तलवों पर हींग का लेप लगाने से होंगे ये जबरदस्त लाभ: Hing Benefits
Hing Benefits

तलवों पर हींग का लेप लगाने से होंगे ये जबरदस्त लाभ: Hing Benefits

Hing Benefits : हींग का लेप तलवों पर लगाने से शरीर को कई लाभ हो सकते हैं। इससे कमजोर इम्यूनिटी को बूस्ट करने से लेकर बच्चों को होने वाले बुखार को कम करने में मदद मिलती है। आइए जानते हैं इस बारे में-

Hing Benefits: भारतीय किचन में कई तरह से मसाले मौजूद होते हैं, जो स्वास्थ्य के लिए कई तरह से फायदेमंद हो सकते हैं। इन मसालों में किचन में रखी हींग शामिल है। हींग का प्रयोग खाने में खुशबू और स्वाद बढ़ाने के लिए किया जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि हींग के लेप को तलवों पर रगड़ने से भी स्वास्थ्य को कई लाभ हो सकते हैं। यह गट हेल्थ में सुधार करने से लेकर कमजोर इम्यूनिटी को बूस्ट कर सकता है। इस लेख में हम हींग लेप को तलवों पर लगाने के फायदों के बारे में विस्तार से जानेंगे।

Also read : योगा मैट को साफ करना है बेहद आसान, बस अपनाएं ये तरीका

Hing Benefits
Hing Benefits for Fever

हींग के लेप को तलवों पर लगाने से बच्चों को होने वाले बुखार को कम किया जा सकता है। यह शरीर के तापमान को कम करने में प्रभावी हो सकता है। इसमें एंटीऑक्सीडेंट्स और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों का भंडार होता है। साथ ही इसकी खुशबू मेंटल हेल्थ को बेहतर करता है, जिससे बुखार को कम करने में मदद मिल सकती है।

digest
digest

बुखार को कम करने के लिए पाचन संबंधी परेशानियों को दूर किया जा सकता है। इससे अपच, उल्टी और दस्त को कम किया जा सकता है। अगर आपको खट्टी डकारें होती हैं, तो इसका प्रयोग आप अपने तलवों पर कर सकते हैं।

cracked-heel
cracked-heel

हींग के लेप को तलवों पर लगाने से फटी एड़ियों की परेशानी को दूर किया जा सकता है। इसमें मौजूद गुण एड़ियों पर होने वाले दरारों को कम किया जा सकता है। इसमें एंटीऑक्सीडेंट्स गुण होता है। साथ ही स्किन को हील करने का गुण होता है, जो फटी एड़ियों की परेशानी से राहत दिला सकता है।

सर्दी खांसी की परेशानी को कम करने के लिए हींग के लेप को तलवों पर लगा सकते हैं। इससे खांसी से आराम मिल सकता है। साथ ही कफ की समस्याओं को भी दूर कर सकता है। अगर आप कफ और सर्दी जुकाम से जूझ रहे हैं, तो इस लेप का जरूर प्रयोग करें।

कमजोर इम्यूनिटी को बूस्ट करने के लिए हींग के लेप का प्रयोग कर सकते हैं। इसमें मौजूद गुण इम्यून पावर को बूस्ट कर सकता है। साथ ही इससे सूजन और गले में होने वाली परेशानी से राहत दिला सकता है।

Immunity
Immunity

हींग के लेप को तलवों पर लगाने से शरीर की सूजन को कम करने से लेकर खांसी की परेशानी को दूर किया जा सकता है। हालांकि, ध्यान रखें कि अगर आपकी स्थिति काफी ज्यादा खराब हो रही है, तो ऐसे में अपने हेल्थ एक्सपर्ट से सलाह लें।

निक्की मिश्रा पिछले 8 सालों से हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े मुद्दों पर लिख रही हैं। उन्होंने ग्वालियर के जीवाजी यूनिवर्सिटी से इकनॉमिक्स में एमए और भारतीय विद्या भवन से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। लिखना उनके लिए सिर्फ एक प्रोफेशन...