Hindi kids story

Hindi kids story: एक बार की बात, घोड़े और बारहसिंघे में बड़े जोर की लड़ाई ठन गई। कई दिनों तक लड़ाई चलती रही, पर उनमें से कोई भी जीत नहीं पाया। तब एक दिन घोड़े ने सोचा, आदमी बड़ा चतुर प्राणी है । अगर मैं उसकी मदद ले लूँ तो बड़ी आसानी से इस बारहसिंघे को पछाड़ दूँगा ।”

यह सोचकर घोड़ा आदमी के पास गया और मदद माँगी। आदमी ने कहा, “ठीक है, मैं तुम्हारी मदद करूँगा, पर मेरी भी एक छोटी सी शर्त है । मुझे तुम्हारे मुँह में लगाम और पीठ पर काठी बाँधनी होगी । ”

Aesop ki kahani

घोड़ा मान गया। तब आदमी ने घोड़े के मुँह में लगाम कसी और पीठ पर काठी । फिर उस पर सवार होकर चल पड़ा बारहसिंघे से लड़ने । उसने झट से बारहसिंघे को पछाड़ दिया ।

अब तो घोड़े की खुशी का ठिकाना न था । उसने आदमी से कहा, “धन्यवाद, अब कृपया यह लगाम और काठी हटा लीजिए, ताकि मैं आराम से जंगल में जा सकूँ ।” इस पर आदमी हँसा। बोला, “नहीं भई घोड़े, अब तो मुझे अच्छी तरह पता चल गया कि तुम मेरे बहुत काम के हो । अब आगे से तुम हमेशा आदमी के गुलाम बनकर रहोगे।”

सीख : दो की लड़ाई में अक्सर तीसरे को फायदा होता है |

Top 10 Panchantantra Stories in Hindi-पंचतंत्र की कहानियां

पंचतंत्र की कहानियां:नीति, ज्ञान और मनोरंजन का अनमोल खजाना हैं पंचतंत्र एक प्राचीन भारतीय साहित्यिक कृति है जो जानवरों की…