Korean Makeup Look: क्या आप के-ड्रामा के फैन हैं और उनकी हीरोइन जैसा मेकअप करना चाहते हैं, जो देखने में बिलकुल नेचुरल लगे। तो चलिए इस लेख में हम आपको सिखाएंगे कोरियन मेकअप के कुछ जरूरी स्टेप्स।
कोरियन ब्यूटी आजकल मेकअप पसंद करने वाले लोगों के बीच एक ट्रेंड बन गया है। लाइट, ट्रांसपेरेंट बेस और सॉफ्ट पेस्टल कलर्स के इस्तेमाल के साथ, कोरियन मेकअप चेहरे के नैन-नक्श को एक उभार देता है। कोरियाई ब्यूटी की खासियत यह है कि मेकअप से ज्यादा इसमें त्वचा की देखभाल पर जोर दिया जाता है। कोरियाई लोग आमतौर पर स्किन केयर को डेली रूटीन के रूप में देखते हैं। आप कोरियन मेकअप के कुछ आसान स्टेप्स से उनके जैसा लुक पा सकती हैं।
स्टेप 1. त्वचा को मॉइश्चराइज करके तैयार कर
चेहरे को मॉइश्चराइज रखने से त्वचा से जुड़ी परेशानियों से बचने में मदद मिलती है। यह रूखेपन की समस्या को कम करने में मदद करता है। जिन लोगों की त्वचा रूखी होती है। उन्हें इससे काफी मदद मिलती है। इसके लिए दिन और रात में अपनी त्वचा को मॉइश्चराइज रखना जरूरी है। त्वचा को हाइड्रेट रखने के लिए आप मास्क या मिस्ट का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
स्टेप 2. सनस्क्रीन अप्लाई करें
कई लड़कियां इस स्टेप को बहुत हल्के में लेती हैं, लेकिन यह बहुत महत्वपूर्ण स्टेप है, क्योंकि सूरज की किरणें आपकी त्वचा को आसानी से नुकसान पहुंचा सकती हैं। इसके बाद सन टैनिंग, स्किन का पैची होना, अलग-अलग कलर की स्किन दिखना जैसी परेशानियों से जूझना पड़ता है। इसलिए
कोरियाई लोग हमेशा चेहरे की त्वचा की सुरक्षा के लिए फेस सनस्क्रीन का इस्तेमाल जरूर करते हैं। उनके मेकअप में सन केयर एक जरूरी स्टेप है।
स्टेप 3. बीबी क्रीम या कुशन कॉम्पैक्ट
कोरियाई मेकअप में फाउंडेशन का इस्तेमाल कम किया जाता है क्योंकि यह चेहरे को नेचुरल दिखने में एक तरह का बाधा डालता है। इसलिए इसकी जगह बीबी क्रीम या कुशन कॉम्पैक्ट का इस्तेमाल किया जाता है। कुशन लगाने के लिए ज्यादा दबाव की जरूरत नहीं है। इसके लिए अपनी त्वचा को सर्कुलर मोशन में थपथपाएं। ऐसा करने से लाइंस नहीं बनेगी और ओस जैसा मेकअप
लुक मिल पाएगा। अगर आप लिक्विड फाउंडेशन पसंद करती हैं तो इसके लिए हमेशा हाइड्रेटिंग फॉर्मूला ही चुनें। चेहरे पर फाउंडेशन की लाइट लेयर लगाएं और फिर उस जगह पर ध्यान दें, जहां दाग-धब्बे या पिगमेंटेशन की समस्या है।
स्टेप 4. कंसीलर लगाए

कोरियन ब्यूटी में यह कोई जरूरी कदम नहीं है, लेकिन जिन लोगों के चेहरे पर दाग-धब्बे हैं या डार्क सर्कल्स हैं तो कंसीलर लगाना जरूरी हो जाता है। यह डार्क सर्कल, पिंपल्स के निशान और रेडनेस को छिपाने में मदद कर सकता है और चीक बोन्स, नोज टिप को हाईलाइट करने के लिए भी मददगार होता है। इसके लिए हमेशा लाइट कंसीलर शेड का चुनाव करें।
स्टेप 5. ब्लश से लाएं चेहरे पर ताजगी
पीच या कोरल शेड का क्रीम ब्लश चुनें। इसे गालों के ऊपरी हिस्से पर लगाएं और ऊपर की ओर ब्लेंड करें। यह आपको कोरियन ‘सनकिस्ड’ लुक देगा, जो गर्मियों में भी परफेक्ट है।
स्टेप 6. आई मेकअप
आई मेकअप में कोरियन लोग ज्यादातर अपने आइब्रोज पर ध्यान देते हैं। इसके लिए सीधी लाइन वाली मुलायम ब्रो क्रिएट किया जाता है, जिसके लिए टिंट और पेंसिल मदद कर सकते हैं। आंखों को हाइलाइट करने के लिए पिंक, न्यूड कलर या पीच कलर का इस्तेमाल किया जाता है। कोरियाई ब्यूटी में आईलाइनर का इस्तेमाल सॉफ्ट नेचुरल लुक बनाने के लिए होता है। इसमें इस तरीके से
आईलाइनर लगाया जाता है, जिससे आंखें गोल और बड़ी नजर आती हैं। वही मस्कारा नेचुरल मात्रा और लंबाई के लिए डिजाइन किया जाता है, जो बिना गांठ का दिखाई दे।
इसके लिए वॉटरप्रूफ मस्कारा चुनें, जो लॉन्ग लास्टिंग हो और धब्बा लगने से बचा सके।
स्टेप 7. आइब्रोज को दें सॉफ्ट टच
भारी भौंहों को भूल जाएं। एक हल्के ब्राउन पेंसिल से आइब्रोज को सॉफ्टली भरें और
ब्रश से कंघी करें। कोरियन स्टाइल में सीधी और नेचुरल आइब्रोज ट्रेंड में हैं।
स्टेप 8. लिपस्टिक

के-ब्यूटी में ज्यादातर लिप टिंट का ही इस्तेमाल होता है, जो एक जस्ट-बाइट लुक देने में मदद करते हैं। यह लाइट और लंबे समय तक टिकने वाले होते हैं। मेकअप कंप्लीट करने के बाद सेटिंग स्प्रे या फिनिशिंग पाउडर का इस्तेमाल जरूर करें। मेकअप को शाइनी और लॉन्ग लास्टिंग बनाने में मदद कर सकता है।
स्टेप 9. लिप्स पर खेलें ग्रेडिएंट जाद
कोरियन सिग्नेचर लुक है ग्रेडिएंट लिप्स। एक ब्राइट लिप टिंट (कोरल या चेरी) लें, इसे होंठों के बीच में लगाएं और उंगलियों से बाहर की ओर फैलाएं। ऊपर से ग्लॉस डालें- बस, तैयार है आपका
यूथफुल लुक!
स्टेप 10. सेट करें ग्लो के साथ

हैवी पाउडर की जगह हल्का सेटिंग स्प्रे यूज करें। अगर हाइलाइटर चाहिए, तो नाक और गालों के ऊपरी हिस्से पर हल्का टच दें। आपका कोरियन ग्लो तैयार है! यह मेकअप स्टाइल न सिर्फ आसान है, बल्कि ऑफिस से लेकर पार्टी तक हर मौके के लिए परफेक्ट है। तो अगली बार जब आप तैयार हों, इस कोरियन मेकअप को ट्राई करें और अपनी नेचुरल खूबसूरती को नया रंग दें।
” कोरियाई ब्यूटी में आईलाइनर का इस्तेमाल सॉफ्ट नेचुरल लुक बनाने के लिए होता है। इसमें काजल इस तरह लगाया जाता जिससे आंखें बड़ी नजर आती हैं।”
