Massage
Massage

Massage: मां के हाथों का बना खाना हो या फिर मां के हाथों से की गई मालिश, हमें सुकून देती है। मां के हाथों में कुछ ऐसा होता है कि कोई कितना भी बढ़िया खाना बना दें या फिर मालिश करें लेकिन वो सुकून नहीं मिल पाता। यहां तक कि डॉक्टर भी मां को ही बच्चे की मालिश के लिए बेहतर बताते हैं। बच्चे के लिए मां के हाथ का स्पर्श ही बहुत बड़ी चीज होती है। आपने देखा होगा कि मां की गोद में बच्चा अपने आपको सुरक्षित महसूस करता है। बच्चा छोटा हो या बड़ा मां के लिए तो वह बच्चा ही होता है। मां के स्पर्श से बच्चे का सारा डर निकल जाता है। यहां हम आपको बता रहे है कि बच्चे के लिए मां के द्वारा मालिश किया जाना क्यों जरूरी है।

कम होता है तनाव

जैसा कि हम पहले भी कह चुके हैं कि बच्चा बड़ा हो या छोटा मां का स्पर्श उसके लिए सबसे खास होता है। आजकल की भागती दौड़ती जिंदगी में बच्चे बड़े होकर काफी व्यस्त हो जाते है। कभी पढ़ाई की टेंशन तो कभी नौकरी की टेंशन ऐसे में वे तनावग्रस्त रहने लगते है। ऐसी तनावग्रस्त जिंदगी में मां के हाथों की मसाज रिलैक्स महसूस करवाती है। क्योंकि सिर की मालिश से ब्लड सर्कुलेशन सही से घूमता है और तनाव हम कम महसूस करते है।

मजबूत होता है मां-बच्चे के बीच का रिश्ता

मालिश एक ऐसी चीज है जिससें मां और बच्चे के बीच रिश्ता भी मजबूत होता है। जब बच्चे बड़े हो जाते है या उनकी शादी हो जाती है। तो उनके पास समय नहीं होता मां के पास बैठने का। लेकिन मालिश के बहाने मां के हाथों को स्पर्श मन को सुकून देता है। बच्चा मां को अपने दिन की सारी बातें कर मन को हल्का कर पाता है। वह अपने आपको फ्रेश महसूस करता है। साथ ही मां और उसका रिश्ता और भी ज्यादा गहरा हो जाता है। साथ ही बच्चा मां का सही मूल्य भी समझ पाता है।

बच्चे को दर्द से मिलता है छुटकारा

जब बच्चा छोटा होता है और उसे कहीं दर्द होता है। और वह बता नहीं पाता है। तो उसके पूरे शरीर पर तेल लगा कर मालिश करने से उसको दर्द से राहत मिलती है। साथ ही जब आप किसी और से उसकी मालिश करवाती है। तो वह ज्यादा रोता है। उसको अच्छा महसूस नहीं होता है। वहीं जब वह अपनी मां से मालिश करवाता है तो उसे आराम के साथ बहुत अच्छा महसूस हो रहा होता है।

प्रेगनेंसी के समय

अक्सर महिलाओं को प्रेगनेंसी में अपनी मम्मी की बेहद याद आती है। क्योंकि यही एक समय होता है जिसमें वह तनाव और बहुत सी दिक्कतों से गुजर रही होती है। ऐसे में वे अपनी मां के पास जाएं और उनसे अपने सिर हल्के हाथों से मालिश करवाएं। फिर देखना ये उनके हाथों की चंपी क्या जादू करेगी। आपको बेहद ताजगी महसूस होगी जैसा कि आप करीना कपूर और उनकी मां के बीच महसूस कर रही है कैसे वह मां के हाथों की मालिश का लुत्फ उठा रही है।