घर के मसालों से करें तेज़ी से वेट लॉस: Weight Loss by Indian Spices
Weight Loss by Indian Spices

वजन घटने के लिए किचन है जरुरी

अलग अलग तरह का फैंसी खाना जिसे डाइट फ़ूड कहा जाता है उसका इस्तेमाल भी आजकल बहुत ज्यादा बढ़ गया है।

Weight Loss by Indian Spices: बढ़ता वजन अगर आपके लिए भी मुसीबत बन गया है तो समय रहते सतर्क हो जाइए। वजन बढ़ना शायद आसान है लेकिन इसे घटाने के लिए ना जाने कितनी ही मेहनत करनी पड़ती है। कोई जिम जा कर घंटों पसीने बहता है तो कोई खाना पीना चोर कर डाइटिंग शुरू कर देता है। अलग अलग तरह का फैंसी खाना जिसे डाइट फ़ूड कहा जाता है उसका इस्तेमाल भी आजकल बहुत ज्यादा बढ़ गया है। बेशक ये असरदार है लेकिन ये आपकी जेब पर काफी भारी पड़ सकता है। आज हम आपके लिए एक सीक्रेट टिप ले कर आये हैं जिसमे

हम आपको बताएंगे की किसी बिना किसी डाइट फ़ूड के अपने घर के किचन में रखे मसालों से ही आप तेजी से वजन कम कैसे कर सकते हैं।

Weight Loss by Indian Spices
Cardamom for weight loss

इलायची पेट के आस पास जमी चर्भी को तेज़ी से पिघलाने का काम करती है। साथ ही ये आपके मेटाबोलिज्म को काफी सुधार देती है। इलायची को कई तरह से वजन कम करने के लिए इस्तेमाल में लाया जाता है। जिसमे सबसे आसान तरीका है दिन और रात के खाने के बाद हलके गुनगुने पानी में इलायची पीस कर पीना।

fennel
Healthy and tasty fennel drink

सौंफ के पानी से पाचन अच्छा हो जाता है। लिवर को डिटॉक्सीफाई कर के ये उसमे फैट जमा ही नहीं होने देता है। सौंफ में भारी मात्रा में फाइबर मौजूद होता है जो वजन कम करने के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। रात भर एक चम्मच सौंफ पानी में भिगो कर रखें और सुबह उठ कर छान कर ये पानी पी लें, चाहें तो सौंफ को चबा लें।

ginger
Fresh ginger for weight loss

वेट लॉस के लिए हमें माइक्रो नुट्रिएंट्स की काफी ज्यादा जरुरत होती है और वो ताज़े अदरक में ही पाया जाता है, सूखा हुआ अदरक या पुराना रखा हुआ अदरक कभी भी आपका वजन कम नहीं करेगा। वजन कम करने के लिए ताज़े अदरक का पानी पिएं। 2 गिलास पानी लें और उसमे अदरक डाल कर उबाल लगाएं, ये पानी जब तक एक गिलास न रह जाएं तब तक इसे अच्छी तरह उबलने दें। बाद में इसे छान कर थोड़ा गुनगुना पिए।

Raw Turmeric
Make a drink

हल्दी की दो गांठें ले कर अच्छी तरह साफ़ करें और इसे 3 कप पानी में उबालें। आधा पानी रह जाने पर गैस की फ्लेम बंद कर दें।अब इस पानी को महीन छलनी से छान कर अपने स्वांग के अनुसार नमक, काली मिर्च पाउडर या शहद डाल कर गुनगुना ही पिएं। वेट लॉस के लिए हल्दी पाउडर इस्तेमाल करने का कोई फायदा नहीं इसके लिए हल्दी की गाँठ की कारगर होती है। खाली पेट इसका सेवन करने से जल्द ही आपको काफी अच्छा रिजल्ट मिलता है।

देखा आपने घर के कितने साधारण मसालों से आप जल्दी से जल्दी जिद्दी से जिद्दी चर्बी से छुटकारा पा सकते हैं। बस इतना ध्यान रखें, इन सबका सेवन करने से पहले अपने डॉक्टर से संपर्क जरूर करें। अगर आपको किसी तरह की एलर्जी है तो इना सेवन सोच समझ कर अपने डॉक्टर से संपर्क करने के बाद ही करें।

उत्तराखंड से ताल्लुक रखने वाली तरूणा ने 2020 में यूट्यूब चैनल के ज़रिए अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद इंडिया टीवी के लिए आर्टिकल्स लिखे और नीलेश मिश्रा की वेबसाइट पर कहानियाँ प्रकाशित हुईं। वर्तमान में देश की अग्रणी महिला पत्रिका...