Korean style makeup simple step by step tutorial
Korean style makeup simple step by step tutorial

Korean Style Makeup: के-ब्यूटी मेकअप ग्लोइंग, सॉफ्ट और यंग लुक के साथ फ्रेश, नेचुरल ब्यूटी को दिखाता है। कोरियन ब्यूटी आजकल मेकअप पसंद करने वाले लोगों के बीच एक ट्रेंड बन गया है। लाइट, ट्रांसपैरेंट बेस और सॉफ्ट पेस्टल कलर्स के इस्तेमाल के साथ, कोरियन मेकअप नेचुरल फेस चेहरे की खासियत को बढ़ाता है। यह मेकअप नो-मेकअप लुक देता है और हार्ड केमिकल्स के उपयोग को बढ़ावा नहीं देता है।कोरियाई ब्यूटी की खासियत यह है कि मेकअप से ज्यादा इसमें त्वचा की देखभाल पर जोर दिया जाता है। कोरियाई लोग आमतौर पर स्किन केयर को डेली रूटीन के रूप में देखते हैं। कोरियन ब्यूटी में शाइनी स्किन पाने के लिए हेल्दी स्किन पर जोर देने को गंभीरता से लेते हैं ,जिसमें शारीरिक स्वास्थ्य भी शामिल है। चिंता न करें क्योंकि आप कोरियन मेकअप के कुछ आसान स्टेप्स से उनके जैसा लुक पा सकती हैं।

चेहरे को मॉइश्चराइज रखने से त्वचा से जुड़ी परेशानियों से बचने में मदद मिलती है। यह रूखेपन की समस्या को कम करने में मदद करता है। जिन लोगों की स्किन ड्राई होती है। उन्हें इससे काफी मदद मिलती है। इसके लिए दिन और रात में अपनी त्वचा को मॉइश्चराइज रखना जरूरी है। स्किन को हाइड्रेट रखने के लिए आप मास्क या मिस्ट का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। 

कई लड़कियां इस स्टेप को बहुत हल्के में लेती हैं, लेकिन यह बहुत महत्वपूर्ण स्टेप है, क्योंकि सूरज की किरणें आपकी स्किन को आसानी से नुकसान पहुंचा सकती हैं। इसके बाद सन टैनिंग, स्किन का पैची होना, अलग-अलग कलर की स्किन दिखना जैसी परेशानियों से जूझना पड़ता है। इसलिए कोरियाई लोग हमेशा चेहरे की त्वचा की सुरक्षा के लिए फेस सनस्क्रीन का इस्तेमाल जरूर करते हैं। उनके मेकअप में सन केयर एक जरूरी स्टेप है। 

कोरियाई मेकअप में फाउंडेशन का इस्तेमाल कम किय़ा जाता है क्योंकि यह चेहरे को नेचुरल दिखने में एक तरह का बाधा डालता है। इसलिए इसकी जगह बीबी क्रीम या कुशन कॉम्पैक्ट का इस्तेमाल किया जाता है। कुशन लगाने के लिए ज्यादा दबाव की जरूरत नहीं है। इसके लिए अपनी स्किन को सर्कुलर मोशन में थपथपाएं। ऐसा करने से लाइंस नहीं बनेगी और ओस जैसा मेकअप लुक मिल पाएगा। अगर आप लिक्विड फाउंडेशन पसंद करती हैं तो इसके लिए हमेशा हाइड्रेटिंग फार्मूला ही चुनें। चेहरे पर फाउंडेशन की लाइट लेयर लगाएं और फिर उस एरिया पर ध्यान दें, जहां दाग धब्बे या पिगमेंटेशन की समस्या है।  

How to Use a Concealer
How to Use a Concealer with Brush

कोरियन ब्यूटी में यह कोई जरूरी कदम नहीं है, लेकिन जिन लोगों के चेहरे पर दाग धब्बे हैं या डार्क सर्कल्स है तो कंसीलर लगाना जरूरी हो जाता है। यह डार्क सर्कल, पिंपल्स के निशान और रेडनेस को छिपाने में मदद कर सकता है और चीक बोन्स, नोज टिप को हाईलाइट करने के लिए भी मददगार होता है। इसके लिए हमेशा लाइट कंसीलर शेड का चुनाव करें। 

आई मेकअप में कोरियन लोग ज्यादातर अपने आइब्रोज पर ध्यान देते हैं। इसके लिए सीधी लाइन वाली मुलायम ब्रो क्रिएट किया जाता है, जिसके लिए टिंट और पेंसिल मदद कर सकते हैं। आंखों को हाईलाइट करने के लिए पिंक, न्यूड कलर या पीच कलर का इस्तेमाल किया जाता है। कोरियाई ब्यूटी में आईलाइनर का इस्तेमाल सॉफ्ट नेचुरल लुक बनाने के लिए होता है। इसमें इस तरीके से आईलाइनर लगाया जाता है, जिससे आंखें गोल और बड़ी नजर आती हैं। वही मस्कारा नेचुरल मात्रा और लंबाई के लिए डिजाइन किया जाता है, जो बिना गांठ का दिखाई दे। इसके लिए वाटरप्रूफ मस्कारा चुनें, जो लॉन्ग लास्टिंग हो और धब्बा लगने से बचा सके। 

K-ब्यूटी में ज्यादातर लिप टिंट का ही इस्तेमाल होता है, जो एक जस्ट -बाइट लुक देने में मदद करते हैं। यह लाइट और लंबे समय तक टिकने वाले होते हैं। मेकअप कंप्लीट करने के बाद सेटिंग स्प्रे या फिनिशिंग पाउडर का इस्तेमाल जरूर करें। मेकअप को शाइनी और लॉन्ग लास्टिंग बनाने मदद कर सकता है।

प्रतिमा 'गृहलक्ष्मी’ टीम में लेखक के रूप में अपनी सेवाएं दे रही हैं। डिजिटल मीडिया में 10 सालों से अधिक का अनुभव है, जिसने 2013 में काशी विद्यापीठ, वाराणसी से MJMC (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की। बीते वर्षों...