Hindi kids story

Hindi kids story: एक कुत्ता था। बड़ा ही शरारती। वह बिना बात लोगों को तंग करता था। यहाँ तक कि एक बार नौकर जब उसे ह्रश्वयार से खाना खिला रहा था, उसने उसके हाथ में काट खाया।

अब तो मालिक भी उससे बहुत परेशान हो गया। वह समझ गया कि यह बिगड़ैल कुत्ता सुधर नहीं सकता। मालिक उसे जंगल में छुड़वा देना चाहता था, पर तभी किसी पड़ोसी ने सुझाव दिया, ”आप ऐसा करें, इसके गले में एक जंजीर डाल दें। साथ ही उस जंजीर में लकड़ी का एक भारी लट्ठा बाँधकर लटका दें। थोड़े ही दिनों में ही इसे अक्ल आ जाएगी।”

Hindi kids story shararti kutta

मालिक ने ऐसा ही किया। कुत्ते को उस जंजीर और उससे लटके भार के कारण चलने-फिरने में बड़ी परेशानी हो रही थी, पर वह बहुत ज्यादा घमंडी था। उसने इसे भी अपनी खासियत समझ लिया और बड़ी शान से उस बोझ को यहाँ से वहाँ खींचता हुआ घूमता रहता। वह दूसरे कुत्तों की ओर इस अकड़ के साथ देखा करता था कि ‘देखो, मेरे पास एक ऐसी नायाब चीज है, जो तुम्हारे पास नहीं है। मैं तुम सबसे अलग और खास हूँ।’

एक दिन की बात, वह कुत्ता उस बोझ को लटकाए हुए शहर के मुख्य चौराहे तक चला गया। वह गले में लटके बोझ को खींचता हुआ कुछ अकड़ के साथ घूम रहा था और रह-रहकर दूसरे कुत्तों को अपनी यह खास चीज दिखा रहा था।

एक बूढ़े कुत्ते ने भी यह देखा, तो उसे डपटते हुए कहा, ”तुम शेखीखोर तो हो ही, पर साथ ही मूर्ख भी हो इसलिए इस गुलामी के पट्टे को इतनी शान से दिखा रहे हो। अगर तुम्हारे अंदर जरा भी शर्म होती, तो तुम इस पट्टे और भारी बोझ पर इतराने के बजाय थोड़े शर्मिंदा होते।”

सुनते ही वह कुत्ता शर्म से पानी-पानी होकर वहाँ से भाग खड़ा हुआ।

सीख : किसी अकड़बाज को कोई अच्छी बात समझाना मुश्किल है।

Top 10 Panchantantra Stories in Hindi-पंचतंत्र की कहानियां

पंचतंत्र की कहानियां:नीति, ज्ञान और मनोरंजन का अनमोल खजाना हैं पंचतंत्र एक प्राचीन भारतीय साहित्यिक कृति है जो जानवरों की…