Raja Bundela reveals Bollywood celebrities are not allowed to enter Amitabh Bachchan house after 8 pm
Raja Bundela reveals Bollywood celebrities are not allowed to enter Amitabh Bachchan house after 8 pm

Overview: अमिताभ बच्चन के घर में 8 बजे के बाद नहीं मिलती बॉलीवुड वालों का एंट्री

हाल ही में एक्टर राजा बुंदेला ने 'डियर जेनरेशन' पॉडकास्ट में बच्चन साहब की जिंदगी के उन अनकहे पहलुओं से पर्दा उठाया है।

Bollywood celebrities are not allowed to enter Amitabh Bachchan house after 8 pm: भारतीय सिनेमा के आकाश पर पिछले 57 सालों से एक ही सूरज अपनी पूरी चमक के साथ चमक रहा है और वह हैं अमिताभ बच्चन। 82 साल की उम्र में भी उनकी ऊर्जा और काम के प्रति जुनून किसी नौजवान को शर्मिंदा कर सकता है। आज भी वह देर रात तक अपना ब्लॉग लिखते हैं और सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं।

लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि पांच दशकों से ज्यादा समय तक सफलता के इस शिखर पर बने रहने का राज क्या है? हाल ही में एक्टर राजा बुंदेला ने ‘डियर जेनरेशन’ पॉडकास्ट में बच्चन साहब की जिंदगी के उन अनकहे पहलुओं से पर्दा उठाया है, जो उन्हें ‘शहंशाह’ बनाते हैं। उन्होंने बताया कि 8 बजे के बाद अमिताभ बच्चन के घर में किसी बॉलीवुड स्टार की एंट्री नहीं होती। 

8 बजे के बाद अमिताभ के घर में नो एंट्री

अमिताभ बच्चन के बारे में एक बेहद दिलचस्प बात सामने आई है कि वह अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ के बीच एक बहुत ही गहरी लकीर खींचकर रखते हैं। राजा बुंदेला बताते हैं कि रात के 8 बजते ही अमिताभ अपने घर के दरवाजे फिल्म इंडस्ट्री के लोगों के लिए बंद कर देते हैं। उसके बाद का समय सिर्फ उनके परिवार का होता है। इंडस्ट्री की गॉसिप से दूर, वह इस समय को अपनी निजी शांति और अपनों के साथ बिताना पसंद करते हैं। यह अनुशासन ही है जो उन्हें इतने सालों से मानसिक रूप से तरोताजा बनाए हुए है।

जब जूतों के लिए स्पॉट बॉय को भेजा मुंबई

काम के प्रति उनकी गंभीरता का एक किस्सा साझा करते हुए बुंदेला ने गोवा की एक शूटिंग का जिक्र किया। सीन कुछ ऐसा था कि अमिताभ का किरदार, जो दो दिनों से भूखा है, सड़क पर पड़ा एक सेब उठाकर खाता है। झुकते वक्त उनके जूते नजर आने थे, लेकिन तभी पता चला कि ‘कंटिन्यूटी’ वाले जूते गलती से मुंबई ही छूट गए हैं।

पूरी यूनिट को लगा कि अब तो छुट्टी हो जाएगी। क्रू के सदस्य पार्टी करने और पीने-पिलाने में मशगूल हो गए, यह सोचकर कि अगले दिन शूटिंग नहीं होगी। लेकिन अमिताभ का दिमाग कुछ और ही सोच रहा था। उन्होंने रात में ही अपने स्पॉट बॉय को बस से मुंबई भेजा। वह लड़का मुंबई गया, जूते लिए और सुबह की पहली फ्लाइट से वापस गोवा आ गया।

अनुशासन की मिसाल हैं अमिताभ बच्चन

अगली सुबह 7:30 बजे, जब पूरी यूनिट हैंगओवर में सो रही थी, अमिताभ बच्चन पूरी तरह तैयार होकर अखबार पढ़ रहे थे। जब डायरेक्टर टीनू आनंद को पता चला कि ‘बिग बी’ सेट पर तैयार बैठे हैं, तो सबकी सिट्टी-पिट्टी गुम हो गई। वे न केवल समय के पाबंद थे, बल्कि यह भी सुनिश्चित करते थे कि उनकी वजह से प्रोडक्शन का एक भी रुपया बर्बाद न हो। राजा बुंदेला बताते हैं कि उस दौर में अमिताभ अपनी ड्रेस और सामान खुद संभालकर रखते थे ताकि अगले शेड्यूल में कोई गड़बड़ी न हो।

मेरा नाम निक्की कुमारी है। मैं पिछले 2 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मैंने अब तक कई बड़े मीडिया हाउस के साथ फ्रीलांसर के तौर पर काम किया है। मैंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की है। मुझे...