Bigg Boss Season 17: बिग बॉस सीजन 17 दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करता हुआ दिखाई दे रहा है और घर में लगातार कंटेस्टेंट के बीच लड़ाई देखी जा रही है। हालात ये हो गए हैं कि घर के दो पावर कपल अंकिता-विक्की और ऐश्वर्या-नील की आपस में बिल्कुल भी नहीं बन रही है। अंकिता और नील ने तो एक दूसरे को दुश्मन मान लिया है। यह लगातार एक दूसरे को नॉमिनेट कर बदला भी ले रहे हैं लेकिन अब बात यहां तक पहुंच गई है कि नील पूरे सीजन के लिए नॉमिनेट हो चुके हैं।
Also read : सीरियल ‘कैसे मुझे तुम मिल गई’ में नजर आएंगे अरिजीत तनेजा और सृति झा: Kaise Mujhe Tum Mil Gayi
नील हुए नॉमिनेट
दरअसल, आज रात होने वाले एपिसोड में बिग बॉस एक टास्क करवाने वाले हैं। यहां पर घर वाले एक दूसरे को बेघर होने के लिए नॉमिनेट करेंगे। यहां अंकिता और विक्की नील को और नील अंकिता को नॉमिनेट करेंगे और दोनों के बीच जमकर बहस बाजी होने लगेगी।
अंकिता नील की लड़ाई
अंकिता लोखंडे और नील भट्ट नॉमिनेशन टास्क में एक दूसरे की जमकर धज्जियां उड़ाने वाले हैं। नील यहां पर अंकिता की नकल उतारेंगे। जिससे एक्ट्रेस को बहुत गुस्सा आ जाएगा और इसी बीच विक्की और नील की आपस में बहस बाजी भी होगी। लेकिन विक्की का पलड़ा तब भारी हो जाएगा जब उन्हें एक स्पेशल पावर मिलेगी और इसका उपयोग वह नील पर करने वाले हैं।
विक्की लेंगे बदला
विक्की जैन को इन दोनों दिमाग के कमरे में देखा जा रहा है। इस घर के लोगों को बिग बॉस ने पावर दे रखी है कि वह घर में से किसी को सीजन भर के लिए नॉमिनेट कर सकते हैं। अब यहां पर विक्की नील का नाम लेते हैं और गुस्सा होते हुए कहते हैं कि अब वह इन्हें दिखाएंगे कि बदला किसे कहा जाता है। अपने एक्शन से वह साबित कर चुके हैं कि बदला किस तरह लिया जाता है।
बता दें कि नील भट्ट और ऐश्वर्या गुम है किसी के प्यार में नजर आए पॉपुलर चेहरे हैं और दोनों असल जिंदगी में पति-पत्नी हैं। वहीं अंकिता लोखंडे टेलीविजन का चर्चित चेहरा है और विक्की एक बिजनेस टाइकून है। पहले ही दिन से सीजन के यह दोनों कपल चर्चित रहे हैं और उनके बीच लड़ाई झगड़ा देखने को मिल रहा है। दिन पर दिन यह तकरार बढ़ती चली जा रही है।
