Hindi kids story

Hindi kids story: एक बार की बात है, एक भेड़िए को बहुत दिनों तक भोजन नहीं मिला । वह बड़ा कमजोर हो गया । दुःखी होकर वह शहर की ओर चल दिया। वहाँ एक पालतू कुत्ते से उसकी मुलाकात हुई । भेड़िए ने अपना दुःख उसे बताया, तो घरेलू कुत्ते ने कहा, “तुम चलो मेरे साथ । मेरे साथ ही रहो। हम दोनों रात में जागकर चोरों को भगाया करेंगे। इस पर मालिक हमें जी भरकर खाने को देगा ।”

जब भेड़िया पालतू कुत्ते के साथ-साथ जा रहा था, तो उसका ध्यान उसकी गरदन पर गया। वहाँ एक निशान – सा था । भेड़िए ने पूछा, “ भई, यह निशान किस चीज का है ?”

पालूत कुत्ता बोला, “अरे, यह तो मेरी जंजीर का निशान है । मालिक मुझे दिन- भर जंजीर में बाँधकर रखता है न और रात में छोड़ देता है ।

aesop ki kahani

क्या मतलब ? तुम दिन-भर जंजीर में बँधे रहते हो? यानी अपनी इच्छा से कहीं भी आ-जा नहीं सकते । ”

इस पर पालतू कुत्ते ने कहा, “हाँ, मगर इसमें मुसीबत क्या है ? मालिक मुझे जंजीर में बाँधकर रखता है, लेकिन बदले में खूब अच्छा खाने को देता है। रात में वह मुझे खुला छोड़ देता है। तो फिर भला मुझे क्या परेशानी है ?”

यह सुनकर भेड़िया एक क्षण के लिए तो सन्न रह गया। फिर उसने पलटकर जंगल की राह ली और जाते-जाते मुड़कर पालतू कुत्ते से कहा, “भाई, अपनी जंजीर और बढ़िया खाना-पीना तुम्हें मुबारक हो, मैं तो अपनी आजादी को गँवाकर एक दिन भी जिंदा नहीं रह सकता। लिहाजा मैं तो वापस जंगल में जा रहा हूँ। ”

सीख : दुनिया में आजादी से बढ़कर कुछ नहीं है।

Top 10 Panchantantra Stories in Hindi-पंचतंत्र की कहानियां

पंचतंत्र की कहानियां:नीति, ज्ञान और मनोरंजन का अनमोल खजाना हैं पंचतंत्र एक प्राचीन भारतीय साहित्यिक कृति है जो जानवरों की…