भारत के इन प्रसिद्ध साईं मंदिरों का करें दर्शन, पूरी होगी मनोकामना: Famous Sai Baba Temples In India

साईं बाबा ने अपनी कृपा से ना जाने कितने दुखियों का दुख हर लिया था। आज हम आपको भारत में मौजूद कुछ ऐसी साईं मंदिरों के बारे में बताने वाले हैं, जहां एक बार आपको अपने पूरे परिवार के साथ जरूर जाना चाहिए।

Sai Baba Temples In India: दुनियाभर में साईं मंदिर और उनकी महिमा प्रसिद्ध है। इस मंदिर में हर जाति के लोग श्रद्धा के साथ नतमस्तक होते हैं। ऐसी मान्यता है कि साईं बाबा के चरण में गुलाब का फूल चढ़ाने से व्यक्ति की हर मनोकामना पूरी होती है। साईं बाबा एक सच्चे फकीर थे, जिन्होंने अपनी कृपा से ना जाने कितने दुखियों का दुख हर लिया था। आज हम आपको भारत में मौजूद कुछ ऐसी साईं मंदिरों के बारे में बताने वाले हैं, जहां एक बार आपको अपने पूरे परिवार के साथ जरूर जाना चाहिए। ऐसा करने से ना केवल आपके आत्मा में शांति मिलेगी, बल्कि आपकी तकदीर भी बदल सकती है। तो आइए जाने भारत में प्रसिद्ध साईं मंदिर कौन-कौन से हैं।

श्री साईं जन्मस्थान मंदिर

Shri Sai Janmasthan Temple
Shri Sai Janmasthan Temple

यह मंदिर महाराष्ट्र के परभणी जिले में मौजूद है। ऐसा कहा जाता है की साईं बाबा का जन्म पथरी नामक गांव में हुआ था। अगर आप इस मंदिर के दर्शन करने जाते हैं, तो आपको प्रतिदिन 5 तरह की साईं आरती देखने को मिलेगी। जुलाई और अक्टूबर के महीने में इस मंदिर में साईं बाबा महासमाधि उत्सव मनाई जाती है। इस मंदिर में हर धर्म जाति के लोग आकर भगवान के सामने नतमस्तक होते हैं। यह मंदिर सुबह 8:00 बजे से ही अपने भक्तों के लिए खुल जाता है और रात में तकरीबन 10:00 बजे तक खुला रहता है। जहां हर दिन लाखों भक्त साईं बाबा के दर्शन के लिए पहुंचते हैं। खासकर जुलाई से लेकर अक्टूबर के महीने में यहां पर भारी भीड़ देखी जाती है।

मायलापुर का शिरडी साईं बाबा मंदिर

Shirdi Sai Baba Temple of Mylapore
Shirdi Sai Baba Temple of Mylapore

चेन्नई के मायलापुर में स्थित शिरडी साईं बाबा मंदिर भारत के सबसे पुराने मंदिरों में से एक है। यह साईं बाबा मंदिर मायलापुर में स्थित है और वर्ष 1952 में सलेम के रहने वाले श्री नरसिम्हास्वामी द्वारा बनाया गया था। इस खूबसूरत मंदिर में भक्तों को अपने मन के अनुसार माला, कपड़ा तथा प्रसाद चढ़ाने की स्वतंत्रता होती है। यह मंदिर 5 बजे सुबह से लेकर रात के 9 बजे तक खुला रहता है। दोपहर में 1 से 4 बजे तक मंदिर का पट बंद रहता हैं। इस मंदिर में नियमित रूप से अन्नदान और प्रसाद वितरण होता है। इसके अलावा साईं भक्तों द्वारा पवित्र अग्नि को लगातार प्रज्वलित किया जाता है और उन्हें साईं बाबा के पैर और मूर्ति को छूने की अनुमति दी जाती है। इस अग्निज्योत को लेकर कहा जाता है कि इसे मृत संत द्वारा जलाई गई थी।

श्री शिरडी साईं मंदिर, लोधी रोड दिल्ली

Shri Shirdi Sai Temple, Lodhi Road, Delhi
Shri Shirdi Sai Temple, Lodhi Road, Delhi

यह मंदिर भारत की खूबसूरत मंदिरों में से एक है। यह मंदिर दिल्ली के लोधी रोड के सड़क किनारे स्थित है, जिस वजह से प्रतिदिन भक्त यहां से दर्शन करने के बाद ही अपने दिन की शुरुआत करते हैं। यह मंदिर सुबह 5:00 बजे से रात 9:30 बजे तक खुला रहता है और यहां पर हर दिन लाखों भक्त साईं बाबा के दर्शन के लिए पहुंचते हैं। इस मंदिर में प्रतिदिन 7 तरह की आरती की जाती है। खासतौर पर गुरुवार को विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाता हैं। इस मंदिर में दीवारों पर वस्तुकला की गई है। साईं बाबा की मूर्ति सर्वोत्तम गुणवत्ता वाले सफेद संगमरमर से बनाई गई है। हर गुरुवार को मंदिर परिसर में बड़ी संख्या में भक्तों का तांता लगा रहता है। शाम की प्रार्थना के दौरान गुरुवार की धूप आरती विशेष होती है।

महाराष्ट्र का शिरडी साईं बाबा मंदिर

Shirdi Sai Baba Temple of Maharashtra
Shirdi Sai Baba Temple of Maharashtra

महाराष्ट्र में मौजूद शिरडी साईं मंदिर के महिमा के बारे में कौन नहीं जानता है। यह महाराष्ट्र के अहमदनगर में स्थित है। यह भारत की सबसे विशाल मंदिरों में से एक है। प्रतिदिन भजन, आरती और पोथी जैसे कार्यक्रम होते रहते हैं। वैसे तो शिरडी कभी भी जाया जा सकता है, लेकिन धार्मिक स्थल होने के कारण यहां किसी खास मौके पर काफी भीड़ होती है। साईं भक्तों के लिए गुरुवार का दिन खास होता है, क्योंकि यहां पर हर गुरुवार को पालकी निकाली जाती है, जिसका आप सीधा लाइव प्रसारण अपने मोबाइल या फिर टीवी पर भी देख सकते हैं।

शिरडी साईं मंदिर, भुवनेश्वर, ओडिशा

Shirdi Sai Temple in Bhubaneswar, Odisha
Shirdi Sai Temple in Bhubaneswar, Odisha

यह मंदिर ओडिशा के भुवनेश्वर में स्थित है। आप जैसे ही इस मंदिर के अंदर घुसते है, आपको साईं बाबा की मूर्ति आशीर्वाद देते हुए दिखाई पड़ती है। हर साल मंदिर में रामनवमी, विजयादशमी और गुरु पूर्णिमा में महोत्सव मनाया जाता है। मंदिर के अंदर तरह-तरह के अनुष्ठान, पूजा, कीर्तन, भजन होते रहते हैं। राम नवमी के दौरान, भक्त दिन की शुरुआत कलश यात्रा से करते हैं और महिला भक्त पवित्र जल एकत्र करती हैं। गुरु पूर्णिमा पर, दिन की शुरुआत एक पवित्र हवन और भगवान गणेश की पूजा के साथ होती है, जिसके बाद शिरडी साईं मंदिर में साईं बाबा का महा अभिषेक किया जाता है। प्रत्येक गुरुवार को भी साईं भक्तों के लिए यहां पर विशेष कार्यक्रम रखा जाता है, जहां पर साईं बाबा की पालकी निकाली जाती है। यह मंदिर भी सुबह से लेकर रात तक खुला रहता है। बस दिन में 2 से लेकर 4:00 बजे तक इस मंदिर का पट बंद रहता है।

शिरडी साईं ध्यान मंदिर मछलीपट्टनम, आंध्र प्रदेश

Shirdi Sai Dhyan Temple Machilipatnam, Andhra Pradesh
Shirdi Sai Dhyan Temple Machilipatnam, Andhra Pradesh

आंध्र प्रदेश के मछलीपट्टनम में मौजूद शिरडी साईं ध्यान मंदिर भारत के प्रसिद्ध साईं मंदिरों में से एक हैं। इस मंदिर का उद्घाटन साल 2010 में हुआ था। अगर आप इस मंदिर में जाते हैं, तो यहां पर आपको सबसे बड़ा आकर्षण साईं बाबा की मूर्ति लगेगी, जो एक पालकी पर विराजमान है। प्रत्येक गुरुवार को, शहर भर के भक्तों द्वारा पालकी उत्सव मनाया जाता है। लकड़ी की पालकी के अलावा, शिरडी साईं ध्यान मंदिर दैनिक प्रार्थना और मुख्य साईं बाबा की मूर्ति के अभिषेक के लिए प्रसिद्ध है। यहां साईं भक्तों द्वारा बाबा का विशाल अभिषेक किया जाता हैं। मंदिर सप्ताह में सभी 7 दिन खुला रहता है और पहली आरती सुबह 5:00 बजे से शुरू होती है। इसके अलावा इस मंदिर परिसर में 13 अलग-अलग मंदिर भी हैं।

स्वाति कुमारी एक अनुभवी डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं, जो वर्तमान में गृहलक्ष्मी में फ्रीलांसर के रूप में काम कर रही हैं। चार वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाली स्वाति को खासतौर पर लाइफस्टाइल विषयों पर लेखन में दक्षता हासिल है। खाली समय...