paneer raasta bhule, dada dadi ki kahani
paneer raasta bhule, dada dadi ki kahani

Dada dadi ki kahani : तुम्हें मैंने एक भुलक्कड़ और बुद्ध महिला नीमा की कहानी सुनाई थी। शायद तुम्हें याद होगा कि कहानी का नाम था-‘राघव को गुस्सा क्यों आता है?’

उसी नीमा के बुद्धूपन का एक और किस्सा सुनो।

एक दिन नीमा के पति राघव ने नीमा को बहुत सारे छोटे-छोटे पैकेट्स दिए। इन सबमें उसने पनीर रखा हुआ था। उसने ये पनीर घर में बनाया था और एक टोकरी में रखकर नीमा को दिया था। उसने नीमा से कहा, ‘तुम ये पनीर लेकर बाज़ार पहुँचो। मैं रास्ते में कुछ सामान लेते हुए बाज़ार पहुँचता हूँ। वहाँ हम ये पनीर बेच देंगे।’

नीमा ने कहा, ‘ठीक है?’

नीमा टोकरी उठाकर चल दी। जब वह एक ऊँचे टीले के ऊपर से होकर जा रही थी, तब पनीर का एक पैकेट, जो सबसे ऊपर रखा हुआ था, उछलकर टीले से नीचे लुढ़क गया। नीमा को उसके पीछे जाने में आलस आया। उसने मन में सोचा, ‘ये पनीर को भी अभी घूमने जाना था क्या। मैं तो नहीं जाऊँगी नीचे। मेरे ख्याल से मैं किसी और को भेज देती हूँ उस पैकेट को बुलाने के लिए।’

ऐसा सोचकर उसने टोकरी से एक और पैकेट निकाला, वह पैकेट से बोली-‘जाओ, उस पैकेट को साथ लेकर वापिस आओ।’ और उसने यह पैकेट नीचे लुढ़का दिया। फिर वह बड़ी देर तक इंतज़ार करती रही। लेकिन दोनों ही पनीर नहीं आए। तब उसे लगा कि यह नीचे वाला पनीर बहुत चालाक है। लगता है वह ऐसे नहीं मानेगा। मैं एक बड़े और भारी टुकड़े को भेजती हूँ। तभी वह दोनों को लेकर वापिस आएगा।

और उसने टोकरी में से सबसे बड़ा टुकड़ा निकाला और लुढ़का दिया। इस तरह उसने धीरे-धीरे करके सारे टुकड़े एक-दूसरे के पीछे भेज दिए। उसके बाद उसने एक घंटे तक इंतजार किया। फिर उसे लगा कि कहीं टुकड़े सीधे बाज़ार न पहुँच गए हों। इसीलिए वह ख़ाली टोकरी लेकर तेज़ी से बाज़ार की ओर भागी।

जब राघव ने उसे ख़ाली टोकरी लाते हुए देखा तो वह बहुत गुस्सा हुआ।

‘सारा पनीर कहाँ है?’ वह चिल्लाया।

तब नीमा ने उसे पूरा किस्सा सुनाया।

राघव अपना सिर पकड़कर बैठ गया और बोला, ‘हे भगवान, थोड़ी अक्ल मेरी पत्नी को भी दे दो।’

नीमा अब भी अपने पनीर के टुकड़ों के आने का इंतज़ार कर रही है। उसे विश्वास है कि वे ज़रूर आएँगे। सिर्फ रास्ता भूल गए हैं बेचारे।

Top 10 Panchantantra Stories in Hindi-पंचतंत्र की कहानियां

पंचतंत्र की कहानियां:नीति, ज्ञान और मनोरंजन का अनमोल खजाना हैं पंचतंत्र एक प्राचीन भारतीय साहित्यिक कृति है जो जानवरों की…