ससुराल वालों से कभी ना कहें ये बातें, रिश्ता हो सकता है खराब: Relationship Tips with In-Laws
Relationship Tips with In-Laws

भूलकर भी ना कहें अपने ससुराल वालों से ये बातें

कई बार अनजाने में आप कुछ ऐसी बातें भी कह देती है, जिसकी वजह से ससुराल वालों के साथ रिश्ते में खटास आ जाती हैI इसलिए ससुराल वालों से कभी भी ये बातें नहीं कहनी चाहिएI

Relationship Tips with In-Laws:शादी के बाद जब एक लड़की ससुराल जाती है, तो वहां उसे कई नए रिश्ते मिलते हैं, जिनके साथ वह रहती है, उनसे अपनी बातें शेयर करती हैI आपके लिए जिस तरह से ससुराल के लोग अनजान होते हैं, ठीक उसी तरह से ससुराल वालों को भी आपके व्यवहार के बारे में ज्यादा कुछ नहीं पता होता हैI कई बार अनजाने में आप कुछ ऐसी बातें भी कह देती है, जिसकी वजह से ससुराल वालों के साथ रिश्ते में खटास आ जाती हैI इसलिए ये बहुत जरूरी है कि शुरूआती समय में ससुराल वालों से कभी भी ये बातें नहीं कहनी चाहिएI

फाइनें‍शि‍यल स्थिति के बारे में बुराई ना करें

Relationship Tips with In-Laws
Don’t do evil on financial situation

शादी के बाद कभी भी अपने ससुराल वालों के फाइनें‍शि‍यल स्थिति के बारे में किसी से भी कोई बुराई ना करें और ना ही उन्हें ये एहसास कराएँ कि वे फाइनें‍शि‍यल रूप से कमजोर हैंI आपका ऐसा करना उन्हें बिलकुल भी अच्छा नहीं लगेगा और वे शुरुआत से ही आपको गलत समझने लगेंगे, जिसकी वजह से आपको अपने रिश्ते को मजबूत बनाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगाI इसलिए कोशिश करें कि वे जैसे भी हैं उन्हें उसी तरह से अपनाने की शुरुआत करें, ताकि आपको सबके साथ एडजस्ट करने में आसानी हो और आप अपने नए रिश्ते की शुरुआत खुशहाली से कर सकेंI

घर के तौर तरीके में कमी ना निकालें

Relationship Tips with In-Laws-Do not find fault in the manners of the house

हर परिवार के अपने तौर-तरीके और रीति-रिवाज होते हैं इसलिए कभी भूलकर भी ससुराल के तौर तरीके में कमी नहीं निकालें कि यहाँ ये नहीं है, वो नहीं है, बल्कि खुशी-खुशी उनके तौर तरीके अपनाएं और अगर आपको उसे अपनाने और करने में किसी तरह की कोई दिक्कत आ रही है तो अपने ससुराल वालों की मदद भी जरूर लेंI

ससुराल वालों की तुलना किसी और से ना करें

Relationship Tips with In-Laws-Don’t compare your in-laws with anyone else.

कभी भूलकर भी अपने ससुरालों की तुलना किसी और से ना करेंI कुछ लोग ऐसी गलती कर देते हैं कि वे हर किसी से अपने ससुराल वालों की तुलना करते रहते हैंI ऐसा करके आप खुद से अपने ससुराल वालों के साथ अपना रिश्ता खराब करती हैंI आपके ऐसा करने पर जब उनको ये बात पता चलती है तो वे आपसे दूरी बनाने लगेंगे और आपके साथ समय बिताना पसंद नहीं करेंगे, इसलिए अनजाने में भी इस तरह की गलती करने से बचेंI

पैसों का धमंड ना दिखाएँ

don't brag about money
don’t brag about money

अगर आपके मायके वाले बहुत पैसे वाले हैं या फिर अगर आप जॉब करती हैं और आपकी अच्छी सैलरी है तो आप अपनी सैलरी का धमंड अपने ससुराल वालों को कभी ना दिखाएँ और ना ही बात-बात पर उन्हें ये बताते रहे कि आपकी सैलरी कितनी ज्यादा हैI आपका ऐसा करना उन्हें बिलकुल भी पसंद नहीं आएगा, बल्कि आपके ऐसा करने पर उन्हें लगेगा कि आप धमंडी स्वभाव की हैं और आप अपने पैसों का धमंड दिखा कर ससुराल वालों को नीचा दिखाने की कोशिश करती हैं, इसलिए गलती से भी कभी पैसों का धमंड ना दिखाएँI

ए अंकिता को मीडिया इंडस्ट्री में 9 वर्षों का अनुभव है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और खास तौर पर लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट बीट में रुचि रखती हैं। लेखन के अलावा वेब सीरीज़ देखना, घूमना, संगीत सुनना और फोटोग्राफी...