भूलकर भी ना कहें अपने ससुराल वालों से ये बातें
कई बार अनजाने में आप कुछ ऐसी बातें भी कह देती है, जिसकी वजह से ससुराल वालों के साथ रिश्ते में खटास आ जाती हैI इसलिए ससुराल वालों से कभी भी ये बातें नहीं कहनी चाहिएI
Relationship Tips with In-Laws:शादी के बाद जब एक लड़की ससुराल जाती है, तो वहां उसे कई नए रिश्ते मिलते हैं, जिनके साथ वह रहती है, उनसे अपनी बातें शेयर करती हैI आपके लिए जिस तरह से ससुराल के लोग अनजान होते हैं, ठीक उसी तरह से ससुराल वालों को भी आपके व्यवहार के बारे में ज्यादा कुछ नहीं पता होता हैI कई बार अनजाने में आप कुछ ऐसी बातें भी कह देती है, जिसकी वजह से ससुराल वालों के साथ रिश्ते में खटास आ जाती हैI इसलिए ये बहुत जरूरी है कि शुरूआती समय में ससुराल वालों से कभी भी ये बातें नहीं कहनी चाहिएI
फाइनेंशियल स्थिति के बारे में बुराई ना करें

शादी के बाद कभी भी अपने ससुराल वालों के फाइनेंशियल स्थिति के बारे में किसी से भी कोई बुराई ना करें और ना ही उन्हें ये एहसास कराएँ कि वे फाइनेंशियल रूप से कमजोर हैंI आपका ऐसा करना उन्हें बिलकुल भी अच्छा नहीं लगेगा और वे शुरुआत से ही आपको गलत समझने लगेंगे, जिसकी वजह से आपको अपने रिश्ते को मजबूत बनाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगाI इसलिए कोशिश करें कि वे जैसे भी हैं उन्हें उसी तरह से अपनाने की शुरुआत करें, ताकि आपको सबके साथ एडजस्ट करने में आसानी हो और आप अपने नए रिश्ते की शुरुआत खुशहाली से कर सकेंI
घर के तौर तरीके में कमी ना निकालें

हर परिवार के अपने तौर-तरीके और रीति-रिवाज होते हैं इसलिए कभी भूलकर भी ससुराल के तौर तरीके में कमी नहीं निकालें कि यहाँ ये नहीं है, वो नहीं है, बल्कि खुशी-खुशी उनके तौर तरीके अपनाएं और अगर आपको उसे अपनाने और करने में किसी तरह की कोई दिक्कत आ रही है तो अपने ससुराल वालों की मदद भी जरूर लेंI
ससुराल वालों की तुलना किसी और से ना करें

कभी भूलकर भी अपने ससुरालों की तुलना किसी और से ना करेंI कुछ लोग ऐसी गलती कर देते हैं कि वे हर किसी से अपने ससुराल वालों की तुलना करते रहते हैंI ऐसा करके आप खुद से अपने ससुराल वालों के साथ अपना रिश्ता खराब करती हैंI आपके ऐसा करने पर जब उनको ये बात पता चलती है तो वे आपसे दूरी बनाने लगेंगे और आपके साथ समय बिताना पसंद नहीं करेंगे, इसलिए अनजाने में भी इस तरह की गलती करने से बचेंI
पैसों का धमंड ना दिखाएँ

अगर आपके मायके वाले बहुत पैसे वाले हैं या फिर अगर आप जॉब करती हैं और आपकी अच्छी सैलरी है तो आप अपनी सैलरी का धमंड अपने ससुराल वालों को कभी ना दिखाएँ और ना ही बात-बात पर उन्हें ये बताते रहे कि आपकी सैलरी कितनी ज्यादा हैI आपका ऐसा करना उन्हें बिलकुल भी पसंद नहीं आएगा, बल्कि आपके ऐसा करने पर उन्हें लगेगा कि आप धमंडी स्वभाव की हैं और आप अपने पैसों का धमंड दिखा कर ससुराल वालों को नीचा दिखाने की कोशिश करती हैं, इसलिए गलती से भी कभी पैसों का धमंड ना दिखाएँI
