यौहार के दौरान अनुभव किए गए एक खूबसूरत पल को कैद किया गया है। इन खूबसूरत तस्वीरों में उनका प्यारा सा मासूम रिश्ते का प्यार साफ-साफ झलक रहा है। नयनतारा और विग्नेश शिवन की शादी 9 जून, 2022 को हुई, जिसमें तमिल फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज शामिल हुए थे।

जवान में नजर आएंगी नयनतारा

जवान, जिसमें पावरहाउस एक्टर शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण के  साथ नयनतारा भी शामिल हैं,  जो 7 सितंबर को रिलीज के लिए तैयार है। रिलीज होने से पहले ही फैंस के बीच फिल्म को लेकर काफी एक्साइटमेंट है। रिपोर्ट की मानें तो अमेरिका में फिल्म की टिकट की एडवांस बुकिंग करोड़ों की हो चुकी हैं। वहीं भारत में भी कई जगह टिकट की एडवांस बुकिंग जारी है, जिससे पता चल रहा है कि फिल्म ब्लॉक बस्टर साबित होने वाली है।