Kaise Mujhe Tum Mil Gaye: हर लड़की के लिए उसके पापा उसके हीरो होते हैं। जीटीवी पर 27 नवंबर से प्रसारित हो रहे नए सीरियल ‘कैसे मुझे तुम मिल गए’ में अमृता अपने पापा की प्यारी बेटी के तौर पर नजर आ रही है। यह सीरियल एक आम मिडिल क्लास लड़की अमृता और एक अमीर लड़के विराज की कहानी है। अमृता का किरदार श्रृति झा निभा रही हैं तो विराज के किरदार में अरिजीत तनेजा देखने मिल रहे हैं। अमृता आज के जमाने की एक आत्मनिर्भर लड़की है। उसकी मां को उसकी शादी की बहुत फिक्र है क्योंकि बेटी अब 29 की होने जा रही है। वहीं अमृता एक ऐसे लड़के की तलाश में है जो उसे मन से चाहे।
Also read : बिग बॉस हॉउस से एक ही दिन में बाहर आए ओरी, अंकिता-नील की हुई जबरदस्त लड़ाई: BB 17 Update
अब आगे क्या होगा
सीरियल के पहले एपिसोड में हमने देखा कि अमृता और उसका भाई अपने आई बाबा की एनिवर्सिरी के लिए बहुत एक्साइटेड हैं। इन सभी हंगामों के बीच उसकी मां उसके लिए लड़का देखने का भी प्लान कर लेती हैं। खैर उसने ऑफिस से छुट्टी ली होती है और उसे एक इम्पोर्टेंट साइन लेने के लिए इम्पोर्टेंट क्लाइंट विराज के पास जाना पड़ता है। उसे लगता है कि वो सिर्फ एक दो घंटे के अंदर आ जाएगी लेकिन यहां फंस जाती है।
अब क्या करेगी अमृता?
असल में विराट एक बिजनेस टायकून है। उसकी बहन की रोका सेरमनी क्रूज पर होनी है। वो भागकर क्रूज पर जा रहा होता है। अमृता भी उसके पीछे-पीछे साइन करवाने के लिए भाग रही है लेकिन वो उसके साथ क्रूज पर इत्तेफकान चली जाती है। जहां वो इन लोगों के प्रोग्राम की बात अपने परिवार को फोन पर बता रही होती है कि कैसे अमीर लोग गिफ्ट के नाम पर दहेज लेते हैं। उसकी बातें विराज का परिवार सुन लेता है और उसकी मां उसे बहुत अपमानित करती है कि तुम होती कौन हो हमारे बारे में यह सभी कुछ कहने वाली? अब सीरियल में आगे देखते हैं कि वो इस सिचुएशन को किस तरह से डील कर पाती है। वहीं उसके घर पर उसके आई और बाबा की एनिवर्सरी का प्रोग्राम भी है। यह दिन भी उसके लिए बहुत खास है। ऐसे में क्या वो अपने घर पर सेलिब्रेशन के लिए पहुंच पाएगी।

