ओम्नाकॉर्टिल टैबलेट: उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प
Omnacortil Tablet

इन लोगों को ओम्नाकॉर्टिल के सेवन से बचना चाहिए

ओम्नाकॉर्टिल एक स्ट्रांग दवा है, इसकी वजह से इसके कुछ गंभीर साइड इफेक्ट्स भी हो सकते हैं इसीलिए डॉक्टर से सलाह लेने के बाद ही इसका सेवन करना चाहिएI

Omnacortil Tablet: ओम्नाकॉर्टिल एक स्टेरॉयड है जो इम्यून सिस्टम को दबाता है और सूजन से राहत प्रदान करता हैI ओम्नाकॉर्टिल का मुख्य रूप से इस्तेमाल एलर्जी, जोड़ों में सूजन, सांस लेने में तकलीफ, दमा, चर्म रोग के ईलाज के साथ-साथ कुछ गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं जैसे ल्यूकेमिया, लिम्फोमा, रूमेटाइड गठिया, नेफ्रोटिक सिंड्रोम और आंखों के विकारों में भी किया जाता हैI यह एक स्ट्रांग दवा है, इसकी वजह से इसके कुछ गंभीर साइड इफेक्ट्स भी हो सकते हैं इसीलिए डॉक्टर से सलाह लेने के बाद ही इसका सेवन करना चाहिएI ओम्नाकॉर्टिल, टैबलेट, ड्रौप और सॉल्यूशन के रूप में उपलब्ध होता हैI

ओम्नाकॉर्टिल की रासायनिक संरचना- Omnacortil Tablet Compoistion in Hindi

Omnacortil Tablet in Hindi
Omnacortil Compoistion

ओम्नाकॉर्टिल दवा में मुख्य घटक के रूप में प्रेडनीसोलोन (10 एमजी) होता हैI इसका निर्माण मैकलियॉड्स फार्मास्युटिकल्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया जाता हैI इस दवा को हमेशा रूम टेम्प्रेचर पर रखना चाहिएI साथ ही इस बात का भी ध्यान जरूर रखें कि कमरे में ज्यादा गर्मी न हो और ना ही सूर्य की सीधे रोशनी आती होI

Read More: सिपलॉक्स टीज़ेड 500 एमजी टैबलेट की रासायनिक संरचना I अजीथ्रल 500 एमजी टैबलेट की रसायनिक संरचना

ओम्नाकॉर्टिल  के उपयोग- Omnacortil Tablet  uses in Hindi

ओम्नाकॉर्टिल दवा का उपयोग गठिया, श्वास संबंधी विकार, एलर्जी प्रतिक्रियाओं और सोरायसिस जैसी विभिन्न त्वचा की स्थितियों के उपचार में किया जाता हैI

ओम्नाकॉर्टिल के फायदे- Omnacortil Tablet in Hindi

एलर्जिक रिएक्शन के इलाज में सहायक

Omnacortil Tablet in Hindi
Helpful in treating allergic reaction

ओम्नाकॉर्टिल एलर्जी से जुड़ी सूजन को कम करने में एक प्रभावशाली दवा हैI इसके अधिक फायदे के लिए डॉक्टर के बताए अनुसार ही इसका सेवन करेंI

त्वचा से जुड़ी समस्याओं में

Omnacortil Tablet in Hindi
in skin problems

ओम्नाकॉर्टिल का उपयोग त्वचा की विभिन प्रकार की सूजन और एलर्जी की समस्याओं जैसे एक्जिमा, एटोपिक डर्मेटाइटिस और सोरायसिस के ईलाज के लिए किया जाता हैI ओम्नाकॉर्टिल इन स्थितियों में आपके इम्यून सिस्टम की रिएक्शन को कम करके काम करता है, जिससे सूजन, दर्द, खुजली और अन्य एलर्जिक प्रकार के रिएक्शन में आराम मिलता हैI

आंखों से जुड़ी समस्याओं के इलाज में है फायदेमंद

Omnacortil Tablet in Hindi
Beneficial in the treatment of eye problems

ओम्नाकॉर्टिल आंखों के संक्रमण जैसे लालिमा, सूजन, खुजली और आंखों में पानी आना जैसे लक्षणों से राहत देने का काम करता हैI यह दवा कुछ रसायनों के उत्पादन को कम करके अपना प्रभाव शुरू करती हैI

नेफ्रोटिक सिंड्रोम के इलाज में

नेफ्रोटिक सिंड्रोम किडनी से सम्बन्धित एक बीमारी है, इस बीमारी के कारण आपका शरीर मूत्र के साथ-साथ  बहुत अधिक मात्रा में प्रोटीन निष्कासित करने लग जाता है इसके साथ ही पैरों तथा एडियों सहित आंखों के चारों ओर तथा शरीर के अन्य विभिन्न भागों में इसकी वजह से बहुत ज्यादा सूजन आने लगती हैI ओम्नाकॉर्टिल  दवा मूत्र में प्रोटीन को कम करता है और अतिरिक्त फ्लुइड से छुटकारा पाने में भी मदद करता हैI

Read More: क्रोसिन एडवांस टैबलेट के फायदे I ट्रिप्टोमर टैबलेट के फायदे

ओम्नाकॉर्टिल के साइड इफेक्ट एवं नुकसान- Omnacortil Tablet Side Effects in Hindi

Omnacortil Tablet in Hindi
Omnacortil Side Effects

कुछ मामलों में ओम्नाकॉर्टिल के कुछ साइड इफेक्ट्स देखने को मिलते हैं, जो नीचे बताए गए हैंI वैसे तो ओम्नाकॉर्टिल के साइड इफेक्ट सामान्यतः अधिक समय तक नहीं रहते हैं और एक बार ईलाज पूरा होने जाने के बाद खुद से खत्म भी हो जाते हैंI अगर ये साइड इफेक्ट्स ज्यादा दिन तक रहते हैं और ज्यादा बिगड़ते जाते हैं या ठीक नहीं होते हैं तो तुरंत डॉक्टर से दिखाएँI

  • तेजी से वजन बढ़ने लगता है
  • खट्टी डकारे आती हैं
  • अनिद्रा की समस्या होना
  • बेचैनी महसूस करना
  • बहुत ज्यादा पसीना आना
  • मूड में बदलाव आते रहना
  • त्वचा पर लाल निशान पड़ना
  • असामान्य व्यवहार करना
  • हड्डियों की डेंसिटी में कमी आना
  • पेट ख़राब होना
  • देखने में कठिनाई महसूस करना
  • दिल की गति का तेज होना

ओम्नाकॉर्टिल का इस्तेमाल कैसे करें-  How to Take Omnacortil Tablet  in Hindi

Omnacortil Tablet in Hindi
How to Take Omnacortil

ओम्नाकॉर्टिल दवा का सेवन हमेशा डॉक्टर से सलाह लेने के बाद ही करेंI वैसे तो ओम्नाकॉर्टिल दवा को खाने के साथ या खाली पेट लिया जा सकता है, लेकिन जब भी इसे लें तो रोजाना एक निश्चित समय पर एक तरीके से लेना ही बेहतर होता हैI

Read More: जिंकोविट टैबलेट का इस्तेमाल I अल्लेग्रा 120 एमजी टैबलेट का इस्तेमाल

ओम्नाकॉर्टिल की कीमत – Omnacortil Price

ओम्नाकॉर्टिल एक सस्ती दवा हैI इसके एक स्ट्रिप्स में 10 टैबलेट होते हैं, जिनकी कीमत 10-15 रूपए होती हैI यह सभी मेडिकल स्टोर पर आसानी से उपलब्ध हैI

ओम्नाकॉर्टिल  के विकल्प- Omnacortil Substitute in Hindi

ये कुछ दवाईयाँ हैं जिन्हें ओम्नाकॉर्टिल के विकल्प के रूप में इस्तेमाल किया जाता हैI लेकिन कभी भी भूल कर भी इन दवाइयों का खुद से इस्तेमाल ना करें, जब आपको डॉक्टर इन्हें लेने की सलाह दें तभी इनका सेवन करेंI

  • प्रेडोने 10 टैबलेट (Predone 10 Tablet)
  • नुकॉर्ट 10 एमजी टैबलेट (Nucort 10 mg Tablet)
  • वाइसोलोन 10 एमजी टैबलेट (Wysolone 10 mg Tablet)
.wpnbha article .entry-title { font-size: 1.2em; } .wpnbha .entry-meta { display: flex; flex-wrap: wrap; align-items: center; margin-top: 0.5em; } .wpnbha article .entry-meta { font-size: 0.8em; } .wpnbha article .avatar { height: 25px; width: 25px; } .wpnbha .post-thumbnail{ margin: 0; margin-bottom: 0.25em; } .wpnbha .post-thumbnail img { height: auto; width: 100%; } .wpnbha .post-thumbnail figcaption { margin-bottom: 0.5em; } .wpnbha p { margin: 0.5em 0; }

नेफ्रोसेव्ह टैबलेट (Nefrosave Tablet in Hindi): उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प

Nefrosave Tablet: नेफ्रोसेव्ह टैबलेट का उपयोग किडनी से जुड़ी बीमारियों के उपचार के लिए किया जाता है। इसे डॉक्टर द्वारा निर्देशित और निर्धारित खुराक…

सुहाग्रा 100 टैबलेट (Suhagra 100 Tablet in Hindi): उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प

Suhagra 100 Tablet in Hindi : सुहाग्रा पुरुषों की परेशानियों को दूर करने वाली दवा है, जिसका प्रयोग रेक्टाइल डिसफंक्शन का इलाज करने में होता है।

सेलीन 500 एमजी टैबलेट (Celin 500 MG Tablet): उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प

Celin 500 MG Tablet:विटामिन सी शरीर के लिए बहुत ही ज्यादा जरूरी होता हैI इससे हमारे शरीर को सही तरीके से काम करने में मदद…

डेफलॉन 500 एमजी टैबलेट(Daflon 500 Tablet in Hindi): उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प

Daflon 500 Tablet: डेफलॉन 500 एमजी टैबलेट का उपयोग बवासीर के उपचार के लिए किया जाता है। इसके अलावा इसका इस्तेमाल गुर्दे के नसों में…

जेविट कैप्सूल (Zevit Capsule in Hindi): उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प

Zevit Capsule: आज की व्यस्त जीवनशैली में अपने खान-पान का कितना भी ध्यान क्यों ना रखा जाए, लेकिन फिर भी शरीर में विटामिन्स और मिनरल्स…

पेनेग्रा 100 एमजी टैबलेट(Penegra 100 MG Tablet in Hindi): उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प

Penegra 100 MG Tablet:पुरुषों में स्तंभन दोष एक ऐसी स्थिति होती है, जिसमें पुरुष संभोग के लिए लिंग में स्तंभन को प्राप्त करने या फिर…

अस्वीकरण

इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैंI गृहलक्ष्मी इनकी पुष्टि नहीं करताI इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करेंI

FAQ | क्या आप जानते हैं

ओम्नाकॉर्टिल के साइड इफ़ेक्ट को कम करने के लिए क्या करना चाहिए?

अगर आपको ओम्नाकॉर्टिल के सेवन से कोई भी साइड इफ़ेक्ट होता है तो परेशान होने के बजाए इसके साइड इफ़ेक्ट के बारे में अपने डॉक्टर से तुरंत बात करेंI

क्या ओम्नाकॉर्टिल को खुद से लेना बंद कर सकते हैं?

नहीं, कृपया ऐसी गलती ना करेंI कभी भी कोई भी स्टेरॉयड थेरेपी अचानक खुद से बंद ना करें, ऐसा करने से मनोवैज्ञानिक समस्याएं हो सकती हैंI बंद करने से पहले अपने डॉक्टर को जरुर दिकह्यें और उनकी सलाह अवश्य लेंI

क्या ओम्नाकॉर्टिल के सेवन से वजन बढ़ने की समस्या होती है?

हां, ओम्नाकॉर्टिल के सेवन के बाद से कुछ लोगों का वजन बढ़ने लगता हैI

क्या ओम्नाकॉर्टिल को खाली पेट खाया जा सकता है?

हाँ, आप ओम्नाकॉर्टिल को खाने के साथ या खाली पेट भी खा सकते हैं, लेकिन अच्छा यही होगा कि डॉक्टर ने आपको जैसे लेने की सलाह दी है वैसे ही लें, इसमें कोई बदलाव ना करेंI

ओम्नाकॉर्टिल लेने से क्या-क्या साइड इफेक्ट्स होते हैं?

ओम्नाकॉर्टिल के कुछ साइड इफेक्ट्स हैं, जिसमें जलन, गुस्सा महसूस करना, मिजाज, बिगड़ा हुआ घाव भरना, वजन बढ़ना इत्यादि शामिल हैI

क्या ओम्नाकॉर्टिल का दिल पर कोई हानिकारक प्रभाव पड़ता है?

हाँ, दिल के मरीजों में ओम्नाकॉर्टिल का हानिकारक प्रभाव पड़ सकता है, इसलिए अगर आपको जरा सा भी असहज महसूस हो तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करेंI

क्या ओम्नाकॉर्टिल का लीवर पर असर पड़ता है?

जी हाँ, ओम्नाकॉर्टिल का लीवर पर नकारात्मक असर हो सकता हैI इसलिए बिना डॉक्टर के सलाह के इसे लेने से बचेंI

क्या ओम्नाकॉर्टिल एक दर्द निवारक दवा है?

नहीं, ओम्नाकॉर्टिल एक दर्द निवारक दवा नहीं हैI