'गुम है किसी के प्यार में' के इस कपल को लोगों ने शादी के बाद किया था ट्रोल: Neil and Aishwarya
Neil and Aishwarya Trolling

Celebrity Relationship: गुम है किसी के प्यार में विलेन पाखी का किरदार निभाने वाली ऐश्वर्या शर्मा और विराट का किरदार निभाने वालें नील भट्ट एक दूसरे से बेइंतहा प्यार करते हैं। सीरियल में भले ही उनके किरदार को अपोजिट दिखाया गया हो। शो में भले ही पाखी, विराट की ना हो सकी पर रियल लाइफ में तो पाखी को अपना विराट मिल ही गया। आपको बता दें, रियल लाइफ में दोनो पति पत्नी हैं। उनकी यह लवस्टोरी टीवी सीरियल घूम है किसी के प्यार से ही शुरू हुई थी।

आपको जानकर हैरानी होगी की नील और ऐश्वर्या टीवी शो “गुम है किसी के प्यार में” के शुरू होने से पहले एक दूसरे को जानते तक नहीं थे। इनकी पहली मुलाकात शो के सेट पर हुई। जहां दोनों पहले दोस्त बने फिर इनकी दोस्ती प्यार में बदल गई हालांकि शुरुआत में दोनो अपने रिलेशनशिप को लेकर सीरियस नहीं थे। कुछ महीने डेट करने के बाद दोनों की नजदीकियां बढ़ने लगी और उन्हें एहसास हुआ की वो एक दूसरे से बेहद प्यार करते हैं। उन्होंने जल्द ही इस रिश्ते को परमानेंट बुक करने का सोचा और दोनों ने शादी कर ली। दोनों की शादी मध्यप्रदेश के उज्जैन शहर में हुई, आपको बता दें ऐश्वर्या का होमटाउन उज्जैन ही हैं।

शादी के बाद हुए थे ट्रोल

शादी के बाद कई बार लोगो ने ऐश्वर्या को ट्रोल भी किया , किसी का कहना था की आखिर विराट ने इस विलेन से शादी क्यों की। तो वही किसी को इनका रिश्ता पसंद नही आया। ट्रोलर्स के निशाने पर आने के बाद भी ऐश्वर्या को इस बात का कोई फर्क नही पड़ा क्योंकि उनका कहना हैं कि वह विलेन का सिर्फ किरदार निभा रही हैं , उस किरदार से उनकी रियल लाइफ का कोई कनेक्शन नहीं हैं। वही देखा जाए तो कुछ लोगों को इनको केमिस्ट्री खूब पसंद आती हैं। कपल भी अपने चाहने वालों से जुड़े रहने के लिए सोशल मीडिया पर बराबर एक्टिव रहते हैं, और साथ में ढेर सारी कॉमेडी विडियोज अपलोड करते नजर आते हैं। जिसे देखकर उनके फैंस काफी खुश रहते हैं और उन्हें ढेर सारा प्यार देते हैं।

परफेक्ट है ये कपल

आपको बता दें , एक ही शो में काम करने के बावजूद ये कपल कभी अपनी प्रोफेशनल लाइफ और पर्सनल लाइफ को मिक्स नहीं करते हैं और इनकी यही क्वालिटी इन्हे परफेक्ट कपल बनाती हैं। दोनों ही पूरी लगन से अपना काम करते नजर आते हैं और यही नहीं सेट पर भी हमेशा समय पर पहुंचते हैं । यह टीवी इंडस्ट्री का पहला ऐसा कपल हैं जो मजे मस्ती करने के बाद भी अपने काम को निष्ठा और शिद्दत से पूरा करते हैं। उनका मानना है कि हम पति पत्नी से पहले एक अच्छे दोस्त हैं ।

मैं रिचा मिश्रा तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट...