टैनिंग हटाने के लिए इस्तेमाल करें ये होममेड फेसपैक: Facepack For Skin Tan
Facepack For Skin Tan

स्किन टैन को कम करने के उपाय

टैनिंग की परेशानी को कम करने के लिए आप चेहरे पर नैचुरल फेसपैक लगाएं। इससे स्किन को नुकसान होने की संभावना कम होती है। आइए जानते हैं सन टैन हटाने के लिए असरदार होममेड फेसपैक-

Facepack For Skin Tan: स्किन पर हेल्दी टैन और ज्यादा टैन होने में बहुत ही बड़ा फर्क होता है। एक हेल्दी टैन आपकी स्किन पर तब होता है, जब आप कुछ समय के लिए सूर्य की किरणों के संपर्क में आत हैं और यह आपकी स्किन को खूबसूरत गोल्दन लुक देता है। वहीं, अत्यधिक टैन आपकी स्किन पर तब होता है, जब आप सूर्य की किरणों के संपर्क में काफी ज्यादा आते हैं। इसकी वजह से आपकी स्किन काफी ज्यादा काली और सुस्त नजर आती है।

स्किन की चमक भी खोने लगती है। ऐसे कई उत्पाद हैं स्किन टैन को कम करने में आपकी मदद कर सकते हैं। लेकिन सच्चाई यह है कि इन प्रोडक्ट्स में कई तरह के केमिकल्स होने की संभावना होती है, जिससे आपकी स्किन को नुकसान पहुंच सकता है। स्किन से टैन रिमूव करने के लिए आप कई तरह के होममेड फेसपैक का प्रयोग कर सकते हैं। इन फेसपैक से स्किन को नुकसान पहुंचने का खतरा कम रहता है। आइए जानते हैं सन टैन हटाने के लिए कुछ असरदार फेसपैक।

टैन हटाने के लिए टमाटर का फेस पैक

Facepack For Skin Tan
Tomato Face Pack

स्किन टैनिंग को हटाने के लिए आप टमाटर से तैयार फेसपैक का प्रयोग कर सकते हैं। टमाटर में स्किन लाइटनिंग गुण होते हैं। यह त्वचा को सनबर्न और फोटो डैमेज से बचाने में भी मदद कर सकता है। टमाटर पिंपल्स को प्रभावी ढंग से कम करने के साथ-साथ ड्राई स्किन को पोषण प्रदान कर सकता है।

टमाटर का फेसपैक तैयार करने के लिए 1 चम्मच टमाटर का गूदा लें। अब इसमें थोड़ा सा शहद और गुलाबजल मिक्स करके इसे चेहरे पर करीब 20 मिनट के लिए लगाएं। इसके बाद साफ पानी से अपने चेहरे को धो लें और मुलायम तौलिए से स्किन को थपथपाकर सुखाएं। बेहतर परिणाम के लिए इस फेस पैक को सप्ताह में एक बार लगाएं। इससे सन टैन की परेशानी कम होगी।

एलोवेरा, हल्दी और शहद

एलोवेरा एलोसीन का बेहतरीन स्रोत है। एलोसीन त्वचा को हल्का करने और पिग्मेंटेशन का इलाज करने के लिए कारगर मानी जाती है। इसके एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं, जो स्किन से जलन, घाव और एक्जिमा से राहत दिलाने में आपकी मदद कर सकता है।

वहीं, इस फेसपैक में मौजूद शहद आपकी स्किन को नमी प्रदान करती है। इससे आपकी स्किन को प्राकृतिक चमक प्राप्त होता है। यह आपकी स्किन से मुंहासों और दानों को कम करने में भी आपकी मदद कर सकता है इसके अलावा हल्दी में क्यूमिनोइड्स गुण होता है, जो स्किन को हल्का करने में मददगार है। यह स्किन से हाइपरपिग्मेंटेशन को कम कर सकती है और बढ़ती उम्र के लक्षणों को कम करने में आपकी मदद कर सकता है। इसके अलावा इससे झुर्रियां और फाइन-लाइंस भी कम होती है।

honey aloevera
honey aloevera

इस खास फेसपैक को तैयार करने के लिए सबसे पहले तीन बड़े चम्मच एलोवेरा जेल लें। इसमें एक चम्मच हल्दी पाउडर और दो बड़े चम्मच शहद मिक्स कर लें। अब इस पेस्ट को पूरे चेहरे और गर्दन पर लगाएं और करीब 15 मिनट तक इसे लगा हुआ छोड़ दें। इसके बाद ठंडे पानी से अपना चेहरा धो लें। बेहतर रिजल्ट के लिए सप्ताह में एक बार इस फेसपैक को जरूर लगाएं।

स्किन के टैनिंग की समस्या को दूर करने के लिए आप इन असरदर फेस पैक का प्रयोग कर सकते हैं। हालांकि, ध्यान रखें कि अगर आपकी स्किन काफी ज्यादा खराब हो रही है तो इस स्थिति में स्किन केयर एक्सपर्ट की मदद जरूर लें।

निक्की मिश्रा पिछले 8 सालों से हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े मुद्दों पर लिख रही हैं। उन्होंने ग्वालियर के जीवाजी यूनिवर्सिटी से इकनॉमिक्स में एमए और भारतीय विद्या भवन से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। लिखना उनके लिए सिर्फ एक प्रोफेशन...

Leave a comment