Hindi kids story

Hindi kids story: एक थी कौवी। एक बार उसे कहीं से मिल गया रोटी का एक टुकड़ा । उसे लेकर वह एक दीवार पर आकर बैठ गई । वह उसे खाना चाहती थी, इतने में ही एक लोमड़ी कहीं से घूमती हुई वहाँ आई । उसने सोचा, ‘किसी तरह यह रोटी मिल जाए तो मजा आ जाए ।’

पर वह रोटी मिले कैसे ? लोमड़ी ने कुछ देर सोचा । फिर वह उस कौवी के पास जाकर बोली, “ अहा कौवी, तुम तो अत्यंत सुंदर हो। तुम्हारे जैसा सुंदर रूप जंगल के पक्षियों में से किसी के पास नहीं है । जब ईश्वर ने तुम्हें इतना सुंदर रूप दिया है, तो भला तुम्हारा गाना कितना सुंदर होगा ? जरा अपने मीठे गले से एक गाना सुना दो, तो मेरा मन खुश हो जाए ।”

Hindi kids story

अब तो कौवी से रहा नहीं गया। उसने सोचा, ‘लोग अक्सर कहते हैं कि मैं बड़ा बेसुरा गाती हूँ, पर मैं आज इस लोमड़ी को दिखा दूँगी कि मेरे सुंदर रूप की तरह ही मेरा गाना भी कितना सुरीला है।’ ऐसा सोचकर कौवी ने ज्यों ही गाने के लिए मुँह खोला, उसकी चोंच में दबी रोटी नीचे गिर गई।

वह जमीन पर गिरती, इससे पहले ही हवा में छलाँग लगाकर लोमड़ी ने उसे लपक लिया और उसी समय नौ-दो ग्यारह हो गई ।

सीख : मूर्ख आदमी झूठी तारीफ से खुश होकर अक्सर धोखा खा जाता है ।

Top 10 Panchantantra Stories in Hindi-पंचतंत्र की कहानियां

पंचतंत्र की कहानियां:नीति, ज्ञान और मनोरंजन का अनमोल खजाना हैं पंचतंत्र एक प्राचीन भारतीय साहित्यिक कृति है जो जानवरों की…