इस वीक मास्टरशेफ इंडिया में प्रतियोगियों को मिलेगा तीन कुक्स का चैलेंज: Masterchef India Episode
Masterchef India Episode

Masterchef India Episode: मास्टरशेफ ऑफ इंडिया अब दिन ब दिन टफ होता जा रहा है। पिछले हफ्ते के प्रेशर टेस्ट में जहां प्रतियोगियों ने जजेज की तीन सिग्नेचर डिशेज को बनाकर खुद को बेहतर साबित किया वहीं इस हफ्ते में तीन सेलिब्रेटी शेफ आकर न कि माहौल के रंग को और भी मजेदार करेंगे बल्कि वे प्रतियोगियों के लिए नई चुनौतियां लेकर आएंगे। मास्टर शेफ ऑफ इंडिया सीजन 8 का पहला एलिमिनेशन हो चुका है। इस बार अवधी खानों को किचन में लाने वाली सीमा अहमद और राजस्थानी अंदाज के साथ आने वाली कौशल्या चौधरी शो से बाहर हो चुकी हैं। दोनों ही शेफ रणवीर बरार के प्रेशर टेस्ट में अपनी डिश में वो कमाल नहीं दिखा पाई थीं।

Also Read : मास्टरशेफ इंडिया में 5 फूड इंफ्ल्यूएंसर भी दिखा रहे हैं कमाल: Influencer in Masterchef India

क्या था प्रेशर टेस्ट

इस प्रेशर टेस्ट में वेज वर्जन में स्टेक एग बनाना था। जब रणवीर ने इस डिश को बनाया था। डिश को देखकर ऐसा लग रहा था जैसा उन्होंने एग और स्टेक(नॉनवेज की एक वैराइटी) बनाई है जबकि यह ग्लूटन और वेज प्रोटीन के साथ बनी डिश थी। इसमें कौशल्या की डिश में खट्‌टापन ज्यादा था और उनकी सॉस पतली भी बहुत थीं वहीं सीमा अहमद वेज अंडे को नहीं बना पाई थीं।

कौन हैं वो तीन जजेज

आने वाले एपिसोड में हम शेफ तेजसवी चंदेला, शेफ प्रतीक साधु, इशजोत सूरी को देखेंगे। इसमें मिस्ट्री बॉक्स चैलेंज, ड्रिंक टू डेजर्ट चैलेंज और टीम चैलेंज होगा। मिस्ट्री बॉक्स जैसा कि नाम से ही पता चल रहा है कि इसमें एक मिस्ट्री बॉक्स रहेगा और भी इंग्रीडिएट्स सामने रहेंगे प्रतियोगी को उससे एक डिश तैयार करनी होगी वहीं ड्रिं टू डेजर्ट में प्रतियोगियों को ड्रिंक को डेजर्ट में बदलना होगा वहीं एक टीम चैलेंज भी होगा जहां प्रतियोगी दो टीम में बंटकर अपना बेस्ट देंगे। अब देखते हैं कि इस बार चैलेंज का सामना प्रतियोगी किस तरह लेते हैं। क्या पिछली बार की तरह इस बार भी एलिमेनेशन एक से ज्यादा प्रतियोगियों को होगा।