ऐश्वर्या शर्मा ने की पति नील भट्ट की बेज्जती, अंकिता को ईशा ने दिया धोखा: Bigg Boss 17 Fight
Bigg Boss 17 Fight

Bigg Boss 17 Fight: कलर्स टीवी का चर्चित शो बिग बॉस 17 दर्शकों का जबरदस्त मनोरंजन करता हुआ दिखाई दे रहा है। इस शो के नॉमिनेशन टास्क में एक बार फिर मेकर्स जबरदस्त ट्विस्ट लेकर आए हैं। इस टास्क के दौरान एक ही कमरे में रहने वाले कंटेस्टेंट को अपने में से किसी दो कंटेस्टेंट को नॉमिनेट करने का टास्क दिया गया। इसके बाद नील और ऐश्वर्या ने अंकिता लोखंडे और विक्की जैन को नॉमिनेट किया तो विक्की और अंकित ने भी नील और ऐश्वर्या को नॉमिनेट कर दिया। इसके बाद अंकिता को सबसे बड़ा झटका तब लगा जब उन्हें दीदी कहने वाली ईशा ने उन्हें नॉमिनेट कर दिया।

टूटा अंकिता का दिल

अंकिता लोखंडे को नील भट्ट और ऐश्वर्या से तो पूरी उम्मीद थी कि वह उन्हें और विक्की को ही नॉमिनेट करेंगे। लेकिन जब ईशा ने उन्हें नॉमिनेट किया तो उनका दिल टूट गया। इसके बाद जब बिग बॉस ने उनसे पूछा कि वह इस पर क्या कहना चाहती हैं तो एक्ट्रेस ने कहा कि मैं हमेशा से ईशा को सबसे आगे रखा था और कई बार बोला था कि वह मेरी प्रायोरिटी रहेगी लेकिन आज उसने मुझे धोखा दिया है मुझे नील और ईशा दोनों से ही इस बात की उम्मीद नहीं थी।

Also read : इस वीक मास्टरशेफ इंडिया में प्रतियोगियों को मिलेगा तीन कुक्स का चैलेंज: Masterchef India Episode

ऐश्वर्या ने उड़ाई पति की धज्जियां

इधर घर में पावर कपल के रूप में एंट्री लेने वाले ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट के बीच जमकर लड़ाई झगड़ा देखा जाने वाला है। घर में खाने को लेकर काफी गहमा गहमी चल रही है इस दौरान जब दम वाले मकान के लोगों को यह पता चलेगा कि उनकी चाय पत्ती दिमाग वाले घर के पास है और जिगना वोरा चाय पत्ती लौटा रही होंगी। तब ऐश्वर्या और नील आपस में भिड़ जाएंगे। दरअसल ऐश्वर्या सामान रखने के लिए नील को एक बैग दे रही थी जो वह देख नहीं पाते हैं। जिस वजह से एक्ट्रेस को गुस्सा आ जाता है वह अपने पति को खरी खोटी सुनाना शुरू कर देती हैं। इस दौरान नील को कई बार यह बोलते हुए देखा गया कि ऐश्वर्या शांत हो जाए चिल्लाए नहीं लेकिन एक्ट्रेस ने बिल्कुल भी नहीं सुनी। इतना ही नहीं गुस्से में उन्होंने नील को यह भी बोल दिया कि यहां सुनने के लिए नहीं आई हूं और तेरी भी नहीं सुनूंगी। इसके बाद दोनों के बीच काफी बहस भी हुई।

मैं रिचा मिश्रा तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट...